बठिडा. शहर में झपटमार पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं। रोजाना हो रही वारदातों पर नकेल कसने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। यही कारण है कि बीते 24 घंटे में झपटमारों ने फिर से दो वारदातों को अंजाम दिया। पहली वारदात में अफीम वाली गली में एक दुकानदार से मोबाइल छीन लिया गया, जबकि एक अन्य वारदात में माडल टाउन में एक महिला से पर्स छीन लिया गया। दोनों ही वारदातों में पुलिस ने फिर से जांच तो शुरू कर दी है, लेकिन लुटेरे कब पकड़े जाएंगे, इसका कोई जवाब नहीं है।
पहली घटना नगर निगम दफ्तर के बैक साइड स्थित अफीम वाली गली
में हुई। एक युवक मुंह पर रुमाल बांधकर गली में स्थित एक दुकान में दाखिल हुआ और
सरेआम दुकानदार से मोबाइल फोन छीनकर मौके से फरार हो गया। जिस जगह पर यह वारदात
हुई है, वहां से
थाना कोतवाली महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। हालांकि, झपटमार गली में लगे सीसीटीवी
कैमरे में कैद भी हुआ है, लेकिन अब
तक उसका कुछ भी पता नहीं चल सका है। वहीं दूसरी वारदात शहर के सबसे पॉश एरिश माडल
टाउन स्थित सेंट जेवियर स्कूल के पास हुई है। स्कूल के पास पैदल जा रही एक महिला
से बिना नंबर वाली स्कूटी सवार लुटेरे पर्स झपटकर मौके से फरार हो गए। पर्स में नकदी, मोबाइल के अलावा कुछ जरूरी
कागजात थे। महिला कुछ समझ पाती इससे पहले ही झपटमार गायब हो गए। हालांकि, मामले की सूचना पुलिस को दी गई
और मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के बयान लेकर मामले की जांच शुरू की, लेकिन झपटमारों का कुछ भी पता
नहीं चल सका है। सिविल अस्पताल और एनएफएल गेट से बाइक चोरी सोमवार रात्रि अज्ञात
चोरों ने सिविल अस्पताल की पार्किंग से एक मोटरसाइकिल चोरी कर ली। चोरी का पता
मंगलवार सुबह तब चला, जब बाइक
का मालिक उसे लेने के लिए आया और बाइक गायब मिली। जिस जगह से बाइक चोरी हुई, उसके ठीक सामने पुलिस चौंकी है।
इसी तरह दूसरा मोटरसाइकिल एनएफएल के गेट के बाहर से चोरी हुआ है। पुलिस को दी
जानकारी में एक व्यक्ति ने बताया कि अज्ञात चोरों ने एनएफएल के गेट के सामने से
उसका मोटरसाइकिल चोरी कर लिया। सीसीटीवी फुटेज के बावजूद लुटेरे पकड़ से दूर
अधिकतर मामलों में झपटमारों ने वारदात को अंजाम देने के लिए
बिना नंबर के वाहनों का प्रयोग किया। पूर्व ढाई महीनों की बात करें तो शहर के सभी
थानों के इलाकों में दो दर्जन से ज्यादा वारदातें हो चुकी हैं, जबकि पुलिस एक भी
मामले को ट्रेस नहीं कर पाई। गत नौ मार्च को सिविल लाइन थाने के अधीन आते खद्दर
भंडार वाली गली से झपटमार एक छात्रा का मोबाइल फोन झपटकर फरार हो गए थे। वहीं शाम
सात बजे कोतवाली के एरिया नई बस्ती में एक स्कूटी सवार दो झपटमार एक युवती का
मोबाइल छीनकर ले गए। घटना सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई, लेकिन आरोपित पुलिस
की पकड़ से बाहर हैं।
No comments:
Post a Comment