-भाजयुमो नेता आशुतोष तिवारी ने लिखा केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र, रेलवे की समस्या हल करवाने की रखी मांग
बठिंडा. आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव आशुतोष तिवारी ने केंद्र सरकार के रेल मंत्री पीयूष गोयल को एक पत्र लिखकर बठिंडा रेलवे स्टेशन की दिक्कतों के बारे में अवगत करवाया है व इन समस्या को पहल के आधार पर हल करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पूरे देश की तरक्की की रफ्तार रुक गई थी इसी के चलते बठिंडा रेलवे स्टेशन पर भी जो कार्य हो रहा था उसको भी रुकवा दिया गया था। लेकिन लॉकडाउन खुलने के 6 महीने बाद भी यह कार्य शुरू नहीं हुए है। आज एक पत्र के माध्यम से आशुतोष तिवारी ने रेल मंत्री से आग्रह किया है कि बठिंडा में कैंसर के सर्वाधिक मरीज है, इसके चलते बठिंडा से इलाज करवाने के लिए काफी संख्या में मरीज बीकानेर जाते थे लेकिन करोना के कारण बीकानेर बठिंडा गाड़ी बंद कर दी गई थी। इस गाड़ी को लोगों ने कैंसर एक्सप्रेस का नाम दे रखा है। उन्होंने रेलमंत्री से उक्त गाड़ी को दोबारा शुरू करने की मांग रखी है। उन्होंने बताया कि इस गाड़ी के शुरू होने से लोग अपने परिजनों का इलाज सही ढंग से और कम खर्चे में करवा सकेंगे। यह रेलगाड़ी बंद होने से लोगों को महंगी किराए की गाड़ियां लेकर जाना पड़ता है जो उनकी जेब में अधिक बोझ डालता है। इसके साथ ही बठिंडा रेलवे स्टेशन पर बनने वाले प्लेटफार्म नंबर 2 पर लिफ्ट का कार्य काफी लंबे समय से रुका हुआ है और रेलवे स्टेशन के दोनों साइड स्वचालित सीढ़ियां का काम भी अधर में है। इसको भी जल्दी से जल्दी शुरू करवा कर पूरा किया जाए। आशुतोष ने रेल मंत्री से आग्रह किया की बठिंडा रेलवे स्टेशन पर सफाई का ठेका नहीं हुआ और करोना के चलते स्टेशन पर सफाई अति आवश्यक है कृपया इसको जल्दी से जल्दी करवाएं।
फोटो सहित-बीटीडी-1-आशुतोष तिवारी।
No comments:
Post a Comment