बठिंडा। जिले के गांव भगता भाईका में तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से जाली अस्टाम पेपर पर हस्ताक्षर करवाकर 16 मरले प्लाट का इकरारनामा अपने नाम करवाकर लिया और उसके साथ 8.50 लाख रुपये की ठगी की। मामले में थाना दयालपुरा पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित लोगों पर जालसाजी का केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। थाना दयालपुरा पुलिस के पास गांव भगता भाईका निवासी केवल कृष्ण ने शिकायत दी कि भगता भाईका वासी आरोपित दविंदर कुमार, उसके भाई नरिंदर कुमार व सुखमंदर सिंह ने साल 2018 में उसका 16 मरले प्लाट खरीदने की बात कही, लेकिन उसने इस बाबत सहमती नहीं दी, तो तीनों ने मिलकर उसे धोखे में रखककर एक एस्टाम पेपर पर उसके हस्ताक्षर करवा लिए, जिसे आधार बनाकर उसके प्लाट का इकरारनाम अपने नाम पर करवा लिया।इस बाबत उसे काफी समय बाद पता चला कि उक्त लोगों ने जालसाजी कर उसकी साढ़े 8 लाख रुपए की कीमत वाला प्लाट जाली दस्तावेज के आधार पर अपने नाम करवा लिया है व उसमें जमीन की बनती कीमत भी उसे नहीं दी गई। मामले की शिकायत जिला पुलिस कप्तान के पास की गई जिसमें ईओ विंग की तरफ से जांच के बाद लगाए गए आरोप सही पाए गए व आरोपी लोगों के खिलाफ जालसाजी व धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। इसमें अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
जमीनी विवाद में सगे भाई पर किया जानलेवा हमला, छोटे भाई समेत पांच पर मामला दर्ज
बठिंडा। गांव पक्का कलां में जमीनी विवाद को लेकर एक भाई ने अपने ही बड़े भाई को जान मारने की नीयत से जानलेवा हमला कर दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। हथियारों से किए गए हमले में व्यक्ति के सिर पर भी गहरी चोट आई है, जिसके कारण उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई और उसे उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पूरे मामले में थाना संगत पुलिस ने घायल व्यक्ति के बयानों पर एक महिला समेत पांच लोगों पर जानलेवा हमला करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल मामले में किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
थाना संगत पुलिस को गांव पक्का कलां निवासी 68 वर्षीय बसंत सिंह ने शिकायत दी कि उसका अपने ही सगे भाई व आरोपित भगवंत सिंह के साथ सांझी जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। इसी विवाद में भगवंत सिंह व उसके परिजन जिसमें आरोपित हरविंदर सिंह, राम सिंह, बेअंत कौर व हरविंदर सिंह वासी पक्का कलां उससे रंजिश रखते थे औा उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते है। इसी विवाद को बीती 11 अगस्त को उक्त आरोपितोें ने मिलकर उसे जान से मार देने की नीयत से उसपर जानलेवा हमला किया और उसके सिर व शरीर के दूसरे हिस्सों में गंभीर चोट लगी। परिजनों ने उसे बठिंडा के प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया है। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने घायल व्यक्ति के बयान पर एक महिला समेत पांच आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसी तरह दूसरे मामले में थाना ने नेहियांवाला पुलिस के पास गांव कोठे नाथेआणा निवासी सुरजीत सिंह ने शिकायत दी कि उसका गांव अबलू के रहने वाले सुखविंदर सिंह, अकाशदीप सिंह व लवप्रीत सिंह के साथ एक पुरानी रंजिश को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर बीती 9 अगस्त को उक्त तीनों आरोपितों ने 8 अन्य अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उसे गांव नेहियांवाला के पास बीच रास्ते में घेर लिया और उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। वहीं उसकी जेब से सैमसंग कंपनी का मोबाइल व 3500 रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने उक्त मामले में सभी आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें