बठिंडा. गांव नरूआना के रहने वाले गैंगस्टर से समाजसेवी बने कुलबीर नरूआना पर सोमवार देर रात को नरूआना रिंग रोड पर उनके विरोधी गुट के गैंगस्टरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए उनपर जानलेवा हमला किया। एक दर्जन से ज्यादा फायर हुए राउंड में कुछ गोलियां कुलवीर नरूआना की बुलेट प्रूफ गाड़ी में जा लगी, जिसके कारण वह बालबाल बच गया। गाड़ी पर हमलावरों ने करीब 12 से 15 फायर किए गए, जोकि गाड़ी के अंदर बैठे गैंगस्टर को नुक्सान तक नहीं पहुंचा सके। इस घटना के बाद एसएसपी भूपिंरजीत सिंह विर्क समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची व मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने कुलबीर नरूआणा के बयानों पर आरोपित संदीप भल्ला, फतेह नागरी, मान सिंह जैतोवाला और नीरज चक्का को नामजद कर उनके खिलाफ इरादा ए हत्या, असला एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी हासिल की। वहीं दूसरी तरफ कुलबीर नरूअाणा ने मंगलवार सुबह बठिंडा जोन के आईजी जसकरण सिंह से मुलाकात कर आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि फायरिंग करने वाले उनके पुराने दुश्मन है, जिनके साथ पहले भी कई बार झगड़ा हो चुके है। उसी रंजिश के चलते उन्हें जान से मार देने की नीयत से उनपर यह फायरिंग की गई है। गौर होकि सोमवार देर रात को कुलबीर नरूअाणा पर उस समय फायरिंग हुई, जब वह अपना दफ्तर बंद कर साथियों समेत अपनी बुलेट प्रूफ गाड़ी से नरूआना रिंग रोड से निकल रहा था। इस दौरान उक्त गैंगस्टर की गाड़ी को पीछे से कुछ गाड़ीयों ने घेर लिया और नरूआणा को मारने के लिए आरोपितों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गैंगस्टर कुलवीर की गाड़ी बुलेट प्रूफ होने के कारण अंदर बैठे गैंगस्टर और उनके साथियों को किसी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है।
हमलावरों से बचने के लिए कुलवीर के ड्राइवर ने गाड़ी को भगाया और अपनी जान बचा कर भाग निकले। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स समेत एस.एस.पी. भुपिन्दरजीत सिंह विर्क पहुंचे। उनहोंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि कुलवीर पर किस रंजिश के कारण हमला हुआ या फिर गैंगवार के कारण उस पर फायरिंग की गई। कुलवीर के बयान दर्ज करने के बाद आगे कार्यवाही की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें