बठिंडा.राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2021 (एनटीएसई ) के परिणाम में बठिंडा के सेंट जेवियर स्कूल के जमा एक के छात्र कुलशन ने राज्य स्तर पर 16वां स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। गायन व खेलों में अव्वल रहने वाले कुलशन ने इस प्रतियोगिता में राज्य भर में बेहतर रैंक हासिल करने पर स्कूल प्रबंधन ने बधाई दी। वही कुलशन ने इस प्रतियोगिता में सफल रहने का पूरा श्रेय अपनी माता प्रिंसीपल गुरप्रीत कौर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भुच्चों व पिता एडवोकेट कुलदीप सिंह बंगी को दिया। उन्होंने कहा कि उनके अभिभावकों ने उन्हें हर कदम पर प्रोत्साहन दिया जिसके चलते वह शाफ्टबाल और शूटिंग की नेशनल प्रतियोगिता में अव्वल रहा वही जेवियर आइडल के खिताब भी उन्हें नवाजा गया। स्कूल में हैड ब्य़ाय की जिम्मेवारी निभाने वाले कुलशन के पिता कुलदीप सिंह बंगी का कहना है कि उनके बेटे ने टाइम मैनेजमेंट को हमेशा जीवन में सफलता का आधार बनाया। सुबह उठने से लेकर पूरे दिन में खेलों, गायन व पढ़ाई के लिए समुचित समय सारणी बनाकर काम करता है। इस काम में उसकी मदद उनकी माता करती है। अनुशासन में रहकर हर प्रतियोगिता के लिए मन से मेहनत कर उसने सफलता हासिल की।
फोटो -12-कुलशन
No comments:
Post a Comment