Friday, December 31, 2021

15 से 18 साल की उम्र वर्ग के कोरोना टीकाकरण के लिए 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र पंजाब सरकार ने जारी की अडवाईजरी: डा तेजवंत सिंह ढिल्लों, सिवल सर्जन
कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए पूर्ण टीकाकरण और सावधानियां रखना ज़रूरी: सिवल सर्जन


बठिंडा, 31 दिसंबर (जसप्रीत): पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र पंजाब सरकार ने अडवाईज़री जारी की है। इस सम्बन्धित जानकारी देते डा तेजवंत सिंह ढिल्लों सिवल सर्जन ने बताया कि यह अडवाईज़री 15 जनवरी 2022 से पूरे पंजाब में लागू होगी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक कोरोना टीकाकरण की कोई भी ख़ुराक या दूसरी ख़ुराक नहीं लगाई, वह जरूर वेक्सीन लगवाएं तथा ज़्यादा सावधानियॉ रखे। पंजाब सरकार की तरफ से हिदायतें जारी की हैं कि जिन लोगों ने कोरोना टीकाकरण नहीं करवाया वह अपने घरों में ही रहे तथा उन लोगों के लिए किसी भी दफ़्तर, सरकारी और प्राईवेट बैंक (स्टाफ और आम लोग दोनों के लिए) पब्लिक स्थान, सिनेमा हाल, ज़िम्म, फिटनेस सैंटर, मार्केट, समागम, धार्मिक स्थान, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, पार्क, सब्ज़ी मंडी, दाना मंडी में जाने की मनाही होगी। उन्होंने कहा अपनी कोरोना टीकाकरण स्थिति का पता करने के लिए आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करके किया जा सकता है और अपना कोरोना सम्बन्धित पहली या कम्पलीट टीकाकरण सम्बन्धित सर्टिफिकेट डाउनलोड भी किया जा सकता है। उन्होंने अपील की कि जिन लोगों के कोवाशीलड की पहली ख़ुराक लगवाए 84 दिन और कोवैकसीन को 28 दिन हो गए हैं, वह दूसरी ख़ुराक नज़दीक के टीकाकरण केंद्र से जल्दी लगवा ले। 

डा ढिल्लों ने ज़िला बठिंडा में कोरोना टीकाकरण की स्थिति सम्बन्धित जानकारी दी कि ज़िला बठिंडा में आज तक 994000 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, लगभग 678000 व्यक्तियों के पहली और 316000 व्यक्तियों के कोरोना टीकाकरण की दूसरी ख़ुराक लगाई जा चुकी है। जब कि ज़िला बठिंडा में लगभग 369000 लोगों के पहली ख़ुराक और लगभग 731000 लोगों के दूसरी ख़ुराक लगानी अभी बाकी है। उन्होंने जनता के चुने हुए नुमायंदों, धार्मिक संस्थायों के नुमायंदों और समाज सेवीं संस्थायों से अपील की कि जिले के सभी लोगों का कोरोना टीकाकरण करवाने के लिए सहयोग दे।

इसके साथ ही डा तेजवंत सिंह ढिल्लों सिवल सर्जन बठिंडा ने बताया कि भारत सरकार के सेहत मंत्रालय और पंजाब सरकार के दिशा निर्देश अनुसार 3 जनवरी से शुरू होने जा रहे 15 से 18 साल की उम्र वर्ग के कोरोना टीकाकरण के लिए 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू की जा रही है। इस सम्बन्धित जानकारी देते  पूरे भारत में 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक के बच्चों को कोरोना टीकाकरण शुरू किया जा रहा है, जिस की रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी से शुरू हो रही है। इस मौके ज़िला मास मीडिया अफ़सर डा जगतार सिंह, विनोद खुराना, कुलवंंत सिंह उपस्थित थे।

सेहत विभाग ने मनाया आज़ादी का अमृत महोत्सव; वेक्सिनेशन की दोनों डोज़ लगवाने और अन्य को भी जागरूक करने के लिए किया प्रेरित


बठिंडा, 31 दिसंबर (जसप्रीत): सूचना और प्रसारन मंत्रालय भारत सरकार और क्षेत्रीय लोग संपर्क ब्यूरो नारनौल की तरफ से आज़ादी के अमृत महोत्सव और ज़िला प्रसाशन बठिंडा और सेहत विभाग के सहयोग के साथ एकीकृत संचार और आऊटरीच प्रोगराम सिवल सर्जन डा. तजवंत सिंह ढिल्लों की अध्यक्षता में जच्चा बच्चा अस्पताल बठिंडा में आयोजित किया गया, जिसमें उपमंडल मैजिस्ट्रेट कंवरजीत सिंह मान पी.सी.ऐस की तरफ से ख़ास तौर पर शिरकत की गई। इस मौके ज़िला टीकाकरन अफ़सर डा. मीनाक्षी सिंगला, डी.ऐम.सी. डा. रमनदीप सिंगला, असिस्टेंट डायरैक्टर यूथ सेवा कुलविन्दर सिंह और ज़िला मास मीडिया अफ़सर जगतार सिंह बराड़ उपस्थित थे। सिवल सर्जन बठिंडा डा.तेजवंत सिंह ढिल्लों ने जानकारी देते बताया कि 18 साल से अधिक की उम्र के सभी व्यक्ति करोना से बचाव के लिए टीकाकरन की दोनों डोज़ ज़रूर लगवाले और समाज के दूसरे लोगों को भी जागरूक किया जाये। उन्होंने बताया कि उमीकरोन वेरीऐंट की तीसरी लहर पंजाब अंदर दस्तक दे चुकी है और इस से बचाव के लिए वेक्सिनेशन ज़रूरी है। ऐस.डी.ऐम बठिंडा कंवरजीत सिंह मान पी.सी.ऐस. की तरफ से अपने संदेश में कहा गया कि डाक्टरी पेशा एक नोबल काम है। कोविड काल दौरान सेहत विभाग की तरफ से पहली कतार में खड़ कर जंग लड़ी गई। मैडीकल और पैरा मैडीकल स्टाफ की तरफ से अपने परिवारों की परवाह किये बिना लोगों को सेहत सेवाओं मुहैया करवाई गई।

इस मौके सहायक डायरैक्टर कुलविन्दर सिंह ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए बच्चों को बताया कि हमें यह आज़ादी


बड़े ही संघर्ष के बाद मिली है, जिसे संभाल कर रखना नयी पीड़ाी की ज़िम्मेदारी है। फील्ड आउट रीच ब्यूरो सूचना और प्रसारन मंत्रालय भारत सरकार नारनौल के विभाग प्रवक्ता राजेश आरोड़ा ने बताया कि जितना ज़्यादा व्यक्ति वैकसीनेशन करवाएंगे, उतना ही कोरोना बीमारी फैलने की संभावना कम हो जायेगी। प्रोगराम दौरान गोल्डन आर्ट कोटकपूरा की नाटक टीम की तरफ से एक स्किट के द्वारा कोरोना के टीकाकरन बारे संदेश दिया गया। इस मौके बच्चों का क्विज प्रोगराम भी करवाया गया। इस मौके डिप्टी मास मीडिया अफ़सर कुलवंत सिंह, वाइस प्रिंसिपल जी.ऐन.ऐम. स्कूल सुरजीत कौर, प्रिंसिपल ए.ऐन.ऐम. स्कूल अनीता रानी उपस्थित थे।

Saturday, December 25, 2021

छटा पे - कमीशन लागू करवाने के लिए भूख हड़ताल दूसरे दिन भी रही जारी

बठिंडा और मानसा से स्कूलों के टीचर्ज, कर्मचारी और पैंशनर्स हुए शामिल


बठिंडा, 25 दिसंबर (जसप्रीत): बठिंडा और मानसा के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के टीचर्ज, कर्मचारी और पैंशनर्स की तरफ से छटे पे - कमीशन की रिपोर्ट लागू करवाने के लिए रोष के तौर पर गोल डिग्गी के नज़दीक धरना और भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा एवं सरकार ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की। ज़िला प्रधान श्रीकांत शर्मा ने बताया कि जब तक उनकी जायज माँगों को लागू नहीं किया जाता रोष प्रदर्शन और भूख हड़ताल लगातार जारी रहेगी। भूख हड़ताल में शामिल पैंशन प्राप्त करता पवन शास्त्री, कुलदीप सिंह, रामगोपाल, रवीन्द्र कुमार, चरनजीत कौर, अशोक कुमार, अमरचन्द हुए। ज़िला प्रधान ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के हलके मोरिंडा और आसपास गाँवों में स्टेट स्तर के धरने और जागो रैलियाँ निकालकर सरकार का पिट सियापा किया जा रहा है। यदि छटा पे - कमीशन लागू नहीं किया गया तो वित्त मंत्री के हलके बठिंडा में स्टेट स्तर की विशाल रैली निकाली जाएगी। पवन शास्त्री ने बताया कि यूनियन नेताओं के नेतृत्व में कई बार वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल को अपना माँग पत्र दे चुके हैं परन्तु कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। यूनियन नेताओं ने बताया कि सरकार की स्टेट स्तर की यूनियन नेताओं के साथ सुखदायक माहौल में बातचीत चल रही है व जल्दी ही कोई ठोस फ़ैसला सामने आने की पूरी संभावना है तथा अगर उन की जायज माँगों की तरफ जल्दी ही ध्यान न दिया गया तो संघर्ष ओर तेज़ किया जायेगा। जिसका नुक्सान आने वाली मतदान में सरकार को भुगतना पड़ सकता है। धरने में ज़िला मानसा से शाहमुदीन ख़ान, राधे शाम, सुनीता रानी, इन्दु बाला, आलम राणा, कालू राम, नारायण बहादुर, गंगा सिंह, आदेश चंद शर्मा, संजीव कुमार, गुरतेज सिंह, प्रमोद कुमार भोळी देवी आदि शामिल हुए। ज़िला फाजिल्का से बिहारी लाल, अबोहर से बालकृष्ण गुप्ता, उषा मोदी, आशा मक्कड़, प्रवीण ग्रोवर, विमला देवी, सुनीता रानी, सुदेश बाला, भारती, कांता रानी, दमोदर दास शर्मा आदि धरने में शामिल हुए।

Friday, December 24, 2021

शुक्रवार का दिन बठिंडा में धरनों से भरपूर रहा, यूनिवर्सिटियों से लेकर सेहत कर्मचारी सड़कों पर आए; नारेबाजी करते हुए मांगों को उठाया

कम वेतन मिलने से परेशान यूनिवर्सिटियों के अध्यापकों का जारी हैं प्रदर्शन 
सेहत विभाग के कर्मचारियों ने किया अर्थी फूँक मुज़ाहरा

बठिंडा, 24 दिसंबर (जसप्रीत): मुलाज़िम वर्ग कम वेतन मिलने व अपनी अन्य मांगों को लेकर लगातार धरने प्रदर्शन कर रहा हैं, इसी के चलते शुक्रवार का दिन बठिंडा में धरनों से भरपूर रहा। यूनिवर्सिटियों से लेकर सेहत कर्मचारी सड़कों पर आए और उन्होंने नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को उठाया। 

28 दिसंबर को सेहत कर्मचारी डायरैक्टर दफ़्तर चंडीगढ़ में करेंगे रोश मार्च


जुआइंट एक्शन समिति सेहत विभाग पंजाब के बुलावे पर अर्थी फूँक मुज़ाहरा किया गया, इस मौके समिति नेता गगनदीप सिंह और जगदीप सिंह विर्क ने बताया कि सेहत विभाग के मुलाजिमों की तरफ से कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किये बगैर दिन रात बिना छुट्टी काम किया गया। परन्तु पंजाब सरकार ने सेहत कामगारों को रेगुलर करने की बजाय उनके भत्तों में बड़ी कटौती की, जिस कारण सेहत विभाग में काम करने वाली सभी कैटागिरियाँ एक मंच पर इकट्ठे हो गई हैं और संघर्ष के रास्ते चल पड़ीं हैं। मुलाज़ीम नेता दर्शन सिंह और रुखसाना ने बताया कि अगर कच्चे कामगारों को पक्का नहीं किया जाता, भत्ते बहाल नहीं किये जाते, मुलाजिमों का प्रोबेशन पीरियड का बकाया नहीं दिया जाता तथा पे कमीशन व अन्य मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो पंजाब की कांग्रेस सरकार को विधान सभा मतदान में इस का नुक्सान झेलना पड़ेगा। इस मौके समिति नेता सुखमन्दर सिंह सिद्धू और संजीव कुमार ने बताया कि इन माँगों को मनवाने के लिए 27 दिसंबर को पूरे पंजाब में विधायकों को माँग पत्र दिए जाएंगे और 28 दिसंबर को डायरैटर दफ़्तर चंडीगढ़ में रोश धरना दिया जायेगा और धरने उपरांत मुख्य मंत्री पंजाब की कोठी की तरफ मार्च किया जायेगा।

एमआरएसपीटीयू के कच्चे अध्यापकों का धरना चौथे दिन भी रहा जारी

कम वेतन मिलने व अपनी अन्य मांगों के चलते पंजाब सरकार से नराज़ कर्मचारियों की तरफ से अपने प्रदर्शन


जारी रखे जा रहे हैं। उसी दौरान बठिंडा में महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टैकनिकल यूनिवर्सिटी (एमआरएसपीटीयू) के कच्चे अध्यापकों की तरफ से भी प्रदर्शन किया जा रहा हैं। विवि के कच्चे सहायक प्रोफैसरों और डीपीई ने यूनिवर्सिटी के बाहर बादल रोड पर अनिश्चित काल के लिए हड़ताल कर धरना लगाया हुआ है। इस मौके उपस्थित कच्चे अध्यापकों हरअमृतपाल सिंह, सुखदीप सिंह, मनदीप कौर व सुनीता कोतवाल ने बताया कि उनकी तनख़्वाह पंजाब की अन्य यूनिवर्सिटियों के मुकाबले बहुत कम है। उनका कहना है कि ड्यूटी तनदेही के साथ निभाने के बावजूद भी कम तनख़्वाह उनका शोषण है। कच्चे अध्यापकों ने माँग उठाई कि लम्बे समय से काम कर रहे कच्चे अध्यापकों को पक्का किया जाये और सब कच्चे अध्यापक /सहायक प्रफैसरों और डी.पी.ई. की तनख़्वाह बढ़ा के पक्के सहायक प्रफैसर के बराबर दी जाये। इस बारे माँग पत्र लम्बे समय से चरनजीत सिंह चन्नी, मुख्य मंत्री पंजाब, बठिंडा शहरी हलका के नुमायंदे व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, राणा गुरजीत सिंह, टैकनिकल ऐजूकेशन मंत्री, पंजाब और प्रमुख सचिव टैकनिकल ऐजूकेशन, पंजाब को दिया हुआ है, जबकि यूनिवर्सिटी प्रसासन और सरकारी नुमायंदों के साथ मीटिंग बेनतीजा रही हैं।

बठिंडा के पीएयू कैंपस के विज्ञानियों की तरफ से पंजाब सरकार ख़िलाफ़ धरना 30वें दिन भी रहा जारी


पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के खोज और पसार विज्ञानी पिछले तीन हफ़्तों से अपनी बुनियादी माँगों की पूर्ति के लिए लगातार हड़ताल और रोश मुजाहरे कर रहे हैं, जिससे पंजाब प्रांत के किसानों को मुहैया करवाया जाता कृषि साहित्य, भूमि परख, बीज और खेती ज्ञान -विज्ञान के साथ-साथ पेशे के साथ जुड़े खोज, पसार और शिक्षा कार्य बुरी तरह प्रभावित होंगे और इसका सीधा प्रभाव कृषि अर्थकारे पर पड़ेगा, जिस के लिए ज़िम्मेदार, सिर्फ़ पंजाब सरकार और इसका वित्त विभाग ही होगा। यह बातें डा अवतार सिंह ने बताते हुए कहा कि पंजाब फेडरेशन आफ यूनिवर्सिटी एंड कालजिज टीचर्ज आर्गेनाइजेशन के बुलावे पर पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी टीचर्ज एसोसिएशन के बैनर तले बठिंडा स्थित क्षेत्रीय खोज केंद्र, कृषि विज्ञान केंद्र और फार्म सलाहकार सेवा केंद्र के समूह विज्ञानियों की तरफ से मुकम्मल हड़ताल की जा रही है, जो आज 30वें दिन में दाखिल हो गया। इस मौके धरने को डा गुरजिन्दर सिंह रोमाना, डा ए. ऐस. संधू, डा करमजीत सिंह सेखों, डा. गोमती ग्रोवर, डा प्रितपाल सिंह, डा सर्वपिया सिंह और डा.चेतक बिशनोयी ने संबोधन किया।

सरकारी राजिंदरा कालेज में गेस्ट फेकल्टी अध्यापकों ने नई ज्वानिंग के विरुद्ध दिया धरना

स्थानीय सरकारी राजिंदरा कालेज में गेस्ट फेकल्टी अध्यापकों की तरफ से  प्रिंसिपल दफ्तर के आगे धरना देते


हुए नारेबाजी की गई। इस मौके मौजूद अध्यापक नेता नित्या शर्मा व कमलजीत सिंह ने बताया कि वो पिछले दो महीने से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं जिसमें उनके द्वारा एक पक्का मोर्चा राज्य के शिक्षा मंत्री परगट सिंह के घर के आगे लगाया हुआ हैं। इसी के चलते पंजाब एन्ड हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से उनके पक्ष को ध्यान में रखते हुए नई जुआइनिंग न करवाने के आदेश दिए गए हैं। उसके बावजूद उनके कालेज में आज दो विषयों के लिए नई ज्वानिंग करवाई जा रही हैं जो कि अदालत के आदेशों की अनदेखी हैं। गेस्ट फेकल्टी का कहना हैं कि वो अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन ऐसे ही जारी रखेंगे तथा अगर ज़रूरत पड़ती हैं तो वो अदालत तक भी पहुँच करेंगे।

Thursday, December 23, 2021

एमआरएसपीटीयू बठिंडा एवं पीएयू रिसर्च केंद्र के अध्यापकों व वैज्ञानिकों ने गुरूवार को जारी रखा प्रदर्शन

सरकार की नीतियों से परेशान यूनिवर्सिटी संकाय ने दिया धरना, सरकार विरुद्ध की नारेबाजी, भेजे मांग पत्र

बठिंडा, 23 दिसंबर (जसप्रीत): कम वेतन मिलने व अपनी अन्य मांगों के चलते पंजाब सरकार से नराज़ कर्मचारियों की तरफ से अपने प्रदर्शन जारी रखे जा रहे हैं। उसी दौरान बठिंडा में महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टैकनिकल यूनिवर्सिटी (एमआरएसपीटीयू), तथा बठिंडा स्थित पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी के संकाय सदस्यों की तरफ से भी प्रदर्शन किए जा रहे हैं। एमआरएसपीटीयू अंदर काम करते कच्चे सहायक प्रोफैसरों और डीपीई ने संघरश शुरू करते यूनिवर्सिटी के बाहर बादल रोड पर अनिश्चित काल के लिए हड़ताल शुरू की है। इस मौके उपस्थित कच्चे अध्यापकों हरअमृतपाल सिंह, सुखदीप सिंह, मनदीप कौर व सुनीता कोतवाल ने बताया कि उनकी तनख़्वाह पंजाब की अन्य यूनिवर्सिटियों के मुकाबले बहुत कम है। उनका कहना है कि ड्यूटी तनदेही के साथ निभाने के बावजूद भी कम तनख़्वाह उनका शोषण है। कच्चे अध्यापकों ने माँग उठाई कि लम्बे समय से काम कर रहे कच्चे अध्यापकों को पक्का किया जाये और सब कच्चे अध्यापक /सहायक प्रफैसरों और डी.पी.ई. की तनख़्वाह बढ़ा के पक्के सहायक प्रफैसर के बराबर दी जाये। इस बारे माँग पत्र लम्बे समय से चरनजीत सिंह चन्नी, मुख्य मंत्री पंजाब, बठिंडा शहरी हलका के नुमायंदे व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, राणा गुरजीत सिंह, टैकनिकल ऐजूकेशन मंत्री, पंजाब और प्रमुख सचिव टैकनिकल ऐजूकेशन, पंजाब को दिया हुआ है, जबकि यूनिवर्सिटी प्रसासन और सरकारी नुमायंदों के साथ मीटिंग बेनतीजा रही हैं। 
लगातार हड़ताल और रोश मुजाहरे कर रहे हैं, जिससे पंजाब प्रांत के किसानों को मुहैया करवाया जाता कृषि साहित्य, भूमि परख, बीज और खेती ज्ञान -विज्ञान के साथ-साथ पेशे के साथ जुड़े खोज, पसार और शिक्षा कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। गौरतलब है कि पंजाब फेडरेशन आफ यूनिवर्सिटी एंड कालजिज टीचर्ज आर्गेनाइजेशन के बुलावे पर पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी टीचर्ज एसोसिएशन के बैनर तले बठिंडा स्थित क्षेत्रीय खोज केंद्र,
कृषि विज्ञान केंद्र और फार्म सलाहकार सेवा केंद्र के समूह विज्ञानियों की तरफ से मुकम्मल हड़ताल की जा रही है। यह प्रदर्शन और धरना पंजाब सरकार की तरफ से यूनिवर्सिटी और कालेज अध्यापकों के लिए तनख़्वाह स्केल यूनिवर्सिटी ग्रांटस कमीशन की तरफ से निर्धारित तनख़्वाह सकेल से डीलिंक कर, नये भरती हो रहे विज्ञानियों के लिए सिर्फ़ प्राथमिक तनख़्वाह, नयी पैंशन सकीम और नव -नियुक्त विज्ञानियों को पिछले एक साल से तनख़्वाह देने से की जा रही टाल -मटोल के ख़िलाफ़ दिया जा रहा है। इस मौके धरने को प्रमुख विज्ञानी डा अवतार सिंह, डा गुरजिन्दर सिंह रोमाना, डा करमजीत सिंह सेखों, डा. गोमती ग्रोवर, डा प्रितपाल सिंह, डा सर्वपिया सिंह और डा.चेतक बिशनोयी ने संबोधन किया।

इसी प्रकार से एमआरएसपीटीयू के फैकल्टी व स्टाफ सदस्यों ने रुके हुए वेतन को जारी करने व छठे पे कमीशन की रिपोर्ट को लागू करने संबंधी पंजाब के गवर्नर, पंजाब सरकार के मंत्रियों व अधिकारियों को पत्र भेजा है एवं उनके द्वारा यूनिवर्सिटी कैंपस में धरना भी लगाया गया। धरने में रविद्र कुमार, रजिदर सिंह, संजीव कुमार, रणजीत सिंह, नीरज कुमार ने बताया कि पिछले कुछ समय से यूनिवर्सिटी कर्मचारियों को समय पर वेतन देने में असमर्थ हैं। यूनिवर्सिटी का रेगुलर स्टाफ, कांट्रेक्टर स्टाफ, कंसोलिडेटर्स स्टाफ व ठेकेदारी अधीन काम कर रहा स्टाफ आर्थिक परेशानी के दौर से गुजर रहा है। विद्यार्थियों के भविष्य पर भी प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि पंजाब की बाकी यूनिवर्सिटियों की तर्ज पर महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी बठिडा को भी वेतन व अन्य जरूरी खर्चों के लिए सालाना ग्रांट जारी की जाए।

पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के खोज और पसार विज्ञानी पिछले चार हफ़्तों से अपनी बुनियादी माँगों की पूर्ति के लि

Saturday, December 18, 2021

वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने 2 करोड़ की लागत के साथ तैयार हुए क्रिसचियन कम्युनिटी हाल का किया उदघाटन, मसीही भाईचारे के साथ किया वायदा निभाया


हाल में फ़रनीचर के लिए 5 लाख रुपए देने का किया ऐलान

बठिंडा, 18 दिसंबर (जसप्रीत): सूबा सरकार के फ़ैसले क्रिशचिन भाईचारे की आवाज़ से बिना अधूरी हैं। इन बातों का प्रगटावा पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने नगर निगम बठिंडा के सहयोग से ईसाई भाईचारे के लिए 1.5 एकड़ ज़मीन में 2 करोड़ रुपए की लागत के साथ तैयार हुए कम्युनिटी हाल का उद्घाटन करने उपरांत किया। इस मौके बादल ने कम्युनिटी हाल में फ़रनीचर के लिए 5 लाख रुपए देने का ऐलान भी किया। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने ईसाई भाईचारे को संबोधन करते कहा कि हर जरूरतमंद की मदद करना, बीमार की सार लेनी, दर्दमन्दों का दर्द बांटना ही हज़रत ईसा मसीह का मुख्य उद्देश्य था। इस मौके मंत्री बादल ने कहा कि ईसाई भाईचारे की लंबे समय से माँग थी कि उन के लिए किसी उपयुक्त जगह का प्रबंध किया जाये जहाँ ईसाई भाईचारा इकट्ठा हो कर अपनी, खुशियाँ सांझी कर सके। समागम दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि इस कम्युनिटी हाल का नींव पत्थर इसी साल 9 जनवरी 2021 को रखने मौके ईसाई भाईचारो के साथ किया वायदा एक साल से पहले कम्युनिटी हाल मुकम्मल करने का निभाया
गया। उनहोंने यह भी कहा कि सभी धर्मों के लोगों को साथ ले कर चलना कांग्रेस पार्टी की सोच है। इस मौके बादल ने आने वाला क्रिसमस का त्योहार ईसाई भाईचारे के साथ मनाने का वायदा किया और समूह भाईचारे को कम्युनिटी हाल की बधाई भी दी। इस मौके यूनायटड क्रिशचिन वैलफेयर एसोसिएशन और दि पास्टरज़ वैलफेयर एसोसिएशन एवं समूह ईसाई भाईचारे की तरफ से वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल का विशेष तौर पर सम्मान किया गया। समागम दौरान नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन के.के. अग्रवाल, ज़िला योजना समिति के चेयरमैन राजन गर्ग, मोहन लाल झूम्बा, कमिशनर नगर निगम बिकरमजीत सिंह शेरगिल्ल, पवन मानी, पास्टर और ईसा मसीह भाईचारे के साथ सम्बन्धित लोग उपस्थित थे।

Thursday, December 16, 2021

घनी धुंद में लिपटा बठिंडा; तापमान पहुंचा 3.4 डिग्री, दिन भर ठिठुरते रहे लोग

आवाजाई की बढ़ी दिक्क्त, विभिन्न हादसों में 5 जख्मी


बठिंडा, 16 दिसंबर (जसप्रीत): गुरूवार को बठिंडा में शीट लहर ने प्रचंड रूप धारण करते हुए पूरे शहर को अपनी लपेट में ले लिया, जिसके चलते मौसम पूरा सर्द व धुंद, घने कोहरे से भरा रहा। मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई सूचना के अनुसार पहले से ही मौसम के ठंडा होने के क्यास लगाए जा रहे थे तथा सुबह से ही लोग ठंडे मौसम की शीत हवा में सभी लोग ठिठुरते रहे जिस कारण यहाँ लोगों को आने जाने में दिक्क्त हो रही थी उसके इलावा अपने काम करने में भी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था। इस सर्द लहर व धुंद के कारण दूध वालों से लेकर स्कूल जाने वाले बच्चे मुश्किल में थे। लोगों को अपने जरूरी कामों के लिए पहुँचने में भी देरी हो रही थी। सीटैट के इम्तिहान के लिए पहुँचने में देरी होने से उम्मीदवारों के लिए समस्या पैदा हो गई थी। कई जगह पर दर्दनाक हादसे भी इस धुंद के कारण हो गए जिसमें कुछ लोगों के जख्मी होने का समाचार है।

विजिबिलटी 7 मीटर तक कम पाई गई

मौसम विभाग के अनुसार गुरूवार को 3.4 डिग्री तक नीचे चला गया तथा इस दौरान दोपहर के समय कुछ समय के लिए सूर्य दिखा और अधिकतर तापमान 20.2 डिग्री तक पहुंचा पर ठंड का प्रकोप वैसे ही जारी रहा। ठंडे मौसम के दौरान छाई घनी धुंद के कारण आवाजाई बेहद प्रभावित रही क्यूंकि विजिबिलटी 7 मीटर तक कम पाई गई जबकि ग्रामीण क्षेत्र में खेतों के पास यह 3 से 4 मीटर तक भी कम थी। विभागीय जानकारी के अनुसार आने वाले कुछ और दिनों में भी ठंड का कहर ऐसे ही जारी रहेगा व लोगों को अपनी सेहत का भी ख्याल रखना होगा।

विभिन्न जगह हुए 3 हादसों में 5 लोग जख्मी

इस ठंडे मौसन में छाई घनी धुंद के कारण बहुत जगह गाड़ियों के संतुलन खोने व सड़की हादसे होने का समाचार है।


बठिंडा डबवाली रोड पर गणपति इंक्लेव के पास एक तेज रफतार कार ने मोटसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी पहचान मनदीप सिंह पुत्र जसकरन सिंह 24 वर्ष वासी फूस मंडी के तौर पर हुई, जो एम्स अस्पताल से अपनी डयूटी पूरी कर अपने घर फूस मंडी जा रहा था। बठिंडा बादल रोड गांव जैसिंह वाला के पास दो कारों और एक मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। जिसमें एक कार के दो सवार व एक मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल कार सवारों की पहचान राम कुमार पुत्र राजू 35 साल वासी फूलोमिठी, दर्शन सिंह पुत्र करतार फूलोमिठी व मोटरसाइकिल सवार कुलवंत सिंह पुत्र गुरजंट सिंह 45 वर्ष वासी गांव मियां के तौर पर हुई। लाल सिंह बस्ती की गली नंबर 33 के पास एक ट्रैक्टर ट्राली और बुलेट मोटरसाइकिल की आमने सामने भीषण टक्कर हो गई। जिसमें मोटसाइकिल चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल की पहचान गुरजीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह आयु 30 वर्ष वासी नरूआना गांव के तौर पर हुई। इन हादसों में जख्मी हुए लोगों को सहारा जनसेवा की लाईफ सेविंग टीम के सदस्य संदीप गिल व अन्य ने एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल की आपातकालीन वार्ड में दाखिल करवाया व उपचार करवाया।

Wednesday, December 15, 2021

टोल प्लाज़ा पर पुराने रेट की बहाली तक मोर्चे रहेंगे जारी, बैस्ट प्राईज़ भुचोमंडी, रिलायंस माल बठिंडा और रिलायंस पंप रामपुरा से मोर्चे समाप्त

चुनावी वायदों, नरमे के मुआवज़े, रोज़गार व अन्य मसले हल करवाने के लिए 17 दिसंबर को सूबा समिति की मीटिंग


बठिंडा, 15 दिसंबर (जसप्रीत): भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां ज़िला बठिंडा की तरफ से आज टोल प्लाज़ा लहरा बेगा और जीदा में विजेता जश्न और सवागती रैली की गई जिस में हज़ारों किसानों, मज़दूरों, महिलाओं और कर्मचारी वर्ग के लोगों ने पहुँच कर जश्न मनाए। स्टेज की कार्यवाही शुरू करने से पहले मोर्चे में शहीद हुए किसानों को दो मिनट का मौन धारन कर श्रद्धाँजलि देने के बाद पंडाल में उपस्थित लोगों पर फूलों की वर्षा की गई। जलसे को संबोधन करते सूबा सीनियर सह प्रधान झंडा सिंह जेठूके और ज़िला प्रधान शिंगारा सिंह मान ने सभी को बधाई देते इस संघर्ष से प्रेरणा लेने की बात कही। ज़िला सीनियर सह प्रधान मोठू सिंह कोटड़ा और बसंत सिंह कोठा गुरू तथा महिला संगठन की नेता परमजीत कौर पित्थो ने ऐतिहासिक संघर्ष की जीत की बधाई दी व बाकी रहती मांगे हल करवाने का न्योता दिया। ज़िला जनरल हरजिन्दर सिंह बग्घी ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चे के फ़ैसले मुताबिक आज ज़िले में से बैस्ट प्राईज़ भुचोमंडी, रिलायंस माल बठिंडा और रिलायंस पंप रामपुरा से मोर्चे समाप्त कर दिए हैं। तथा जब तक टोल
प्लाज़ा पुराने रेट बहाल नहीं करते यह मोर्चे जारी रहेंगे। इस के इलावा पंजाब सरकार की तरफ से मतदान समय पर किये वायदे, नरमे के मुआवज़े, रोज़गार आदि के मसले हल करवाने के लिए 17 दिसंबर को सूबा समिति की तरफ से मीटिंग कर अगले एक्शन का ऐलान किया जायेगा। इस मौके मानसा में बेरोज़गार अध्यापकों पर अंधाधुन्ध लाठीचार्ज करने वाले डीऐसपी को बरख़ास्त कर पर्चा दर्ज करने की माँग की। आखिर में किसान संघर्ष के साथ सम्बन्धित गीतों के साथ पंडाल में भांगड़ा और गिद्दा डाल कर जश्न मनाया गया।

बठिंडा के पीएयू कैंपस के विज्ञानियों की तरफ से पंजाब सरकार ख़िलाफ़ धरना 23वें दिन भी रहा जारी

आने वाले दिनों में बठिंडा के समूचे कालेज और यूनिवर्सिटी अध्यापक वर्ग की तरफ से बड़े स्तर का रोष प्रदर्शन का प्रोगराम

बठिंडा, 15 दिसंबर (जसप्रीत): पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के खोज और पसार विज्ञानी पिछले तीन हफ़्तों से अपनी बुनियादी माँगों की पूर्ति के लिए लगातार हड़ताल और रोश मुजाहरे कर रहे हैं, जिससे पंजाब प्रांत के किसानों को मुहैया करवाया जाता कृषि साहित्य, भूमि परख, बीज और खेती ज्ञान -विज्ञान के साथ-साथ पेशे के साथ जुड़े खोज, पसार और शिक्षा कार्य बुरी तरह प्रभावित होंगे और इसका सीधा प्रभाव कृषि अर्थचारे पर पड़ेगा, जिस के लिए ज़िम्मेदार, सिर्फ़ पंजाब सरकार और इसका वित्त विभाग ही होगा। यह बातें डा अवतार सिंह ने बताते हुए कहा कि पंजाब फेडरेशन आफ यूनिवर्सिटी एंड कालजिज टीचर्ज आर्गेनाइजेशन के बुलावे पर पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी टीचर्ज एसोसिएशन के बैनर तले बठिंडा स्थित क्षेत्रीय खोज केंद्र, कृषि विज्ञान केंद्र और फार्म सलाहकार सेवा केंद्र के समूह विज्ञानियों की तरफ से मुकम्मल हड़ताल की जा रही है। यह प्रदर्शन और धरना पंजाब सरकार की तरफ से यूनिवर्सिटी और कालेज अध्यापकों के लिए तनख़्वाह स्केल यूनिवर्सिटी ग्रांटस कमीशन की तरफ से निर्धारित तनख़्वाह सकेल से डीलिंक कर, नये भरती हो रहे विज्ञानियों के लिए सिर्फ़ प्राथमिक तनख़्वाह, नयी पैंशन सकीम और नव -नियुक्त विज्ञानियों को पिछले एक साल से तनख़्वाह देने से की जा रही टाल -मटोल के ख़िलाफ़ दिया जा रहा है। धरने को संबोधन करते प्रमुख विज्ञानी डा ए. ऐस. संधू ने बताया कि यूजीसी की तरफ से दिया पे स्केल पड़ोसी राज्यों में 1.1.2016 से लागू हो चुका है प्रंत पंजाब सरकार की तरफ से एक अलग तनख़्वाह स्केल, जो कि राष्ट्र स्तर के सकेलों के मुकाबले बहुत ही कम है, लागू करने की योजना दी गई है जो कि राज्य कि उच्च शिक्षा के लिए तबाही करने वाला फैसला है। यह यूनिवर्सिटी और कालेज अध्यापक वर्ग के लिए आगे बढ़ने के बराबर मौकों के संवैधानिक हक के ऊपर हमला है।

उन्होंने कहा कि अगले दिनों में पंजाब फेडरेशन आफ यूनिवर्सिटी एंड कालजिज टीचर्ज आर्गेनाइजेशन के बैनर तले बठिंडा में पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी समेत बठिंडा के समूचे कालेज और यूनिवर्सिटी अध्यापक वर्ग की तरफ से बड़े स्तर का रोष प्रदर्शन का प्रोगराम बनाया जायेगा। इस मौके बठिंडा कैंपस के विज्ञानी डा. गुरमीत  सिंह ढिल्लों, डा. सुदीप सिंह, डा.रुपेश अरोड़ा और डा विनय की तरफ से धारावाहिक भूख हड़ताल की गई। धरने को डा गुरजिन्दर सिंह रोमाना, डा करमजीत सिंह सेखों, डा. गोमती ग्रोवर, डा प्रितपाल सिंह, डा सर्वपिया सिंह और डा.चेतक बिशनोयी ने संबोधन किया।

Monday, December 13, 2021

पंजाब में या तो माफिया रहेगा, या पंजाब या सिद्धू - नवजोत सिद्धू, बठिंडा देहाती में कांग्रेसी रैली दौरान गरजे वड़िंग व सिद्धू

कांग्रेस का कांग्रेस के साथ मुकाबला, कांग्रेस को धरती पर कांग्रेस के इलावा कोई नहीं हरा सकता - सिद्धू
पंजाब को बचाने के लिए रेत, केबल व शराब माफिया से दिलानी होगी मुक्ति - सिद्धू


बठिंडा, 13 दिसंबर (जसप्रीत): बठिंडा देहाती में पड़ते नरुआना गाँव की दानामंडी में रखी गई कांग्रेस पार्टी की रैली के दौरान स्थानीय नेता हरविंदर सिंह लाडी, ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग व कांग्रेस पार्टी के सूबा प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से ताबरतोड़ भाषण देते हुए जहाँ विरोधी पार्टियों को अपने निशाने पर लिया गया। उसी के साथ ही अपने पूर्व मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी जम कर बरसे। इस दौरान भारी गिनती में एकत्र हुए कांग्रेसी वर्करों में भरपूर जोश और उत्साह देखा गया वहीं पार्टी के नेता हरविंदर सिंह लाडी को अगली बार विधायक बनाने का जिकर बार बार होता रहा। इस मौके बठिंडा देहाती से कांग्रेसी हल्का इंचार्ज व स्थानीय नेता हरविंदर सिंह लाडी ने कहा कि सिद्धू के प्रधान बनने के बाद पार्टी मजबूत हुई है। लाडी ने कहा कि वो अपने इलाके का विकास करवाना चाहते है जिसके लिए फंड भी मांगा पर उनकी ही पार्टी के कुछ नेता उसमें अटकलें लगा रहे है।

