चंडीगढ़। एक लड़की की फोटो पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के इंटरनेट मीडिया अकाउंट से जोड़कर उनकी छवि खराब करने के मामले में पंजाब पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पंजाब पुलिस ने आरोपितों पर आइपीसी की धारा 509, महिला सुरक्षा एक्ट की धारा 4 और 6 तथा इन्फॉरमेशन टेक्नॉलाजी एक्ट 2000 की धारा 66 व 67 सहित विभिन्न धाराओं के तहत स्टेट साइबर क्राइम मोहाली में दर्ज किया है।
यह मामला मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के पॉलिटिकल सेक्रेटरी व पार्टी के जनरल सेक्रेटरी कैप्टन संदीप संधू की शिकायत पर दर्ज किया गया है। डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि इस संबंधी जांच ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के डायरेक्टर को सौंप दी गई है। कैप्टन संदीप संधू नेे दैनिक जागरण को बताया कि वाट्सएप और अन्य इंटरनेट मीडिया पर मुख्यमंत्री की छवि को खराब करने के लिए इस तरह के वीडियो और फोटोग्राफ डाले गए हैं जो आपत्तिजनक हैं।
उधर, पुलिस महकमे के प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह की वीडियो और फोटोग्राफ इंटरनेट मीडिया, टीवी मीडिया आदि पर डालना कानूनन जुर्म है, इसलिए इसे आगे न फैलाएं। कैप्टन संधू ने बताया कि कुछ विरोधी लोग वाट्सएप समेत अन्य इंटरनेट मीडिया के स्रोतों पर मुख्यमंत्री की छवि को खराब करने के लिए इस तरह के आपत्तिजनक फोटो डालने की जांच होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि युवा लड़की की फोटो उसके इंटरनेट मीडिया से बिना उसकी अनुमति के ली गई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से यह फोटो लिया गया है, उसको लेकर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। संधू ने कहा कि इस मामले में केस दर्ज करके इस वीडियो ओरिजनल स्रोत खोजने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह ठीक उस समय किया गया है जब 2022 के विधानसभा चुनाव सिर पर हैं, इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए।
कैप्टन संधू ने मुख्यमंत्री और मलेरकोटला की एक महिला जो कि मुख्यमंत्री की किसी रिश्तेदार की जानकार बताई जाती है के खिलाफ बदनामी वाले और अपमानजनक संदेशों को घृणात्मक करार देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के अक्स को खराब करने के लिए ये संदेश फैलाए जा रहे हैं। संधू ने अपनी शिकायत में कहा कि ऐसा लगता है कि इस झूठ को फैलाने की कोशिश में उक्त महिला की तस्वीर उसकी इजाजत के बिना सोशल मीडिया अकाउंट से ली गई है, जिसका एकमात्र उद्देश्य मुख्यमंत्री की छवि को खराब करना है।
No comments:
Post a Comment