बठिंडा, 31 दिसंबर (जसप्रीत): सूचना और प्रसारन मंत्रालय भारत सरकार और क्षेत्रीय लोग संपर्क ब्यूरो नारनौल की तरफ से आज़ादी के अमृत महोत्सव और ज़िला प्रसाशन बठिंडा और सेहत विभाग के सहयोग के साथ एकीकृत संचार और आऊटरीच प्रोगराम सिवल सर्जन डा. तजवंत सिंह ढिल्लों की अध्यक्षता में जच्चा बच्चा अस्पताल बठिंडा में आयोजित किया गया, जिसमें उपमंडल मैजिस्ट्रेट कंवरजीत सिंह मान पी.सी.ऐस की तरफ से ख़ास तौर पर शिरकत की गई। इस मौके ज़िला टीकाकरन अफ़सर डा. मीनाक्षी सिंगला, डी.ऐम.सी. डा. रमनदीप सिंगला, असिस्टेंट डायरैक्टर यूथ सेवा कुलविन्दर सिंह और ज़िला मास मीडिया अफ़सर जगतार सिंह बराड़ उपस्थित थे। सिवल सर्जन बठिंडा डा.तेजवंत सिंह ढिल्लों ने जानकारी देते बताया कि 18 साल से अधिक की उम्र के सभी व्यक्ति करोना से बचाव के लिए टीकाकरन की दोनों डोज़ ज़रूर लगवाले और समाज के दूसरे लोगों को भी जागरूक किया जाये। उन्होंने बताया कि उमीकरोन वेरीऐंट की तीसरी लहर पंजाब अंदर दस्तक दे चुकी है और इस से बचाव के लिए वेक्सिनेशन ज़रूरी है। ऐस.डी.ऐम बठिंडा कंवरजीत सिंह मान पी.सी.ऐस. की तरफ से अपने संदेश में कहा गया कि डाक्टरी पेशा एक नोबल काम है। कोविड काल दौरान सेहत विभाग की तरफ से पहली कतार में खड़ कर जंग लड़ी गई। मैडीकल और पैरा मैडीकल स्टाफ की तरफ से अपने परिवारों की परवाह किये बिना लोगों को सेहत सेवाओं मुहैया करवाई गई।
इस मौके सहायक डायरैक्टर कुलविन्दर सिंह ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए बच्चों को बताया कि हमें यह आज़ादी
बड़े ही संघर्ष के बाद मिली है, जिसे संभाल कर रखना नयी पीड़ाी की ज़िम्मेदारी है। फील्ड आउट रीच ब्यूरो सूचना और प्रसारन मंत्रालय भारत सरकार नारनौल के विभाग प्रवक्ता राजेश आरोड़ा ने बताया कि जितना ज़्यादा व्यक्ति वैकसीनेशन करवाएंगे, उतना ही कोरोना बीमारी फैलने की संभावना कम हो जायेगी। प्रोगराम दौरान गोल्डन आर्ट कोटकपूरा की नाटक टीम की तरफ से एक स्किट के द्वारा कोरोना के टीकाकरन बारे संदेश दिया गया। इस मौके बच्चों का क्विज प्रोगराम भी करवाया गया। इस मौके डिप्टी मास मीडिया अफ़सर कुलवंत सिंह, वाइस प्रिंसिपल जी.ऐन.ऐम. स्कूल सुरजीत कौर, प्रिंसिपल ए.ऐन.ऐम. स्कूल अनीता रानी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment