-गोनियाना के लक्खी ज्वैलर से गूगल पे में वसूले थे 50 हजार, पुलिस ने गिरफ्तार लोगों से 39.500 रुपए किए बरामद
बठिंडा, 21 मार्च . दो दिन पहले जिले के ज्वैलर्स को फोन कर फिरोती मांगने व पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकियां देने वाले मामले में जिला पुलिस ने फरीदकोट जेल में बंद गैंगस्टर की पत्नी व बेटे को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मां-बेटे से पुलिस ने फिरोती में वसूल की 50 हजार रुपए की राशि में से 39 हजार 500 रुपए भी बरामद कर लिए है। मामले में एसएसपी अवनीत कौड़ल ने बताया कि पुलिस के पास दो दिन पहले फरीदकोट जेल में बंद अपराधी तरसेम सिंह सेमा उर्फ विक्की वासी गांव नियोर जिला बठिंडा की तरफ से दो ज्वैलर्स को फोन कर फिरोती मांगने व पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकियां देने की शिकायत मिली थी। इसमें सुखविंदर सिंह उर्फ लक्खी वासी लक्खी ज्वैलर्स माल रोड गोनियाना ने बताया था कि तरसेम सिंह सेमा ने जेल में बंद रहते उन्हें फोन किया था व 80 हजार रुपए की नगदी फिरोती के तौर पर देने के लिए कहा था। वही ऐसा नहीं करने पर उसे जान से मारने की धमकियां दी गई। इसमें डर के चलते उसने तरसेम सिंह की तरफ से बताए गए मोबाइल नंबर पर 50 हजार रुपए गूगल पेय कर दिया व मामले की शिकायत पुलिस के पास कर दी। एसएसपी बठिंडा ने मामले में एसपी डी तरुण रत्न की अगुवाई में सीआईए स्टाफ वन के इंचार्ज तरजिंदर सिंह व थाना नहियावाला पुलिस की टीम गठित कर आरोपियों के खिलाफ कारर्वाई करने की हिदायत दी थी। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि तरसेम सिंह सेमा के फिरोती मांगने व लोगों को धमकियां देने के खेल में उसकी पत्नी हरप्रीत कौर उर्फ किरण वासी गांव नियोर व उसका बेटा राजदीप सिंह भी शामिल है। उक्त दोनों आरोपी वर्तमान में गली नंबर-6 हजूरा कपूरा कालोनी बठिंडा में रह रहे थे। पुलिस ने मुखबीर की तरफ से मिली जानकारी के बाद सरहिंद नहर गोनियाना रोड बठिंडा में नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान हरप्रीत कौर व उसका बेटा राजदीप सिंह एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर बठिंडा की तरफ आ रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दोनों को अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड हासिल कर पूछताछ शुरू की गई तो कई अहम खुलासे हुए। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वह पिछले लंबे समय से व्यापारियों व आर्थिक तौर पर मजबूत लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इसमें हरप्रीत कौर व राजदीप सिंह पहले शिकार की तलाश करते थे व उनका मोबाइल नंबर लेकर आगे फरीदकोट जेल में बंद गैंगस्टर तरसेम सिंह सेमा को दे देते थे। तरसेम सेमा जेल में रहते उन लोगों को धमकियां देता था व पैसे देने की मांग करता था। वही उसने शहर में कुछ लोगों क गूगल-पे एकाउंट चला रखे थे। व्यापारियों को उक्त एकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा जाता था। वही जब व्यक्ति पैसे ट्रांसफर कर देता था तो हरप्रीत कौर व राजदीप सिंह उनसे पैसे लेकर आते थे व इस पैसे को एशप्रस्ती के लिए इस्तेमाल करते थे। यही नहीं आरोपी लोग एक व्यक्ति से जिस एकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवाते थे उसका दोबारा इस्तेमाल नहीं करते थे जिससे वह पुलिस की पकड़ से बचने में सफल रहते थे। एसपी हरिंदर सिंह ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार किए दोनों आरोपियों के अलावा फरीदकोट जेल में बंद तरसेम सिंह सेमा से भी पूछताछ की जाएगी। तरसेम सेमा का वारंट लेकर उसे पूछताछ के लिए लाया जाएगा। इसमें जानकारी जुटाने की कोशिश करेंगे कि इन लोगों ने अब तक कितने लोगों को धमकियां देकर पैसे वसूले हैं व इस गैंग में इन तीन लोगों के अलावा अन्य कौन शामिल है। पुलिस गूगल-पे एकाउंट आपरेट कर पैसे मंगवाने वाले लोगों की भी जानकारी जुटा रही है। मामले में देश से बाहर बैठे लोगों से मनी एक्सचेंज के माध्यम से फिरोती मांगने के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। गौरतलब है कि पुलिस ने 18 मार्च को दो ज्वैलर्स को गैंगस्टरों के नाम पर फोन पर धमिकयां देकर फिरौती मांगने व मारने की धमिकयां दी गई। दोनों मामलों में कोतवाली व नहियावाला पुलिस ने चार लोगों को नामजद किया था । पहले मामले में कोतवाली पुलिस के पास कोर्ट रोड बठिंडा स्थित प्रिंस ज्वैलर्स के मालिक संजीव कुमार वासी जुझार सिंह नगर बठिंडा ने शिकायत दी थी वही दूसरे मामले में निहयावाला पुलिस के पास गोनियाना मंडी में माल रोड स्थित लक्खी ज्वैलर्स के मालिक सुखिवंदर सिंह ने शिकायत दी थी। आरोपी ने विभिन्न स्थानों में अपने गुर्गे बिठा रखे हैं जो लोगों को धमिकयां देकर अवैध वसूली करते हैं व लूटपाट के साथ मारपीट की वारदातों को अंजाम देते हैं। इसमें तरसेम सिंह के साथ उसकी पत्नी हरप्रीत कौर, बेटा राजदीप सिंह शामिल था।
हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को किया पुलिस ने गिरफ्तार
बठिंडा, 21 मार्च. जिला पुलिस ने 10 मिलीग्राम हेरोइन नशे की तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कनाल कालोनी पुलिस थाना के सहायक थानेदार रघवीर सिंह ने बताया कि संत कबीर दास नगर बठिंडा में नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति हैरी शर्मा वासी हरबंस नगर बठिंडा संदिग्ध अवस्था में घूमते दिखा जिसे रोककर तलाशी लेने पर उसके पास 10 मिलीग्राम हेरोइन का नशा बरामद किया गया। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
दो कारों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल
बठिंडा, 21 मार्च. दो कारों की भिड़त में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। इसमें सदर बठिंडा पुलिस ने लापरवाही से कार चला रहे एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। सदर बठिंडा पुलिस के पस अतुल मंगल वासी श्री गंगानगर राजस्थान ने शिकायत दी कि गत दिवस वह अपने मित्र सुरेश मिड्डा, बिट्टू बांसल व कृष्ण कुमार वासी श्री गंगानगर के साथ बलैनो गाड़ी में सवार होकर कर्मगढ़ सतरा जिला बठिंडा गांव के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान प्रदीप कुमार वासी भुच्चो मंडी जिला बठिंडा तेज रफ्तार कार लेकर उनकी तरफ आया व टक्कर मार दी जिसमें सुरेश मिड्डा उम्र 45 साल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो कार सवार बिट्टू बांसल व कृष्ण कुमार घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी कार चालक प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया व पूछताछ के बाद जमानत पर रिहा कर दिया।
बस के टाइम को लेकर हुए विवाद में पांच लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति की कर दी मारपीट
बठिंडा, 21 मार्च. भुच्चो मंडी में बस चलाने के समय को लेकर हुए विवाद में पांच लोगों ने एक ड्राइवर से मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में नथाना पुलिस थाना ने आरोपी लोगों को नामजद कर जांच शुरू कर दी है लेकिन किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। नथाना पुलिस के पास हरिंदर सिंह वासी गहरी बारा सिंह वाला जिला बठिडा ने शिकायत दी कि वह बस लेकर भुच्चो मंडी स्टेड में खड़ा था कि इसी दौरान आरोपी गौरा सिंह, गोधा सिंह वासी लहरा खना, जगतार सिंह, जगजीत सिंह वासी गांव तुंगवाली, गग्गू, जगजीत सिंह वासी चक्क बख्तू गांव ने उसके साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। उसकी बस चलाने को लेकर अभी समय बचा था लेकिन उक्त दूसरी बसों के चालकों ने उसे बस अड्डे से चलाने को कहना शुरू कर दिया व पांचों ने मिलकर उससे मारपीट करना शुरू कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घर में रखे लोहे के गाड़र चोरी करने वाले दो लोगों को किया गिरफ्तार
बठिंडा, 21 मार्च. घर में रखे हजारों रुपए की कीमत वाले लोहे के गाडर चोरी करने वाले दो लोगों को दियालपुरा पुलिस थाना ने नामजद कर गिरफ्तार किया है। दियालपुर पुलिस थाना के पा मनजीत सिह वासी दियालपुरा जिला बठिंडा ने शिकायत दी कि गत दिवस गुरप्रीत सिंह, धर्मजीत सिंह वासी दियालपुरा सिर्जा रात के समय उसके घर में दाखिल हुए व वहां रखे लोहे के गाडर चोरी करके ले गए। घटना के संबंध में उन्हें सुबह जानकारी मिली तो मामले के बारे में आसपास के लोगों से जानकारी हासिल की। उक् सामान की कीमत करीब 12 हजार रुपए के करीब बनती है। इसमें चोरों के संबंध में खुलासा होने के बाद जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
घुद्दा में पैट्रोल पंप में दो नौजवानों ने डलवाया तेज, बिना पैसे दिए हुए फरार
बठिंडा, 21 मार्च. बठिंडा के गांव घुद्दा में स्थित एक पैट्रोल पंप में पहुंचे दो अज्ञात नौजवानों ने करीब 1210 रुपए का तेल कार में डलवाया व पंप कर्मी को चकमा देकर बिना पैसे दिए फरार हो गए। मामले में पंप संचालक की शिकायत पर नंदगढ़ पुलिस थाना ने आरोपी लोगों पर केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के पास गुरबंत सिंह वासी गांव घुद्दा ने शिकायत दी कि उनका गांव घुद्दा रोड पर धंध फिलिंग स्टेशन है। गत सांय दो नौजवान एक कार में सवार होकर आए व उन्होंने गाड़ी में करीब 1210 रुपए का तेल डलवा लिया। कर्मी ने जब तेल डालकर टैंकी लाक कर पैसे मांगे तो आरोपी कार को तेज रफ्तार से लेकर फरार हो गए। पुलिस ने पंप में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपी लोगों की तलाश शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment