चुनावी वायदों, नरमे के मुआवज़े, रोज़गार व अन्य मसले हल करवाने के लिए 17 दिसंबर को सूबा समिति की मीटिंग
बठिंडा, 15 दिसंबर (जसप्रीत): भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां ज़िला बठिंडा की तरफ से आज टोल प्लाज़ा लहरा बेगा और जीदा में विजेता जश्न और सवागती रैली की गई जिस में हज़ारों किसानों, मज़दूरों, महिलाओं और कर्मचारी वर्ग के लोगों ने पहुँच कर जश्न मनाए। स्टेज की कार्यवाही शुरू करने से पहले मोर्चे में शहीद हुए किसानों को दो मिनट का मौन धारन कर श्रद्धाँजलि देने के बाद पंडाल में उपस्थित लोगों पर फूलों की वर्षा की गई। जलसे को संबोधन करते सूबा सीनियर सह प्रधान झंडा सिंह जेठूके और ज़िला प्रधान शिंगारा सिंह मान ने सभी को बधाई देते इस संघर्ष से प्रेरणा लेने की बात कही। ज़िला सीनियर सह प्रधान मोठू सिंह कोटड़ा और बसंत सिंह कोठा गुरू तथा महिला संगठन की नेता परमजीत कौर पित्थो ने ऐतिहासिक संघर्ष की जीत की बधाई दी व बाकी रहती मांगे हल करवाने का न्योता दिया। ज़िला जनरल हरजिन्दर सिंह बग्घी ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चे के फ़ैसले मुताबिक आज ज़िले में से बैस्ट प्राईज़ भुचोमंडी, रिलायंस माल बठिंडा और रिलायंस पंप रामपुरा से मोर्चे समाप्त कर दिए हैं। तथा जब तक टोल
प्लाज़ा पुराने रेट बहाल नहीं करते यह मोर्चे जारी रहेंगे। इस के इलावा पंजाब सरकार की तरफ से मतदान समय पर किये वायदे, नरमे के मुआवज़े, रोज़गार आदि के मसले हल करवाने के लिए 17 दिसंबर को सूबा समिति की तरफ से मीटिंग कर अगले एक्शन का ऐलान किया जायेगा। इस मौके मानसा में बेरोज़गार अध्यापकों पर अंधाधुन्ध लाठीचार्ज करने वाले डीऐसपी को बरख़ास्त कर पर्चा दर्ज करने की माँग की। आखिर में किसान संघर्ष के साथ सम्बन्धित गीतों के साथ पंडाल में भांगड़ा और गिद्दा डाल कर जश्न मनाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें