-प्राइवेट अस्पतालों के डाक्टरों के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक कर दिया निर्देश
बठिंडा: डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने कोरोना महामारी की दूसरी वेव के कम पड़ने के उपरांत आगामी संभावित तीसरी वेव से बचाव और अग्रीम प्रबंधों को लेकर जिले के प्राइवेट अस्पतालों के डाक्टरों और प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिला प्रशासकीय कांप्लैक्स के मीटिंग हाल में हुई इस बैठक के दौरान विशेष तौर पर बच्चों के माहिर डाक्टरों की तरफ से शिरक्त की गई।
इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ने जहां मौजूद डाक्टरों का पहली और दूसरी वेव के दौरान प्राइवेट अस्पताल के डाक्टरों की तरफ से इस महामारी के दौरान जिले के प्रभावित मरीज़ों के इलाज के लिए दिए गए सहयोग के लिए विशेष तौर पर धन्यवाद किया गया। वही आने वाली संभावित तीसरी वेव से बचाओ सम्बन्धित अग्रीम प्रबंधों के लिए आदेश दिए। इस दौरान उन्होंने प्राइवेट अस्पतालों के प्रतिनिधियों को कोरोना प्रभावित मरीजों के लिए बैंडों की क्षमता बढ़ाने सम्बन्धित उचित प्रबंध करने की हिदायत दी।
डिप्टी कमिश्नर ने प्राइवेट अस्पतालों के प्रतिनिधियों को कहा कि आक्सीजन के लिए सिलेंडर आदि अपेक्षित मात्रा में स्टोर करने और मैन पावर सुनिश्चित करना यकीनी बनाया जाए। इस मौके उन्होंने प्राइवेट अस्पतालों के डाक्टरों को आदेश देते कहा कि कोरोना महामारी की संभावी तीसरी वेव के मुकाबले में किए जाने वाले उचित प्रबंधों की रिपोर्ट एक हफ़्ते के अंदर जमा करवाए जिससे आने वाली संभावी तीसरी वेव पर काबू पाया जा सके। इस मौके सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों, ज़िला कोरोना सैल के इंचार्ज मनप्रीत सिंह के इलावा जिले के प्राइवेट अस्पतालों के डाक्टर और प्रतिनिधि विशेष तौर पर उपस्थित थे।
25 जुलाई तक जिले में वैक्सीनेशन की जाएगी मुकम्मल: डिप्टी कमिश्नर. कैंप लगाने वाली टीमें सुबह 9 बजे से पहले निर्धारित स्थानों पर पहुंचना बनाए यकीनी
-पंच, सरपंच, नंबरदार और प्रमुख हस्तियां वैक्सीनेशन करवाना बनाए लाजमी, धार्मिक और समाज सेवीं संस्था से लिया जाएगा पूर्ण सहयोग
बठिंडा: कोरोना महामारी की दूसरी वेव का मौजूदा समय चाहे प्रकोप दिन-ब-दिन कम हो रहा है परन्तु फिर भी हमें इस से सावधान रहने की ज्यादा ज़रूरत है। यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने कोरोना महामारी के संभावी तीसरी वेव के मुकाबले के लिए जिले के उच्चाधिकारियों के साथ की गई बैठक की अध्यक्षता करते सांझी की।
जिला प्रशासनिक कांप्लैक्स के मीटिंग हाल में हुई बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने कोरोना वैक्सीनेशन के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने सम्बन्धित मुहिम को ओर तेज करने के आदेश दिए। उन्होंने आधिकारियों को यह भी हिदायत दी कि 25 जुलाई तक जिले के गांवों में कोरोना वैक्सीनेशन मुकम्मल की जाए।
डिप्टी कमिश्नर ने जिले के साथ सम्बन्धित एस.डी.एम. को आदेश दिए कि वह बी.डी.पी.ओ और एस.एम.ओ. के साथ सांझी कमेटी बनाकर उपमंडल स्तर पर अधिक से अधिक कोरोना वैक्सीनेशन करवानी यकीनी बनाए। डीसी ने जिला विकास व पंचायत विभाग के आधिकारियों को आदेश दिए कि गांवों में अधिक से अधिक कैंप लगाकर कोरोना वैक्सीनेशन की जाए। गांवों के पंचों, सरपंचों और नम्बरदारों और अन्य गणमान्य की कोरोना वैक्सीनेशन करवानी यकीनी बनाई जाए। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि वैक्सीनेशन से एक दिन पहले सम्बन्धित गांव वासियों को जागरूक करने के लिए गांव के धार्मिक स्थानों के द्वारा अनाऊंसमेंट करवाई जाए जिससे अधिक से अधिक गांववासी इसका लाभ ले सकें। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ने शिक्षा विभाग के आधिकारियों को हिदायत करते कहा कि स्कूलों में लगने वाले कोरोना वैक्सीनेशन कैंपों के दौरान सेहत विभाग की टीमों का पूर्ण सहयोग दिया जाए और सम्बन्धित स्कूलों के स्टाफ की भी कोरोना वैक्सीनेशन करवानी यकीनी बनाई जाए। उन्होंने कहा कि सेहत विभाग के आधिकारियों को हिदायत करते कहा कि गांवों में वैक्सीनेशन सम्बन्धित कैंप लगाने वाली टीमें प्रातःकाल 9 बजे से पहले निर्धारित स्थानों पर पहुंचना यकीनी बना कैंप स्थान पर पहुंचने वाले किसी भी व्यक्ति को कोरोना वैक्सीनेशन से खाली न रहने दिया जाए। कोरोना वैक्सीनेशन के लिए धार्मिक और समाज सेवीं संस्था से पूर्ण सहयोग लिया जाए। इस मौके सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों, एस.डी.एम. तलवंडी साबो वरिन्दर सिंह, एस.डी.एम. रामपुरा नवदीप कुमार, एस.डी.एम. मौड़ मैडम वीरपाल कौर, जिला विकास व पंचायत अफसर नीरू गर्ग, कोरोना सेल के इंचार्ज मनप्रीत सिंह , सामाजिक सुरक्षा अफसर नवीन गडवाल के इलावा अलग-अलग विभागों के अधिकारी और उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।
फोटो-जिला प्रशासकीय अधिकारियों के साथ कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए डीसी बठिंडा बैठक करते।
No comments:
Post a Comment