बठिंडा: देश के 75वें आजादी दिवस के मौके पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल बठिंडा के खेल स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समागम में राष्ट्रीय झंडा लहराने की रस्म अदा करेंगे। यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर एम.के. अराविन्द कुमार ने यहां के सरकारी रजिन्दरा कालेज में स्थित हाकी स्टेडियम में 15 अस्गत 2021 को मनाए जाने वाले जिला स्तरीय समागम सम्बन्धित हुई फूल रिहर्सल का जायज़ा लेने उपरांत दी।
इस मौके डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि कोरोना महामारी के मद्देनजर पंजाब सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों अनुसार इस बार का आज़ादी पर्व बहुत ही सादे ढंग के साथ मनाया जाएगा। मुख्य मेहमान स. मनप्रीत सिंह बादल की तरफ से राष्ट्रीय झंडा लहराने के उपरांत पुलिस की टुकड़ी की तरफ से सलामी ली जाएगी। इस उपरांत स. बादल की तरफ से जिला निवासियों को अपना संदेश दिया जाएगा। फूल ड्रैस रिहर्सल के बाद डिप्टी कमिश्नर एम.के. अराविन्द कुमार ने समूह विभागों के आधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक की। इस मौके उन आधिकारियों को हिदायत करते कहा कि अपनी अपनी, ड्यूटियों पूरी तनदेही और इमानदारी के साथ बखूबी निभाई जाए। इस मौके जिला पुलिस प्रमुख स. भुपिन्दर जीत सिंह विर्क, अधिक डिप्टी कमिश्नर परमवीर सिंह बराड़, प्रशिक्षण अधीन आईएएस अधिकारी निकास कुमार, एसडीएम मैडम हरजोत कौर, सहायक कमिश्नर जनरल बबनदीप सिंह, तहसीलदार बठिंडा सुखबीर सिंह बराड़ के इलावा सिविल और पुलिस विभाग के ओर उच्च अधिकारी उपस्थित थे।
फोटो- स्वतंत्रता दिवस समारोह की रिहसर्ल के दौरान बच्चे व पलिस टुकड़ी। वही प्रसासकीय अधिकारी तैयारी का जायजा लेते।
No comments:
Post a Comment