बठिंडा देहाती से हरविंदर सिंह लाडी की दावेदारी हुई मजबूत

कांग्रेस सूबा प्रधान ने कहा कि या तो माफिया रहेगा, या पंजाब या सिद्धू तथा पंजाब को बचाने के लिए हर हाल में माफिया से मुक्ति पानी होगी। इस मौके नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब को क़र्ज़ मुक्ति की दिशा में आगे लेजाने के लिए एक रोड मैप पेश करते हुए बताया कि रेत से 3000 करोड़ के इलावा केबल, शराब व अन्य स्रोत से अगर ठीक से काम लिया जाए तो हर साल पंजाब की हज़ारों करोड़ रूपए की आमदनी में विस्तार किया जा सकता है। सिद्धू ने शायराना अंदाज़ में कहा कि राजा वड़िंग आने वाले 10 साल की कांग्रेस पार्टी की सरकार के मंत्री है तथा उन्होंने हरविंदर लाडी को भी आने वाले समय में विधायक बनाने का भी कांग्रेसी वर्करों से वायदा किया। साथ ही सिद्धू ने पार्टी के सीनियर नेताओं के पारिवारिक सदस्यों को नौकरी देने की निंन्दा की।


जे 75-25 ना चलिया हुंदा ता राजा वड़िंग ने हरसिमरत रोड दित्ती सी - राजा वड़िंग 

रैली को संबोधन करते हुए ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को निशाने पर रखते हुए कहा कि अगर 75-25 न चला होता तो उन्होंने हरसिमरत बादल को संसदीय चुनाव में शिकस्त दे देनी थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गुटका साहिब की झूठी कसम खाकर कैप्टन ने लोगों का विश्वास जीत लिया था पर बदले में निराशा दी, जबकि जबसे वो मंत्री बने है वो काम करने में जुटे हुए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हरविंदर लाडी के पास 5 साल तक कोई भी पावर नहीं थी उसके बावजूद उन्होंने अपना मजबूत आधार इलाके में कायम किया जिसका सबूत आज रैली में पहुंचे लोग है।

नवजोत सिद्धू ने मीडिया के सम्मुख बोलते हुए छूए कई अहम मुद्दे


बठिंडा के एक निज्जी होटल में रखी गई प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस पार्टी के सूबा प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ज़ोरदार अंदाज़ में मीडिया के साथ बात चीत करते हुए कहा कि वो ईमानदारी के साथ सिस्टम को बदलने के लिए लगे हुए है व पंजाब के अन्य नेताओं को भी इसके लिए काम करना होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब में इस समय कांग्रेस का कांग्रेस के साथ मुकाबला है तथा कांग्रेस को इस धरती पर कांग्रेस के इलावा कोई नहीं हरा सकता। सिद्धू ने कहा कि पंजाब को फिर से खुशहाल बनाने के लिए काम करना बहुत ज़रूरी है एवं सिद्धांतों पर चलते ही ऐसा संभव है। जब तक भ्रष्ट लोग खुद नेतृत्व कर रहे होंगे तो पंजाब की बेहतरी की उम्मीद नहीं की जा सकती। पिछली सरकार का हवाला देते हुए सिद्धू ने कहा कि पंजाब उस दौरान कंगाल होता गया जबकि सत्ताधारी परिवार का व्यापर सदा मुनाफे में रहा। पार्टी प्रधान ने कहा कि किसी भी हाल में अकाली दल फिर से पंजाब में सरकार नहीं बना सकता। मीडिया से बातचीत करते सिद्धू ने स्पष्ट किया कि वह अमृतसर से ही अपना अगला चुनाव लड़ेंगे तथा पार्टी के बीच में जारी मन मुटाव को आपस में बैठ कर हल करेंगे। सिद्धू ने कहा कि हिंसा किसी भी मसले का हल नहीं और प्रदर्शनकारियों पर अपनी मांग उठाने के बदले लाठिया बरसाना सही नहीं।

Sunday, December 12, 2021

फूलों की वर्षा करते हुए किसानों का शहर में हुआ शानदार स्वागत, किसान मजदूर एकता के नारों से गूंजता रहा अंबर


यूनियन नेताओं ने समर्थन देने के लिए स्थानीय लोगों का किया धन्यवाद

बठिंडा, 12 दिसंबर (जसप्रीत): कृषि कानूनों की वापिसी के बाद दिल्ली बार्डर से मोर्चा ख़तम कर किसान मजदूरों का अपने घरों में वापिस पहुँचने के सिलसिला लगातार जारी है। इसी के चलते बठिंडा में भी दिल्ली मोर्चे से वापिस आने वाले किसानों का ज़ोरशोर से स्वागत किया जा रहा है। किसान खेत मजदूर एकता के नारों से शहर गूंजता रहा। बहुत जगह पर किसानों को सम्मानित करते हुए उनके ऊपर फूलों की वर्षा की गई व ढोल नगाड़े के साथ नाचते गाते हुए किसानों की जीत की ख़ुशी मनाई गई। इसके साथ ही लड्डू बांटते हुए लोगों ने ख़ुशी का इज़हार किया गया। इस मौके स्थानीय सर्कट हाउस के सामने, तीनकोनी चौंक

, बीबी वाला चौंक, व भाई घनैया चौंक सहित कई अन्य जगह पर किसानों का शानदार स्वागत किया गया। इस दौरान पटाखे चालते हुए ख़ुशी का प्रगटावा किया गया। बहुत से युवा किसानी गीत गाते हुए नाच गा रहे थे। इसके इलावा विभिन्न किसान संगठनों के नेताओं ने भी संबोधन करते हुए किसानो के इस फ़तेह हुए मिशन की कहानी लोगों के साथ सांझा की एवं समस्त देशवासियों का किसानी संघर्ष में दिए गए योगदान के लिए धन्यवाद किया। इस मौके बठिंडा के नज़दीकी गाँव रामियाणा के रहने वाले देव औलख जो पूरे 1 साल 15 दिन के बाद किसानी संघर्ष में हिस्सा लेने के बाद वापिस आए थे। उनके स्वागत में ख़ुशी ख़ुशी से स्थानीय लोगों ने फूलों की वर्षा करते हुए स्वागत किया गया।

Saturday, December 11, 2021

टायर फटने कारण ट्रैक्टर ट्राली रात को नहर में जा गिरी; ट्रैक्टर चालक की मौत


बठिंडा, 11 दिसंबर (जसप्रीत): पूर्व रात्रि 1 बजे पूहला के पास नहर में एक ट्रैक्टर ट्राली चालक सहित ट्रैक्टर का अगला टायर फटने से ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ जाने से चालक सहित नहर में जा गिरी। दुर्घटना की सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर तुरंत सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम संदीप गोयल, संदीप गिल घटनास्थल पर पहुंचे लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई परंतु रात का अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू नहीं किया जा सका। प्रात: काल सहारा जन सेवा की सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम घटनास्थल पर पहुंची गांवों के लोग इकट्ठे हुए और हैडरा मशीन मंगाई गई, जिससे ट्रैक्टर को बाहर निकाला गया। इस दौरान ट्रैक्टर चालक भी बाहर निकाला गया, जिसकी मौत हो चुकी थी। सहारा टीम ने ट्रैक्टर

चालक हरपाल सिंह पुत्र कुलवंत सिंह 23 वासी तलवंडी साबो के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। ट्रैक्टर ट्राली चालक रामपुरा से जीरी उतार कर वापस अपने गांव गोविंदपुरा आ रहा था। जहाँ वो दुर्घटना का शिकार हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची नथाना पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Wednesday, December 8, 2021

2022 के विधान सभा चुनावों के लिए पूर्व विधायक ने की यूथ वर्करों के साथ मीटिंग, लगाईं ड्यूटियां

शहर के करवाए गए चहुंमुखी विकास के नाम पर मांगेंगे वोट-  सरूप सिंगला
खाली खजाना मंत्री की लोक विरोधी नीतियां और 13 सूत्रीय प्रोग्राम प्रति शहर निवासियों को किया जा रहा लामबंद


बठिंडा, 8 दिसंबर (जसप्रीत): शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन के विधान सभा हलका बठिंडा शहरी से उम्मीदवार व पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला द्वारा 2022 के विधान सभा चुनावों हेतु सरगर्मियां तेज करते हुए आज यूथ वर्करों के साथ बैठक की गई और अपने गृह निवास पर ब्रेकफास्ट करने के बाद विचार-विमर्श किया गया। इस मौके वर्करों के प्रभावशाली प्रोग्राम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने वर्करों को कहा कि आगामी विधान सभा चुनावों के लिए खाली खजाना मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की लोक विरोधी नीतियां, जोजो ब्रिगेड द्वारा चलाए जा रहे गुंडाराज और शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल द्वारा सरकार बनने पर लोक हित में बनाए गए 13 सूत्रीय प्रोग्राम प्रति शहर निवासियों, व्यापारियों और दुकानदारों को लामबंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त चुनावों में वह शिरोमणी अकाली दल की सरकार के समय दौरान 10 साल लोगों की की गई सेवा और शहर के करवाए गए चहुंमुखी विकास के नाम पर वोटों की मांग करेंगे, जबकि खाली खजान मंत्री समेत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पास लोगों में जाने के लिए कोई एजेंडा नहीं। उन्होंने कहा कि शहर में एम्स अस्पताल, सैंट्रल यूनिवर्सिटी, होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, स्पोर्टस स्कूल, आदर्श स्कूल समेत बठिंडा, चंडीगढ़, फिरोजपुर समेत सड़कों को फोरलाईन के साथ करवाए गए ऐतिहासिक विकास कार्यों के कारण लोग शिरोमणी अकाली दल की सरकार चाहते हैं। इस मौके पूर्व विधायक द्वारा शिरोमणी अकाली दल की मोगा में 14 दिसंबर को हो रही रैली के लिए भी ड्यूटियां लगाईं गई। इस मौके वर्करों ने पूर्व विधायक सरूप सिंगला को विश्वास दिलाया कि युवा वर्ग चुनावों में अहम रोल अदा करेगा। इस मौके शिरोमणी अकाली दल, यूथ अकाली दल, व्यापार विंग के समूह पदाधिकारी साहिबान समेत शहर निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

पंजाब सरकार पिछली सरकारों की तरह अमीरों की नहीं बल्कि आम लोगों की सरकार है - मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी

चन्नी सरकार द्वारा किए गए काम ऐतिहासिक - राजा वड़िंग
रमा मंडी पहुंचे मुख्य मंत्री ने बड़ी रैली को किया संबोधन, लड़कों के लिए स्कूल, पचास बेड का अस्पताल समेत करोड़ों के फंड का एलान
भारी संख्या में पुलिस बल रहे तैनात


बठिंडा, 8 दिसंबर (जसप्रीत): पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी की स्थानीय अनाज मंडी की रैली में शहर और तलवंडी साबो के इलावा हल्के के विभिन्न गांवों से भारी संख्या में लोग पहुंचे। मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी द्वारा सबसे पहले नई सब्जी मंडी का शिलान्यास किया गया, इसके बाद वह रैली स्थल पर पहुंचे। इस मौके राज्य के ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग तथा हल्का इंचार्ज खुशबाज सिंह जटाना भी उपस्थित थे। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे और सुरक्षाकर्मियों के द्वारा शहर समेत रैली स्थल के चप्पे चप्पे पर कड़ी नज़र रखी गई। कांग्रेस के हल्का इंचार्ज खुशबाज सिंह जटाना के द्वारा मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी,ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग का धन्यवाद किया गया। इस दौरान मंच संचालन की भूमिका नगर कौंसिल रामा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार मित्तल ने निभाई। सबसे पहले संबोधन करते हल्का इंचार्ज खुशबाज सिंह जटाना ने हल्के की मांगों को मुख्यमंत्री के सामने रखा व इलाके के विकास के लिए फंड देने की मांग रखी। साथ ही उन्होंने अपने विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधा और आने वाले विधानसभा चुनावों में उन्हें बड़ी शिकस्त देने की बात कही।

राजा वड़िंग ने पूर्व मुख्य मंत्री सहित विपक्ष को लिया आड़े हाथों

ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने संबोधित करते कहा कि चन्नी सरकार बनने के बाद राज्य से माफिया का खात्मा निश्चित है। उन्होंने चन्नी सरकार के द्वारा बिजली के दामों में कमी,पेट्रोल और डीज़ल के दामों और लोगों की भलाई के लिए किए गए अन्य कामों को जनता के सामने रखा साथ ही उन्होंने अपने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा नशों के खात्मे को लेकर खाई गई कसम को लेकर उन पर निशाना साधा गया। राजा वड़िंग ने केजरीवाल द्वारा अकाली दल नेता और विधायक बिक्रमजीत सिंह मजीठिया से मानहानि के मुकद्दमे में माफ़ी मांगने को लेकर उन पर शाब्दिक वार किए। उन्होंने कहा कि विरोधियों के पास मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के खिलाफ बोलने के लिए कुछ भी नहीं है और उनके द्वारा किए गए काम ऐतिहासिक हैं।

लोगों की मांगों के मुताबिक सरकार के द्वारा फैसले लिए जा रहे हैं- चन्नी

अंत में मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने अपने संबोधन में इलाके के लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि लोगों की मांगों के मुताबिक सरकार के द्वारा फैसले लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब से वह मुख्यमंत्री बने हैं तब से उनके द्वारा लिए जा रहे लोग भलाई के फैसलों के बाद से विपक्षी नेताओं को नींद नहीं आ रही। उन्होंने आप सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि केजरीवाल के द्वारा पंजाब के लोगों को बड़े बड़े वादे करके गुमराह किया जा रहा है।उन्होंने शहर के विकास के लिए 15 करोड़, कच्ची सड़कों को पक्का करने के लिए अलग से पांच करोड़, लड़कों के लिए एक स्कूल, पचास बेड का अस्पताल और रेलवे क्रोसिंग के ऊपर से फ्लाई ओवर और साथ ही कच्ची सड़कों को पक्का करने के लिए पांच करोड़ रुपयों की ग्रांट देने का एलान किया। इस मौके मंच पर पूर्व मंत्री और विधायक हरमंदर सिंह जस्सी, खुशबाज सिंह जटाना के निजी सहायक रणजीत सिंह संधू के इलावा अन्य मौजूद थे।

बुजुर्गों के साथ युवा भी हो रहे ब्रेन स्ट्रोक के शिकार, बचाव के लिए दिनचर्या में लाएं सुधार- डा. विवेक गुप्ता

 ब्रेन स्ट्रोक उपचार में आए क्रांतिकारी बदलाव से गंभीर से गंभीर मरीज हो रहे स्वस्थ


