बठिंडा. स्थानीय हाजीरत्न रोड पर एक युवक ने अपने घर में गले में चुन्नी बांधकर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के सदस्य हरबंस सिंह, जग्गा सहारा मौके पर पहुंचे और देखा कि युवक का शव पंखे से लटक रहा था। वहीं सिविल अस्पताल पुलिस चौकी पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। सहारा टीम ने पुलिस की अगुआई में युवक के शव को पंखे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान हाजीरत्न निवासी 23 वर्षीय प्रीत कुमार पुत्र संजीव कुमार के तौर पर हुई। सूत्रों अनुसार मृतक युवक प्रीत दोपहर नौकरी से खाना खाने घर आया था और फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, जबकि उसके परिवार वाले बाहर गए हुए थे। मृतक युवक घर पर अकेला ही था। आत्महत्या के सही कारणों का कुछ पता नहीं चल सका है।
हेरोइन व अवैध शराब की तस्करी के आरोप में तीन लोगों को किया गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने हेरोइन, नशीली दवा व अवैध शराब की तस्करी के आरोप में तीन लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन पुलिस के एसआई बलजीत सिंह ने बताया कि संदीप सिंह वासी मोरावाली को शक के आधार पर भागू रोड में रोककर तलाशी ली गई। उसके पास तीन शीशी नशीली दवा व पांच ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। मौड़ थाना पुलिस के होलदार राम सिंह ने बताया कि सुखदेव सिंह वासी जोधपुर पाखर को गांव में 51 बोतल हरियाणा मार्का शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया है। सदर बठिंडा पुलिस थाना के होलदार कुलविंदर सिंह ने बताया कि सुखदेव सिंह वासी बस्ती नंबर दो बीड़ तलाब को 10 लीटर अवैध शराब के साथ बीड़ बस्ती से गिरफ्तार किया गया है।
No comments:
Post a Comment