बठिंडा: नशा तस्करों की अब पुलिस जायदाद अटैच करेगी। मंगलवार को एसएसपी भूपिंदरजीत सिंह विर्क ने जिले के सभी थानों के एसएचओ एवं डीएसपी और एसपी के साथ अहम बैठक कर नशा तस्करों के बारे में जानकारी जुटाई।
एसएसपी विर्क ने बताया कि उन्होंने सरकार के आदेशों अनुसार
आज जिले के सभी पुलिस थानों एवं डीएसपी और एसपी के साथ बैठक कर नशा तस्करों के
बारे में जानकारी हासिल की है। पिछले तीन वर्ष से जाच अधीन पड़े सभी नशा तस्करी के
केसों की जाच पूरी करवा कर नियमों के अनुसार अदालत में अगली कारवाई के लिए केस
फाइल किए जाएंगें। इसके अलावा जो नशा तस्करी केसों में आरोपित फरार हैं उनकी
गिरफतारी के लिए विभिन्न पुलिस टीमों का गठन कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
एसएसपी ने बताया कि शराब तस्करी करने के मामले में भी पुलिस सख्त
रुख अपनाएगी। इसके लिए आने वाले रविवार को फिर से जिले के पुलिस थानों के एसएचओ, डीएसपी, एसपी के साथ बैठक रखी गई है।
एसएसपी ने कहा कि नशा तस्करी के आरोपितों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। अब
पुलिस नशा तस्करी के आरोपितों की जायदाद अटैच करने के लिए तेजी के साथ अगली कारवाई
शुरू करेगी।
No comments:
Post a Comment