बठिंडा:आम आदमी पार्टी को उस समय झटका लगा जब पूर्व ब्लाक प्रधान अमनजोत सिंह खालसा ने पूर्व विधायक सरूपचंद सिंगला की लोकहित स्कीमों से प्रभावित होकर शिरोमणी अकाली दल में शामिल होने की घोषणा कर दी। इस दौरान सिंगला ने खालसा को सिरोपा देकर पार्टी में शामिल किया व उन्हें पूरा सम्मान देने की बात कही। पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने कहा कि आप का आधार अब ख़त्म हो चुका है, झाड़ू पंजाब में पूरी तरह से बिखर चुका है। आप के पास पंजाब की भलाई, विकास के लिए कई योजना नहीं और न ही उनके पास पार्टी की कमांड करने वाला कोई प्रभावी नेता है। इससे पंजाब के लोग व वर्कर अब पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस का हाल भी बेहाल हो चुका है व लोग उनके झूठे वायदों से भलीभाती जानकार हो चुके हैं। कैप्टन सरकार ने पंजाब विरोधी नीतियों के कारण राज्य को बर्बादी की कगार में खड़ा कर दिया है। वही लोगों को अब एकमात्र उम्मीद शिरोमणि अकाली दल से है व आने वाले चुनावों में फिर से राज्य में अकाली दल की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल के यत्नों से हाल ही में अकाली दल का बसपा के साथ चुनावी समझौता बड़ा कदम है जो पंजाब के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा और सरकार का आधार बनाएंगा। इस मौके निर्मल सिंह संधू, हरविंदर गंजू, राजविंदर सिंह, हरपाल सिंह ढिल्लों, मोहित ठाकुर, मनप्रीत गोसल,हरजीत सिविया, हैपी कंवर, राकेश कुमार, मनप्रीत बठिंडा, राणा आदर्श नगर आदि हाज़िर थे।
फोटो-शिअद हलका इंचार्ज व पूर्व विधायक सरुपचंद सिंगला आप छोड़कर अकाली दल में शामिल होने वाले खालसा को सिरोपा देकर सम्मानित करते। फोटो-अशोक
No comments:
Post a Comment