बठिंडा. नशे के खिलाफ शुरू किए अभियान के तहत बठिंडा पुलिस ने विभिन्न जगहों से 10 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में नशीली गोलियां, भुक्की और शराब व लाहन बरामद की जा रही है। जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में एनडीपीएस व एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना संगत के इंचार्ज एसआई गौरव वंश ने बताया कि बीती शनिवार को एसआइ दिलबाग सिंह व एएसआइ रंजीत सिंह पुलिस टीम के साथ डबवाली रोड पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान गांव जस्सी बागवाली से आधा किलोमीटर दूर सड़क किनारे एक ट्राला नंबर पीबी-04एबी-7133 खड़ा हुआ था, जोकि तरपाल से ढका हुआ था। पुलिस टीम को शक होने पर जब एएसअाइ रंजीत सिंह ने गाड़ी रुकवाकर ट्राले के पास जाकर देखा, तो ट्राला का ड्राइवर आरोपित राजविंदर सिंह निवासी धरीवाला जिला तरनतारन कंडक्टर वाली सीट पर रखे एक सफेद रंग के प्लास्टिक वाले गट्टे में फरोला फराली कर रहा था। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो वह देखकर घबरा गया और ट्राले की खिड़की खोलकर भगाने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने उसे मौके पर गिरफ्तार कर ट्राले में पड़े गट्टे को अपने कब्जे में लेकर चेक किया, तो उसमें से भारी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद हुई, जिनकी संख्या करीब 30 हजार थी। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने माना कि वह उक्त नशीली गोलियां राजस्थान से लेकर आया था। पुलिस ने आरोपित पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं थाना नेहियांवाला पुलिस के एसआइ सुखविंदर सिंह ने भी गांव महिमा भगवाना के बस स्टैंड के पास की नाकाबंदी के दौरान बिना नंबर प्लेट वाला मोटरसाइकिल लेकर घूम रहे आरोपित मंजीत सिंह निवासी गांव महिमा सरजा व राजविंदर सिंह निवासी गांव महिमा भगवाना को शक के आधार पर रोककर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 1050 नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। वहीं थाना नथाना के एएसआइ जसवीर सिंह ने गांव कल्याण सदा से आरोपित गुरमेल सिंह को 220 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया गया। इसी तरह थाना रामा के एसआइ गुरप्रीत सिंह ने गांव शेरगढ़ से आरोपित दिलजान खान निवासी कियूल थाना कालियांवाला जिला सिरसा हरियाणा को गश्त के दौरान 410 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया गया। इसी तरह थाना सदर बठिंडा के एएसआइ राजपाल सिंह ने गांव विर्क खुर्द के पास की नाकाबंदी के दौरान बिना नंबर प्लेट वाली स्कूटी लेकर घूम रहे आरोपित दीदार सिंह निवासी गांव कर्मगढ़ छतरा को 500 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया।
वहीं थाना सदर रामपुरा ने गांव चाउके में छापेमारी कर आरोपित कर्मजीत सिंह को 40 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित अवैध शराब बनाने का काम करता है। इसी तरह थाना कोटफत्ता के एएसआइ निर्मल सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव कोटफत्ता में छापेमारी कर आरोपित बलविंदर सिंह को 35 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना तलवंडी साबो के एएसआइ गुरनैब सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गांव जग्गा राम तीर्थ में छापेमारी कर आरोपित गुरमीत सिंह को 9 बोतल देसी शराब समेत गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा सीआईए स्टाफ के एसआइ हरजीवन सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव केसर सिंह वाला से मोटरसाइकिल सवार जगतार सिंह को 52 किलो भुक्की चूरा पोस्त व 7.20 लाख रुपये की ड्रग मनी समेत गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपित पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
घर के बाहर खड़ा होने से रोकने पर आधा दर्जन युवकों ने मिलकर दो सगे भाइयों से की मारपीट
बठिंडा. घर के बाहर खड़ा होने से रोकने पर आधा दर्जन युवकों ने मिलकर दो सगे भाइयों से मारपीट की और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना गोनियाना मंडी की है। थाना नेहियांवाला पुलिस ने पीड़ित भाइयों की शिकायत पर आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस को शिकायत देकर जगदीश कुमार निवासी गोनियाना मंडी ने बताया कि आराेपित सुखी, सीनू, जीवन सिंह, मनीष कुमार, भिंदर सिंह निवासी गोनियाना मंडी उनके घर के बाहर खड़े रहते थे और शोर मचाते थे। जब उसने उक्त आरोपित युवकों को घर के बाहर खड़ा होने से रोका, तो बीती 13 जून को उक्त सभी लोगों ने मिलकर उसकी व उसके भाई खुशीराम से मारपीट की और उन्हें घायल कर दिया। जब आसपास के लोग मौके पर एकत्र होने लगे, तो आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सभी आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें