बठिंडा. शहर क बलराज नगर में घरेलु विवाद में एक व्यक्ति ने जहां छह साल के बेटे को अगवा कर लिया वही विरोध करने पर पत्नी के ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। मामले में थाना कनाल कालोनी पुलिस ने आरोपी व्यक्ति पर केस दर्ज कर लिया है। कनाल कालोनी पुलिस थाना के पास खुशनीत कौर वासी बलराज नगर बठिंडा ने शिकायत दी कि उसका विवाद जगजीत सिंह वासी गुरुसर जलाल बठिंडा के साथ हुआ था। शादी के बाद उनके यहां छह साल का लड़का बिराज है। कुछ समय से उसका अपने पति जगजीत सिंह के साथ घरेलु विवाद चल रहा था। इसी विवाद में वह अपने बेटे को लेकर बठिंडा में बलराज नगर स्थित माता-पिता के घर आ गई। इसमें पति बेटा देने की जिद्द कर रहा था व उसे लगातार धमकियां दे रहा था। इसमें गत दिवस वह अपनी कार में उसके मायके घर आया व उसके बेटे को उठाकर कार में लेकर जाने लगा तो उसने विरोध किया जिसके चलते आरोपी पति ने तेज रफ्तार कार उसके ऊपर चढ़ा दी जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गई। मामले की शिकायत पुलिस के पास की गई जिसमें घायल महिला के बयान लेकर आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
रेलवे विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर मारी ढ़ाई लाख रुपए की ठगी, दो लोगों पर केस
बठिंडा. थर्मल पुलिस ने रेलवे विभाग में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 2.50 लाख रुपए की ठगी मारने वाले दो लोगों खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज किया है। थर्मल थाना पुलिस के पास आरती वासी ढिल्लों कालोनी बठिंडा ने शिकायत दी कि पढ़ाई पूरी करने के बाद वह नौकरी की तलाश कर रही थी व इस बाबत विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान उसका संपर्क लवप्रीत सिंह वासी बोहा जिला मानसा व सिमरन कौर वासी बठिंडा के साथ हुआ। उक्त लोगों ने उसे बताया कि उनकी जानपहचान रेलवे व केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में उच्चाधिकारियों के साथ है। अगर वह कुछ पैसे खर्च कर सकते हैं तो वह उन्हें रेलवे विभाग में बेहतर नौकरी दिलवा सकते हैं। महिला उक्त लोगों के झांसे में आ गई व उनकी तरफ से नौकरी दिलवाने के लिए मांगी गई राशि में करीब 2.50 लाख रुपए की राशि एनएफएल कालोनी में दे दी। उक्त राशि देने के बाद उक्त लोगों ने उसे परीक्षा के लिए तैयार रहने के लिए कहा लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी उन्होंने न तो उसकी कोई परीक्षा करवाई व न ही कोई नौकरी दिलवाई। इसमें जब पैसे वापिस करने के लिए कहा तो उक्त लोग मुकर गए। इसके बाद मामले की शिकायत जिला पुलिस कप्तान के मार्फत ईओ विंग में की गई जिसमें जांच के बाद दोनों आरोपियों पर जालसाजी का केस दर्ज कर लिया गया है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें