बठिंडा. बेटे को नशा करने से रोका तो पिता को लाठियों से पीटकर घायल कर दिया। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवा गया। मामले में कनाल थाना पुलिस के पास हरबंस सिंह वासी मुलतानिया रोड़ बठिंडा ने शिकायत दी कि उसका लड़का हरिंदर सिंह वासी मुलताना ऱोड नशा करने का आदी है। इसके लिए वह अक्सर घर में झगड़ा करता था। गत दिवस उसके पिता हरबंस सिंह ने उसे नशा करने से मना किया तो गुस्से में आकर हरिंदर सिंह ने उस पर हमला कर दिया व गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने फिलहाल आरोप के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
इसी तरह एक अन्य मामले में कुलवंत सिंह वासी धन सिंह खाना ने कोटफत्ता पुलिस के पास शिकायत दी कि उसका जमीन को लेकर कुलदीप सिंह, सुजीत सिंह, जगसीर सिंह, जगदीश सिंह के साथ काफी समय से झगड़ा चल रहा था। इसी रंजिश में उक्त लोगों ने गत दिवस उसे रास्ते में रोककर पहले धमकिया दी व बाद में जान से मारने की नियत से उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। आसपास के लोगों के इकट्ठा होने पर आरोपी फरार हो गए।
विदेश भेजने का झांसा दे चार लोगों ने मारी 10.70 लाख की ठगी, केस दर्ज पर गिरफ्तारी नहीं
बठिंडा. बठिंडा के गुरु तेग बहादुर नगर में विदेश भेजने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 10 लाख 70 हजार रुपए की ठगी मारने वाले चार लोगों के खिलाफ कैंट पुलिस ने मामला दर्ज किया है। घटना दो साल पहले की बताई जा रही है जिसमें जांच पड़ताल के बाद अब पुलिस ने कारर्वाई शुरू की है। पुलिस के पास भुपिंदर सिंह वासी री हरियाणा ने शिकायत दी कि वह कनाडा जाना चाहता था। इसमें उसके एक साथी ने उसे बठिंडा में विदेश भेजने का काम करने वाले लोगों की जानकारी दी। इसके बाद वह अमनदीप सिंह, उसकी पत्नी सर्वजीत कौर, गुरिंदर सिंह, गुरिंदर सिंह की पत्नी वासी भसौड़ जिला संगरुर से मिला। उक्त लोगों ने बठिंडा के गुरु तेग बहादुर नगर के पास दफ्तर बना रखा था। उक्त लोगों ने उसे कनाडा जाने के लिए 10 लाख 70 हजार रुपए का खर्च आने की बात कही व उक्त राशि एडवास में हासिल कर ली। वही उसे बताया गया कि वीजा लगने के बाद जो खर्च आएगा वह बाद में बताया जाएगा। साल 2019 के बाद उक्त लोग कभी लाकडाउन व कोरोना का बहाना बनाकर उसे टालते रहे। जब उन्होंने पैसे वापिस करने की बात कही तो उन्होंने उसे धमकिया देनी शुरू कर दी। इसके बाद मामले की शिकायत एसएसपी बठिंडा के पास की गई. जिसमें जांच के बाद पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
नशा तस्करी करने वाले पांच लोगों को नामजद कर चार की गिरफ्तारी
बठिंडा. जिला पुलिस ने लाहन, अवैध शराब, नशीली गोलियां, भुक्की व अफीम की तस्करी के आरोप में पांच लोगों को नामजद कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार कश्मीर सिंह ने बताया कि गोबिंद सिंह वासी भडीपुरा के यहां छापामारी कर 150 लीटर लाहन व 15 लीटरअवैध शराब बरामद की गई है। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। वही दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार जगजीत सिंह ने बताया कि बूटा सिंह वासी अकलिया जलाल से गांव में 1200 नशीली गोलियां बरामद की गई। वही रामा पुलिस के होलदार रणधीर सिंह ने बताया कि छिंदर सिंह वासी चक्क हीरा सिंह वाला के गांव चक्क हीरा सिंह वाला में नशा तस्करी की सूचना पर छापामारी की गई मौके पर 5 किलो 400 ग्राम भुक्की बरामद की गई लेकिन आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा। वही संगत पुलिस के एसआई मेजर सिंह ने बताया कि राधेश्याम वासी लसूड़िया राजस्थान, शंकर सिंह वासी डूगरखेड़ी मध्यप्रदेश को डूमवाली के पास 700 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है।
दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले सुसराल पक्ष के चार लोगों पर केस दर्ज
बठिंडा. महिला थाना बठिंडा ने दहेज प्रताड़ना व स्त्रीधन हड़पने के मामले में दो केसों में चार लोगों को नामजद किया है। निताशा गुप्ता वासी सरकारी क्वार्टर बठिंडा ने शिकायत दी कि सुमित शर्मा वासी सीढ़िया वाला मुहल्ला शादी के बाद उसे दहेज कम लाने व अभिभावकों से नगदी की मांग को लेकर परेशान कर रहा है। वही उसे पिछले दिनों घर से निकाल दिया। महिला थाना ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसी तरह शालू वासी संज नगर ने शिकायत दी कि विनोद कुमार, उसके पिता विजय कुमार, सास शूगरा वासी गोनियाना मंडी उसे दहेज के लिए परेशान करते हैं व पिछले दिनों उसके माता-पिता की तरफ से दहेज में दिए साजों सामान व गहने भी हड़प कर लिए व उसे घर से निकाल दिया।
No comments:
Post a Comment