बठिंडा. जमीनी विवाद के चलते जिले के गांव मौड़ खुर्द में गोली मारकर अपने चचेरे भाई की हत्या करने वाले रविइंदर सिंह उर्फ लाली बराड़ समेत छह लोगों पर मामला दर्ज किया है। हालांकि, मामले में नामजद सभी आरोपित फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन घटना के 36 घंटे के बाद भी आरोपितों का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। थाना मौड़ पुलिस ने मृतक परमप्रीत सिंह के पिता गुरभैय सिंह के बयानों पर आरोपित रविइंदर सिंह उर्फ लाली बराड़ निवासी शक्ति नगर बठिंडा, दर्शन सिंह निवासी मौड़ खुर्द, गोपी निवासी बठिंडा, लक्की पंडित निवासी बठिंडा, किदू निवासी गांव किशनपुरा, रघुवीर सिंह निवासी कल्याण पटियाला व अज्ञात पर हत्या, असला एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयानों में पटियाला निवासी गुरभैय सिंह ने बताया कि गांव मौड़ खुर्द में स्थित अपनी पुश्तैनी जमीन को लेकर अपने बड़े भाई बलदेव सिंह मौड़ व उसके परिवार के साथ लंबे समय से विवाद चल आ रहा है। उइसके चलते वह अपनी जमीन की पैमाइश करवाने के लिए पूरे परिवार के साथ सोमवार सुबह पटियाला से गांव मौड़ खुर्द आए। गांव में पहुंचाने पर उनका जमीन के बंटवारे को लेकर पहले झगड़ा हुआ था, जिसमें उनकी काफी बहसबाजी भी हुई थी, लेकिन गांव की पंचायत व गणमन्य लोगों ने बीच में पड़कर उनका समझौता करवा दिया था। समझौते के बाद वह जमीन की पैमाइश करवाने के बाद गांव में स्थित अपने घर पर जाकर चाय पीकर वापस पटियाला जा रहे थे। जब वह घर से बाहर निकलने लगे, तो आरोपित लाली बराड़ अपने आधा दर्जन से ज्यादा अज्ञात साथियों के साथ तीन गाड़ियों में सवार होकर उनकी गाड़ी को बीच रास्ते में घेर लिया और उनके साथ गाली गलौच करने लगे। जब वह और उसका बेटा 28 वर्षीय परमप्रीत सिंह उर्फ गैरी निवासी पटियाला गाड़ी से नीचे उतरकर उनका विरोध करने लगे, तो लाली बराड़ व उसके साथियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में एक गोली उसके बेटे गैरी की पीठ में जा लगी और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे को गंभीर हालत में गाड़ी में डालकर उपचार के लिए बठिंडा सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया।
जमीनी विवाद में घर में दाखिल हो की व्यक्ति से मारपीट, केस दर्ज
बठिंडा. गांव खोखर में जमीनी विवाद को लेकर एक व्यक्ति के घर में घुसकर मारपीट कर एक व्य़क्ति को बुरी तरह से घायल कर दिया। थाना बालियांवाली पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आरोपित व्यक्ति पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस को शिकायत देकर हरदेव सिंह निवासी गांव खोखर ने बताया कि उसका आरोपित गुरतेज सिंह के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जिसकी रंजिश में बीती 20 जून को आरोपित ने उसके घर में दाखिल होकर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
12 बोर की देशी राइफल व कारतूस सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
बठिंडा. थाना दयालपुरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव भगता भाइका से एक व्यक्ति को 12 बोर की देसी राइफल व दो जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ असला एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि पता चल सके कि उक्त राइफल कहां से लेकर आया था और किस मकसद से उसने खरीदा था। एएसआइ बोघा सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि गांव भगता भाईका निवासी मिंटू सिंह ने अपने पास अवैध तरीके से एक 12 बोर का देसी राइफल रखा हुआ है, जिसे दिखाकर वह लोगों को डराता और धमकाता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपित मिंटू सिंह को अपनी हिरासत में लेकर उसके पास से 12 बोर का देसी राइफल व दो जिंदा कारतूस बरामद किए। जब उसे उक्त राइफल का लाइसेंस मांगा, तो वह दिखा नहीं सका। जिसके चलते उसके खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment