बठिंडा. नगर निगम बठिंडा के सीनियर डिप्टी मेयर अशोक कुमार के ईओ बेटे और चार अज्ञात लोगों समेत कुल सात लोगों पर थाना कोतवाली पुलिस ने क्रास केस दर्ज किया है। इस मामले में अभी किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस क्रास मामले में पुलिस ने सीनियर डिप्टी मेयर के नगर काउंसिल गोनियाना मंडी के ईओ बेटे तरूण कुमार की शिकायत पर संगुआणा बस्ती के रहने वाले पवन कुमार पर असला एक्ट, मारपीट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जबकि दूसरे पक्ष के पवन कुमार की शिकायत पर पुलिस ने ईओ तरूण कुमार, उसके भाई पंकज कुमार निवासी परसराम नगर बठिंडा और चार अज्ञात लोगों पर मारपीट करने का मामला दर्ज किया है। ईओ का कहना है कि आरोपित पवन कुमार ने पहले उन पर रिवाल्वर तान ली और उसे जान से मारने की धमकियां दी, जिसके बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए और मौके पर एकत्र हुई भीड़ में से है कि कुछ लोगों ने आरोपित को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी, जबकि उनके द्वारा आरोपित से कोई भी मारपीट नहीं की गई।
पुलिस को शिकायत देकर ईओ तरूण कुमार ने बताया कि बीती 14 अगस्त को वह अपने भाई पंकज कुमार के साथ कार में सवार होकर बाजार की तरफ जा रहा था। जब वह गोल डिग्गी के पास पहुंचा, तो आरोपित पवन कुमार निवासी संगुआणा बस्ती अपनी कार सड़क के बीच में रोककर खड़ा हुआ था। जब उसने अपनी कार से बार-बार हार्न बजा, तो उसने अपनी कार साइड पर नहीं की। इसके बाद वह कार से नीचे उतरकर उसे अपनी कार साइड पर उसे रास्ता देने के लिए बात कहीं, तो उसने कार को साइड पर करने से इंकार कर दिया। इसके बाद वह उसके साथ गाली गलौच करने लगा और कार से नीचे उतरकर उस पर आरोपित पवन कुमार ने अपनी रिवाल्चर तानकर उसे जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं उनके साथ लड़ाई झगड़ा करने लगा। इस दौरान वहां पर आसपास के दुकानदारों व लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई और रिवाल्वर तानकर खड़े आरोपित पवन कुमार से रिवाल्वर छीने की कोशिश की। लोगों की भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने आरोपित से मारपीट की। वहीं दूसरे पक्ष के घायल पवन कुमार ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया कि आरोपित ईओ तरूण कुमार व उसके भाई पंकज कुमार ने अपने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उसके साथ जमकर मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह कार साइड नहीं करने को लेकर झगड़ा हुआ था। उसने यह भी आरोप लगाया कि आरोपित भाईयों ने पहले उसके साथ गाली गलौच भी की। वहीं मामले के जांच अधिकारी एएसआइ बूटा सिंह का कहना है कि फिलहाल दोनों पक्षों के बयानों पर चार अज्ञात समेत कुल सात लोगों पर क्रास केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पैसे के लेनदेन को लेकर पांच लोगों ने महिला से मारपीट की, घायल
बठिंडा. पैसों के लेन देन को लेकर गांव कोटसमीर में पांच लोगों ने मिलकर एक महिला के साथ मारपीट की व गंभीर रुप से घायल कर दिया। मामले में महिला की शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सदर बठिंडा थाना के पास गुरमेल कौर वासी कोटसमीर ने शिकायत दी कि माडा सिंह, बचन सिंह, चरणजीत सिंह, परमजीत कौर व सुरजीत कौर के साथ उनका पैसे के लेनदेन को लेकर काफी समय से झगड़ा चल रहा था। इसी विवाद में उक्त लोगों ने गत दिवस उसे रास्ते में रोककर मारपीट की व गंभीर घायल कर मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपी लोगों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
No comments:
Post a Comment