बठिडा: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार को जिले में 39 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। बताया जा रहा है कि भागू रोड पर स्थित एक कान्वेंट स्कूल के पांच अध्यापकों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है। सभी को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है, जबकि उनके संपर्क में आने वाले अन्य स्टाफ मेंबर्स को भी होम क्वारंटइन कर दिया गया है। जो टीचर कोरोना पाजिटिव मिले हैं, वे गत दिवस शहर के एक पैलेस में शादी समागम में शामिल हुए थे। इसके बाद जब उन्होंने अपने कोरोना टेस्ट करवाए तो उनकी रिपोर्ट पाजिटिव मिली। शहर के नामी कान्वेंट स्कूल के पांच टीचर पाजिटिव मिलने के बाद स्कूल में खलबली मच गई है। जिले में अब एक्टिव केस 221 उधर सेहत विभाग के अनुसार मंगलवार तक जिले में 1,57,176 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है, जिसमें 10,126 की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। 9,671 मरीज स्वस्थ हो चुके है। जिले में अब 221 केस एक्टिव हैं, जबकि 234 कोरोना प्रभावित मरीजों की मौत हो चुकी है। विभिन्न सेंटरों पर 685 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
जिला टीकाकरण अफसर डा. मीनाक्षी सिगला ने बताया कि मंगलवार
को विभिन्न सेंटरों पर 685 लोगों की वैक्सीनेशन की गई। इसमें 107 हेल्थ वर्कर, 87 फ्रंट लाइन वर्कर शामिल हैं।
इनके अलावा असाध्य रोगों से पीड़ित 82 और 60 वर्ष व इससे अधिक उम्र के 349 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई
गई। जिले में अब तक 14,837 हेल्थ व फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। लोग जल्द
से जल्द कोरोना वैक्सीन लगवाएं।
No comments:
Post a Comment