बठिंडा. चोरी करने के मामले में गिरफ्तार एक व्यक्ति बीते दिनों पुलिस चौकी भुच्चो के दो होमगार्ड कर्मियों को धक्का मारकर चौंकी से फरार हो गया। आरोपित बाथरूम करने के बहाने हवालात से बाहर था। पुलिस चौकी से आरोपित के भगाने के बाद पुलिस टीम ने उसकी तलाश शुरू कर दी और बीती शाम को उसे दोबारा से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि थाना नथाना पुलिस ने ड्यूटी में लापरवाही दिखाने पर दो होमगार्ड कर्मियों के अलावा आरोपित व्यक्ति पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
चौकी इंचार्ज एसआइ जगरूप सिंह ने बताया कि ने बताया कि बीती 12 अगस्त को आरोपित सतनाम सिंह निवासी गांव तुंगवाली को चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिसके खिलाफ थाना नथाना में चोरी का केस भी दर्ज किया गया था। आरोपित को गिरफ्तार करने के बाद उसे पुलिस चौकी की हवालात में बंद किया गया था। एसआइ जगरूप सिंह ने बताया कि 15 अगस्त के चलते चौकी के ज्यादातरह पुलिस कर्मी नाकों की ड्यूटी पर थे और चौकी में कुछ ही कर्मी मौजूद थे। इस दौरान हवालात में बंद आरोपित सतनाम सिंह ने शौचालय जाने की इच्छा जताई। जब ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड कर्मी जगसीर सिंह व चमकौर सिंह ने उसे हवालात से बाहर निकालकर शाैचालय लेकर जाने लगे, तो उक्त कर्मियों को धक्का मारकर चौकी से फरार हो गया। इसके बाद तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद फरार आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई और बीती रविवार को आरोपित सतनाम सिंह को दोबारा से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एसएसपी के आदेशों पर होमगार्ड कर्मी जगसीर सिंह व चमकौर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
दो स्थानों में 8 ग्राम हेरोइन व 36 बोतल हरियाणा मार्का शराब की तस्करी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने दो स्थानों में 8 ग्राम हेरोइन व 36 बोतल हरियाणा मार्का शराब की तस्करी के आरोप में दो लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। सिटी रामपुरा पुलिस थाना के एसआई राजविंदर सिंह ने बताया कि हरदीप सिंह वासी दियालपुरा मिर्जा हाल गली नंबर दो प्रेम नगर रामपुरा मंडी को मोड़ चौक रामपुरा मंडी के पास 8 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। वही तलवंडी साबो पुलिस के सहायक थानेदार गुरप्रीत सिंह ने बताया कि गुरसेवक सिंह वासी कोटली खुर्द जिला बठिंडा को 36 बोतल हरियाणा मार्का शराब की तस्करी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर बहिमण रोड सिंगो के पास से गिरफ्तार किया गया है।
रंजिशन दो लोगों से चार ने की मारपीट, घायल लोगों के बयान पर केस दर्ज
बठिंडा. मारपीट के दो मामलों में पुलिस ने चार लोगों को नामजद किया है। पहले मामले में थर्मल पुलिस थाना के पास रमनदीप सिंह वासी सिविया ने शिकायत दी कि गांव सिविया में नाथा सिंह के साथ उसकी जानपहचान है लेकिन उससे किसी भी मामले को लेकर न तो कोई विवाद था व न ही झगड़ा लेकिन इसके बावजूद उक्त व्यक्ति ने गत दिवस उसे रास्ते में रोककर मारपीट की व घायल कर फरार हो गया। मामले में पुलिस ने हमलावर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वही दूसरे मामले में थाना संगत पुलिस के पा कुलविंदर सिंह वासी जस्सी बागवाली ने शिकायत दर्ज करवाई कि दर्शन सिंह, किंदी, जोगराज सिंह वासी कोटगुरु एक लड़की से उसकी जानपहचान होने के चलते उससे रंजिश रखते थे व अक्सर उसे लड़की से बात करने से रोकते थे। इसी रंजिश में उक्त लोगों ने मिलकर गत दिवस उसे रास्ते में रोककर मारपीट की व गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने अभी किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।
दहेज प्रताड़ना व सामान हड़पने वाले दो लोगों पर दर्ज करवाया महिला ने केस
बठिंडा. महिला थाना ने दहेज प्रताड़ना के मामले में दो लोगों को नामजद किया है लेकिन इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। महिला थाना पुलिस के पास सहिजप्रीत कौर वासी तुंगवाली ने शिकायत दी कि उसका विवाह यादविंदर सिंह वासी चिनारथल के साथ हुआ था। शादी के बाद यादविंदर सिंह व उसकी सास हरजिंदर कौर उसे दहेज लाने के लिए परेशान करने लगे वही दाज में जो साजों सामान उसके अभिभावकों ने उसे दिया था उसे भी हड़प कर लिया व उसे घर से निकाल दिया। मामले की शिकायत जिला पुलिस के पास करने के बाद महिला थाना ने जांच पड़ताल की व दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
No comments:
Post a Comment