कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र पंजाब सरकार ने जारी की अडवाईजरी: डा तेजवंत सिंह ढिल्लों, सिवल सर्जनकोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए पूर्ण टीकाकरण और सावधानियां रखना ज़रूरी: सिवल सर्जन
बठिंडा, 31 दिसंबर (जसप्रीत): पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र पंजाब सरकार ने अडवाईज़री जारी की है। इस सम्बन्धित जानकारी देते डा तेजवंत सिंह ढिल्लों सिवल सर्जन ने बताया कि यह अडवाईज़री 15 जनवरी 2022 से पूरे पंजाब में लागू होगी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक कोरोना टीकाकरण की कोई भी ख़ुराक या दूसरी ख़ुराक नहीं लगाई, वह जरूर वेक्सीन लगवाएं तथा ज़्यादा सावधानियॉ रखे। पंजाब सरकार की तरफ से हिदायतें जारी की हैं कि जिन लोगों ने कोरोना टीकाकरण नहीं करवाया वह अपने घरों में ही रहे तथा उन लोगों के लिए किसी भी दफ़्तर, सरकारी और प्राईवेट बैंक (स्टाफ और आम लोग दोनों के लिए) पब्लिक स्थान, सिनेमा हाल, ज़िम्म, फिटनेस सैंटर, मार्केट, समागम, धार्मिक स्थान, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, पार्क, सब्ज़ी मंडी, दाना मंडी में जाने की मनाही होगी। उन्होंने कहा अपनी कोरोना टीकाकरण स्थिति का पता करने के लिए आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करके किया जा सकता है और अपना कोरोना सम्बन्धित पहली या कम्पलीट टीकाकरण सम्बन्धित सर्टिफिकेट डाउनलोड भी किया जा सकता है। उन्होंने अपील की कि जिन लोगों के कोवाशीलड की पहली ख़ुराक लगवाए 84 दिन और कोवैकसीन को 28 दिन हो गए हैं, वह दूसरी ख़ुराक नज़दीक के टीकाकरण केंद्र से जल्दी लगवा ले।
डा ढिल्लों ने ज़िला बठिंडा में कोरोना टीकाकरण की स्थिति सम्बन्धित जानकारी दी कि ज़िला बठिंडा में आज तक 994000 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, लगभग 678000 व्यक्तियों के पहली और 316000 व्यक्तियों के कोरोना टीकाकरण की दूसरी ख़ुराक लगाई जा चुकी है। जब कि ज़िला बठिंडा में लगभग 369000 लोगों के पहली ख़ुराक और लगभग 731000 लोगों के दूसरी ख़ुराक लगानी अभी बाकी है। उन्होंने जनता के चुने हुए नुमायंदों, धार्मिक संस्थायों के नुमायंदों और समाज सेवीं संस्थायों से अपील की कि जिले के सभी लोगों का कोरोना टीकाकरण करवाने के लिए सहयोग दे।
इसके साथ ही डा तेजवंत सिंह ढिल्लों सिवल सर्जन बठिंडा ने बताया कि भारत सरकार के सेहत मंत्रालय और पंजाब सरकार के दिशा निर्देश अनुसार 3 जनवरी से शुरू होने जा रहे 15 से 18 साल की उम्र वर्ग के कोरोना टीकाकरण के लिए 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू की जा रही है। इस सम्बन्धित जानकारी देते पूरे भारत में 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक के बच्चों को कोरोना टीकाकरण शुरू किया जा रहा है, जिस की रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी से शुरू हो रही है। इस मौके ज़िला मास मीडिया अफ़सर डा जगतार सिंह, विनोद खुराना, कुलवंंत सिंह उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment