एयरफोर्स के सेंट्रल इंडिया बैस में बड़ा हादसा हुआ है। यहां से टेक ऑफ कर रहा एयरफोर्स का MiG-21 बायसन विमान दुर्घटना ग्रस्त हो गया है, जिसमें IAF के एक ग्रुप कैप्टन की मौत हो गई है।भारतीय वायुसेना की ओर से बताया कि मिग-21 बाइसन विमान बुधवार सुबह मध्य भारत के एक एयरबेस से प्रशिक्षण मिशन के लिए रवाना हुआ था, तभी हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना में भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता शहीद हो गए। एयरफोर्स ने हादसे में अपने कैप्टन की मौत पर श्रद्धांजलि व्यक्त की है। हादसे की वजह का पता लगाने के लिए एयरफोर्स ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (जांच) बैठा दी है।
एक्टर धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्चार्ज:डॉक्टर बोले- परिवार घर पर ही इलाज
चाहता है, दो दिन पहले भर्ती हुए थे
-
https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/dharmendras-condition-is-improving-rapidly-136394407.html
7 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें