एयरफोर्स के सेंट्रल इंडिया बैस में बड़ा हादसा हुआ है। यहां से टेक ऑफ कर रहा एयरफोर्स का MiG-21 बायसन विमान दुर्घटना ग्रस्त हो गया है, जिसमें IAF के एक ग्रुप कैप्टन की मौत हो गई है।भारतीय वायुसेना की ओर से बताया कि मिग-21 बाइसन विमान बुधवार सुबह मध्य भारत के एक एयरबेस से प्रशिक्षण मिशन के लिए रवाना हुआ था, तभी हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना में भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता शहीद हो गए। एयरफोर्स ने हादसे में अपने कैप्टन की मौत पर श्रद्धांजलि व्यक्त की है। हादसे की वजह का पता लगाने के लिए एयरफोर्स ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (जांच) बैठा दी है।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
9 घंटे पहले