बठिंडा
, 8 दिसंबर (जसप्रीत): कैंसर व हृदय रोग के बाद ब्रेन स्ट्रोक भारत ही नहीं बल्कि विश्व में सर्वाधिक खतरनाक बिमारी है तथा रिपोर्ट बताती है कि हर 4 में से 1 व्यक्ति इसका शिकार है। इस लिए इस बिमारी का भी लोगों को विशेष ध्यान रखना चाहिए परन्तु जानकारी के अभाव के चलते सही से केयर नहीं मिल पाती। यह जानकारी बठिंडा में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान इंटरवेंशनल न्यूरोरेडयोलॉजिस्ट डा. प्रोफेसर विवेेक गुप्ता ने साझा की। उन्होंने आगे बताया कि हर कोई स्वस्थ रहना चाहता है, पर दिनचर्या का बिगडऩा, वसायुक्त खानपान, धूम्रपान-शराब का सेवन व व्यायाम से दूरी से हम कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। ऐसी परिस्थितियों में ब्रेन स्ट्रोकयानि दिगामी दौरा पडऩे की संभावना भी ज्यादा बढ़ जाती है। फोर्टिस अस्पताल में इंटरवेंशनल न्यूरोरेडयोलॉजी विभाग के एडिशनल डायरेक्टर डा. विवेक गुप्ता ने बताया कि बड़े-बुजुर्ग ही नहीं, अब युवा भी इसके निशाने पर हैं। ब्रेन स्ट्रोक- दिमाग की नाड़ी में रूकावट आना या उम्र भर के लिए अपंगता का एक बड़ा कारण है। यह मानवीय स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर खतरा है।

उन्होंने बताया कि असंतुलित खानपान व बढ़ता वजन युवाओं में ब्रेन स्ट्रोक के बढ़ते केसों का कारण बन रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि कोई भी लक्षण नजर आए तो तुरंत ही न्यूरोलॉजिस्ट व न्यूरो सर्जन से मिले व अपनी दिनचर्या व आहार में डाक्टर द्वारा दी गई सलाह से सेहत में सुधार लाया जा सकता है। हर दिन कम से कम 20-30 मिनट के लिए चलना या साइकिल चलाना न केवल आपको फिट रहने में मदद करेगा, बल्कि कई बीमारियों को दूर रखेगा।

डा. गुप्ता ने बताया कि उनके पास हाल ही में एक 87 वर्षीय मरीज ब्रेन स्ट्रोक के करीब 10 घंटे बाद पहुंचा था, जिसको कि दाहिने हिस्से में पूरी लकवा मार गया था। जांच में पता चला कि उसके मस्तिष्क में दाहिने हिस्से में रक्त की आपूर्ति रूक गई थी। मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी तकनीक से उसकी उक्त धमनी से ब्लड कलॉट को हटा दिया गया तथा आज वह पूरी तरह से स्वस्थ है।

उन्होंने कहा कि ब्रेन स्ट्रोक आने पर या शरीर को लकवा मारने पर दुखी या चिंतित होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि यदि मरीज को तुरंत ऐसे अस्पताल जहां अनुभवी न्यूरोलॉजिस्ट व न्यूरो सर्जन हों, तक पहुंचाया जा सकता है, तो मरीज की जल्दी रिकवरी संभव हो सकती है। उन्होंने बताया कि फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली उत्तर भारत का एकमात्र स्ट्रोक-रेडी हॉस्पिटलहै, जो मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी की पेशकश करता है, और 24 घंटे टीम से लैस है जिसमें अत्यधिक अनुभवी डॉक्टर शामिल हैं।

Wednesday, November 3, 2021

बठिंडा की रामा रिफायनरी में मजदूर की मौत के बाद हंगामा, 6 गाड़ियों को किया आग के हवाले


बठिंडा.
बठिंडा के फुल्लोखारी रामा स्थित गुरु गोविंद सिंह रिफाइनरी में एक मजदूर की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान आक्रोश में आए मजदूरों की ओर से 6 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। इसमें 2 गाड़ियां पुलिस की और 4 गाड़ियां रिफाइनरी प्रबंधन की बताई जा रही है। घटना के बाद जिले भर से भारी पुलिस फोर्स को रिफायनरी के मुख्य द्वार व आसपास के रास्तों में तैनात किया गया है।

वही जिला पुलिस के आला अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक रिफाइनरी में काम करने के दौरान एक मजदूर की मौत और एक मजदूर जख्मी बताया जा रहा है। मृतक का शव लेने को लेकर मजदूर यूनियन और पुलिस के बीच विवाद शुरू हुआ। जिसके बाद गुस्से में आए मजदूरों की ओर से पुलिस और रिफाइनरी की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। रिफाइनरी के अंदर से ही पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है वही चारों तरफ पुलिस की तैनाती जिला प्रशासन की ओर से कर दी गई है। रिफायनरी में हादसों के दौरान मजदूर की मौत को लेकर पहले भी कई बार हंगामा होता रहा है। फिलहाल रिफायनरी प्रबंधन के अनुसार स्थिति नियंत्रण में है व शांति बहाल कर दी गई है।  

फोटो सहित-बीटीडी-8 से 11 तक-रामा रिफायनरी में मजदूर की मौत के बाद हुए हंगामा के बाद तैनात की गई पुलिस फोर्स। 


लापरवाह दुकानदारों के कारण घटित हो सकता है किसी भी समय बड़ा हादसा, फ्लैक्स बोर्ड से ढक रखा है बिजली का मीटर

बठिंडा. लोग अपनी सुविधा के लिए कई बार सुरक्षा नियमों को भी ताक पर रख देते हैं। ऐसा ही बठिंडा शहर के विभिन्न बाजारों में दुकानदारों की तरफ से अपनी पब्लिसिटी के लिए किया जा रहा है जिसमें लापरवाही इतनी बड़ी कि जाने अनजाने लोग बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं। 

इस तस्वीर में सवाल है बिजली का मीटर बॉक्स कहां हैं? बठिंडा के मॉल रोड पर सब्जी मंडी के सामने बिजली मीटर के बॉक्स के दोनो किनारे अपना बोर्ड लगा कर मीटर बॉक्स ही छिपा दिया। बोर्ड में स्पार्किंग होने से कोई बड़ा हादसा हो तो सकता है। वही बरसात के दिनों या फिर अनजाने में कोई नंग तारों से लब इस मीटर के पास खड़ा होता है या फिर बोर्ड में हाथ लगाता है तो उसे करंट लग सकता है। फिलहाल समूह इलाके के लोगो ने बिजली निगम से कहा है कि बोर्ड को सही किया जाए (अशोक)

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

Popular Posts

हमारे बारे में

Find the latest breaking news and information on the  word top stories, weather, business, entertainment, politics, and more. For in-depth  ...Read Punjab Ka Sach in Google play store App.link......
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.punjabkasach  Click on
पंजाब का सच हिंदी में प्रकाशित होने वाला दैनिक अखबार है जो पंजाब के बठिंडा से प्रकाशित होता है। बेवसाइट में आपकों देश, विदेश, धर्म, राजनीति, संस्कृति, खेल, शिक्षा व रोजगार की तमाम खबरे सबसे पहले पढ़ने को मिलेगी। पंजाब का सच न्यूज बेवसाइट की अपनी गूगल प्ले एप है जिसे आप गूगल प्ले में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। -Punjab Ka Sach Newspaper ( RNI Reg. No PUNBIL/2015/63534) contect-9855285033 punjab ka sach registration cr

Followers

Translate

आनलाईन रीडर

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

संस्थापक एवं मुख्य संपादक

Haridutt JOshi
M.d PKs Group
9855285033
mail.punjabkasach@gmail.com
website-www.punjabkasach.com
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

नशा छोड़ना चाहते हो या फिर किसी भी बीमारी से राहत तो करे संपर्क ...

नशा छोड़ना चाहते हो या फिर किसी भी बीमारी से राहत तो करे संपर्क ...
वट्सएप नंबर पर मेडिकल रिपोर्ट के साथ घर बैठे संपर्क करे-9855285033

Contact Form

Name

Email *

Message *

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab ka Sach 02/05/2024