-बैठक में पालतू कुत्तों को रजिस्ट्रेशन करवाने व 500 रुपए प्रति कुत्ता फीस वसूलने का प्रस्ताव किया पारित
बठिंडा. फरवरी 2021 में नगर निगम चुनावों के बाद पहले जरनल हाउस बैठक में जमकर हंगामा हुआ। मामला इस कदर बढ़ गया कि अकाली दल व कांग्रेस के ही वरिष्ठ पार्षद ने बैठक का बायकाट कर दिया। यही नहीं बैठक कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच आयोजित हुई व मीडिया कर्मियों को पहली बार निगम की हाउस बैठक से दूर रखा गया व उन्हें बैठक स्थल में जाने ही नहीं दिया गया। बैठक में एक बार फिर से त्रिवेणी कंपनी को शहर की सीवरेज व पानी की व्यवस्था देने, शहर में हड्डा रोडी की व्यवस्था नहीं करने, कचरा प्लाट को चुनावी वायदे के अनुसार नहीं हटाने का मुद्दा हावी रहा। इस दौरान मेयर रमन गोयल को बैठक में नहीं बोलने देने व सभी पार्षदों के इतराज का जबाव सीनियर डिप्टी मेयर अशोक कुमार व डिप्टी मेयर मास्टर हरमंदर सिंह की तरफ से देने पर कड़ा इतराज जताया। इस दौरान बैठक में करीब 16 एजेंडे रखे गए जिसमें सात एजेंडों को छोड़ सभी को पारित कर दिया गया।
नगर निगम बैठक में कांग्रेस के पार्षद जगरुप सिंह गिल ने कोरोना काल में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि भेट करने व कोविड रिलिफ फंड में एक करोड़ की राशि निगम की तरफ से देने की बात कही जिसे मंजूर कर लिया गया वही शहर के पुराने बाजारों की मलकियत को लेकर हाउस टैक्स रजिस्ट्रर को व्यवस्थित करने की बात की गई। जगरुप गिल, अकाली दल के पार्षद हरपाल सिंह ढिल्लों ने क्रिस्चन समाज को कब्रस्तान व कम्युनिटी हाल के लिए जमीन देने के प्रस्ताव का स्वागत किया वही सवाल किया कि शहर में हजारों लावारिस जानवर मर रहे हैं व उन्हें उठवाने व फैंकने के लिए शहर में किसी भी तरह की हडारोड़ी नहीं बनी है जिससे लोगों को 1500 रुपए तक खर्च कर गली मुहल्लों व बाजारों से जानवरों को प्राइवेट लोगों से उठावाना पड़ रहा है।
उन्होंने नगर निगम को इस बाबत हड्डारोडी की व्यवस्था करने व जमीन देने की मांग रखी। वही कांग्रेस के ही पार्षद जगरुप सिंह गिल ने अपनी ही सरकार के चुनाव घोषणा पत्र पर सवाल उठाते कहा कि वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने विधानसभा चुनावों में वायदा किया था कि चुनाव जीतने के तीन माह के अंदर शहर के कचरा प्लाट को बंद करवा दिया जाएगा, त्रिवेणी से काम वापिस लेकर सीवरेज बोर्ड को दिया जाएगा लेकिन इन दोनों ही वायदों को साढ़े चार साल बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं किया गया है। कचरा प्लाट से गर्मियों के दौरान निकलने वाली दुर्गध से लोग परेशान हो रहे हैं व आसपास रहने वाले लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।
