बठिंडा. बुधवार को जिले में कोरोना वायरस के मामलों में एकाएक बढ़ोतरी देखने को मिली। इस दौरान सरकारी रजिंदरा कालेज बठिंडा में 8 कालेज स्टाफ के लोग पोजटिव मिलने के साथ जिले में 35 लोगों में कोरोना की पुष्टी हुई हैं। वही सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अकलिया में भी एक व्यक्ति कोरोना पोजटिव मिला। वही जिले में दो लोगों को कोरोना के कारण मौत होने की खबर है।
जानकारी अनुसार सैनिक अस्पताल में दाखिल बलदेव सिंह वासी मलोट की देर रात कोरोना पोजटिव मिलने के बाद मौत हो गई। वही तलवंडी साबों के लेलेवाला गांव के 54 वर्षिय छिंदर कौर की फरीदकोट मेडिकल कालेज में कोरोना पोजटिव आने के बाद मौत हो गई। वह 16 मार्च को कोरोना पोजटिव आई थी व सांस लेने में दिक्कत के साथ तेज बुखार की शिकायत के बाद उन्हें फरीदकोट मेडिकल कालेज में रैफर कर दिया गया था जहां बुधवार की सुबह उनकी मौत हो गई। वही बठिंडा के सरकारी रजिंदरा कालेज के 8 स्टाफ मेंबर की रिपोर्ट पोजटिव मिलने के कारण कालेज प्रबंधन में हडकंप का माहौल बन गया। वही सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अकलिया में एक स्टाफ मैंबर के अलावा जिले में 35 कोरोना पोजटिव मरीज मिले हैं।
इसमें लाल सिंह नगर गली नंबर 25 में एक, सैनिक छावनी में तीन, मालवा गली में एक, हाजीरत्न गली नंबर सात में एक, जस्सी पोवाली में एक, जोधपुर रोमाना में एक, माता जीवी नगर में एक, पावरहाउस रोड में एक, दशमेश नगर में एक, रेलवे कालोनी में एक, जस कंस्ट्रेक्ट कंपनी में एक, शिव मंदिर गली में एक, होटल सफायर में एक, सिविल लाइन में एक, निरवान एस्टेट में एक, बठिंडा की कालोनी में एक, जीएचएस गिलपत्ती में एक, महिमा सरकारी में एक, जेवियर स्कूल के नजदीक में एक, इंदिरा मार्किट में एक, रायल एस्टेट में एक, रामा मंडी में एक, पटेल नगर में एक, मेहता में एक व्यक्ति कोरोना पोजटिव मिला है।
No comments:
Post a Comment