बठिंडा. लोगों के घरों में बरामदे में खड़े महंगे साइकिलों की चोरी कर उसे बेचने वाले एक व्यक्ति को सीआईए वन पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी व्यक्ति के पास से करीब दो लाख की लागत वाले 18 साइकिल बरामद किए है। बाजार में 10 से 12 हजार रुपए की कीमत वाले इन साइकिलों को नशे की पूर्ति के लिए दो से तीन हजार रुपए में बेचता था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया है ताकि उससे चोरी किए अन्य साजो सामान की जानकारी हासिल कर बरामद करवाया जा सके। एसएसपी भुपिंदर सिंह विर्क ने बताया कि शहर में आए दिन लोगों के घरों से महंगे साइकिल चोरी होने की शिकायतें पुलिस को मिल रही थी। इसमें जांच के लिए एसपी इन्वेस्टीगेशन बलविंदर सिंह रंधावा की निगरानी में एक टीम का गठन किया गया था। इस टीम में डीएसपी परमजीत सिंह व सीआईए वन के इंचार्ज रजिंदर कुमार शामिल थे।
इंस्पेक्टर रजिंदर कुमार ने शहर के विभिन्न इलाकों में हुई चोरी की वारदातों के समय की सीसीटीवी फुटेज हासिल की वही इसमें आरोपी की पहचान संभव हो सकी। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी की पहचान कर 12 जून को मामला दर्ज कर लिया था। वही पुलिस को जानकारी मिली कि मनप्रीत सिंह उर्फ सिंगो वासी संदोहा नशा करनेका आदी है। इसके लिए वह कुछ समय से रामगढ़ भूदड़ जिला बठिंडा में आकर रह रहा था। दिन के समय जब अधिकतर लोग घरों में खाना खाकर आराम करते थे तो आरोपी मनप्रीत सिंह घरों में सेधमारी करता था व गेट खुला होने का इंतजार कर मौका मिलते ही साइकिल उठाकर फरार हो जाता था। अधिकतर लोग घरों में साइकिल को बिना लाक के रखते हैं व दिन के समय गेट को लाक नहीं करते हैं इसी बात का फायदा उक्त आरोपी उठाता था व वारदात को आसानी से अंजाम देकर फरार हो जाता था। इसके बाद वह महंगे साइकिल जिनकी कीमत 10 से 15 हजार रुपए होती थी को आगे दो से तीन हजार में बेच रहा था। यही नहीं साइकिल गुम होने के संबंध में अधिकतर लोग पुलिस के पास शिकायत नहीं करते हैं व न ही पुलिस थानों में इस बाबत जल्द मामला दर्ज होते हैं इसी के चलते उसके हौसले आए दिन बुलंद हो रहे थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसकी शिनाख्त पर करीब 18 रेजर साइकिल बरामद कर लिए है जबकि आरोपी ने कई साइकिल लोगों को बेच दिए है जिसकी पड़ताल की जा रही है।
फोटो-सीआईए वन की टीम ने घरों से रेजर साइकिलों की चोरी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
गाली गलौच व मारपीट करने वाले चार लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस, गिरफ्तारी नहीं
बठिंडा. रंजिशन गाली गलौच करने व मारपीट के मामले में पुलिस ने चार लोगों को नामजद किया है। कनाल कालोनी पुलिस थाना में सोहन लाल वासी लाल सिंह बस्ती ने शिकायत दी कि चमकौर सिंह वासी थराजवाला जिला मुक्तसर साहिब व प्रीत चाहल वासी लाल सिंह बस्ती सड़क में लापरवाही से कार चला रहे थे जिससे हादसा होने की आशंका बन रही थी। इस बाबत उन्होंने कार चालक को ऐसा करने से रोका तो दोनों ने सोहन लाल के साथ गाली गलौच की व जान से मारने की धमकिया दी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसी तरह रामा पुलिस थाना में जसवंत सिंह वासी बंगी रुलदू ने शिकायत दी कि उनका गांव बग्गी रुलदू में खेतों की पगडंडी को लेकर सुखदेव सिंह, हरदीप सिंह वासी बंगी रुलदू के साथ विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में उक्त लोगों ने मिलकर उसे रास्ते में रोककर मारपीट की व घायल कर फरार हो गए। पुलिस मे दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
No comments:
Post a Comment