उन्होंने शहर में बदहाल सीवरेज व्यवस्था पर सीवरेज बोर्ड व त्रिवेणी को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में एजेंडा नंबर 12 में सीवरेज बोर्ड को मिनटेंनस खर्च देने की बात कही है जबकि सीवरेज बोर्ड कोई काम नहीं कर रहा है व सारा काम त्रिवेणी के हवाले कर रखा है। त्रिवेणी से पहले ही शहर के लोग परेशान है। अकाली दल के हरपाल सिंह ढिल्लों ने कहा कि शहर में टीपर सफाई कर्मी पिछले 15 दिनों से हड़ताल पर है शहर में कूड़े का ढेर लग रहा है लेकिन नगर निगम व सरकार उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने एक करोड़ रुपए की फाइनेंस पावर एफएंडसीसी को देने का भी विरोध जताया लेकिन निगम में उनकी बात पर गौर नहीं किया गया जिसके चलते अकाली दल के पार्षदों ने बैठक का बायकाट कर दिया।
दूसरी तरफ नगर निगम हाउस में नई बस्ती बठिंडा में सड़क चौड़ी करने के लिए सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल माल रोड बठिंडा की 851 वर्ग गज जमीन एक करोड़ 69 लाख 65 हजार रुपए की लीज पर देने, सीनियर सेकेंडरी स्कूल माल रोड की जगह पर मल्टी स्टोरी पार्किंग के लिए 1.40 एकड़ जमीन 33 साल की लीज पर देने के लिए प्रस्ताव रखा गया। वही निगम की आर्थिक बदहाली के बीच दो इनोवा व दो इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीद अधिकारियों के लिए करने की मंजूरी भी मांगी गई। इन गाड़ियों पर 81 लाथ 65 हजार रुपए के करीब खर्चा किया जाना है। बैठक में सात अधिकारियों व सफाई सेवकों की भर्ती के लिए भी मंजूरी मांगी गई। वही अमरपुरा बस्ती स्थित छप्पड वाली जगह पर पार्क बनाने के लिए वक्फबोर्ड से 3.12 एकड़ जमीन तीन लाख 63 हजार 648 लीज पर देने का प्रस्ताव भी पारित कर दिया। वही नगर निगम बैठक में घरों में रखे पालतू कत्तों का रजिस्ट्रेशन करवाने व पांच सौ रुपए प्रति कुत्ता उक्त फीस आनलाइन बनाई जाने वाली एप के माध्यंम से भरने का प्रस्ताव भी पारित कर दिया गया।
इसी तरह हाउस में चार सपलीमेंट एजेंडा रखे गए थे। इसमें अधिकतर एजेंडे सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति से संबंधित रहे जबकि एक एजेंडा पब्लिक लाइब्रेरी की जमीन को लीज पर देने का रखा गया। इसके तहत नगर निगम ने लाइब्रेरी के बाहर बनी 33 अवैध दुकानों की मलकियत व किराया अपने पास रखने व बाकि की जमीन को लीज बढ़ोतरी के साथ बढ़ाने पर सहमती जताई गई है।
जगरूप गिल पर अनुशासन कार्रवाई हेतु लिखा जाएगा- अशोक प्रधान
सीनियर डिप्टी मेयर अशोक प्रधान ने आज की बैठक के बाद बताया कि पूर्व नगर कौंसिल अध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन जगरूप सिंह गिल ने बैठक दौरान जो अनुशासन भंग किया है उस संबंधी हाईकमान को पत्र लिखकर अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गिल पर अनुशासन हीनता कार्रवाई करने ओर वित्त मंत्री के विरुद्ध बोलने को लेकर कुछ पार्षदों ने बैठक दौरान टोका भी परन्तु वह नहीं माने। इस संबंधी पूरी रिपोर्ट हाईकमान को कार्रवाई हेतु भेजी जाएगी। वही उन्होंने बताया कि बैठक में जानवरों व कुत्तों की रजिस्ट्रेशन का मामला लंबित रखा गया, इसके साथ ही सफाई सेवकों की भर्ती के लिए सब कमेटी बनाई गई है।
फोटो -नगर निगम की हाउस बैठक से पहले जानकारी देती मेयर रमन गोयल व बैठक का बायकाट कर बाहर आते कांग्रेस के पार्षद जगरुप सिंह गिल व अकाली दल के पार्षद।
No comments:
Post a Comment