बठिंडा. शहर में अपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। बस स्टैंड के पास मामूली तकरार के बाद लगभग दो दर्जन युवकों ने घातक हथियारों से लैस होकर एक दुकानदार पर हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। जानकारी अनुसार बस स्टैंड के पास जूस व फ्रूट का काम करने वाले जयविजय दुकान पर बैठा था तभी स्कूटी पर सवार एक युवक महिला के साथ पहुंचा और उसने जूस पीने के बाद पैसे देने में आनाकानी की ओर गाली गलोच पर उतर आए। जयविजय ने हाथ जोड़कर उनसे माफी मांगने की कोशिश की लेकिन युवक शायद नशे में था तो उसने कहा कि वे 2 घंटे के भीतर ही तुझे मजा चखाएंगे। थोड़ी समय बाद ही वह अपने साथ लगभग दो दर्जन युवकों को लेकर आ धमका। उन्होंने ईंट पत्थर बरसाकर पहले दुकान के शीशें तोड़े व फिर कृपानों व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। शोर सुनकर उसका भाई जो नजदीक ही करियाने की दुकान करता है बचाने आया तो उससे भी मारपीट की। उनकी इस लड़ाई में एक महिला भी चपेट में आ गई जिसकी टांग टूट गई, जिसे नौजवान वैल्फेयर सोसायटी के सदस्यों ने सिविल अस्पताल पहुंचाया। युवक जान से मार देने की नीयत से उस पर हमला करते रहे और वह चिलाता रहा। हमले में उसकी एक टांग व बाजू टूट गई जिसे सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि हमलावर धोबीआना बस्ती के थे जिसका नेतृत्व कालिया नामक बदमाश कर रहा था और कह रहा था कि यह जीवित बचना नहीं चाहिए। बुरी तरह घायल करने के बाद युवक आराम से चले गए जबकि कुछ ही दूरी पर बस अड्डा पुलिस स्टेशन भी मौजूद है लेकिन बदमाशों के इस तांडव के दौरान कोई भी पुलिस कर्मी वहां नहीं पहुंचा। इस घटना को लेकर व्यापारी वर्ग में पूर्ण रोष है। पंजाब व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित कपूर, सचिव संदीप वर्मा, मैहना चौक बाजार के अध्यक्ष योगेश वर्मा ने कहा कि शहर में गुंडागर्दी बढ़ गई है पुलिस इन पर नकेल कसने में नाकाम है। युवा व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष अशोक गर्ग ने कहा कि कब तक व्यापारी गुंडा तत्वों से मार खाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि पहले ही कोरोना के कारण मंदी का दौर चल रहा है ऊपर से व्यापारियों पर रोजाना हमले हो रहे है और पुलिस मूंक दशक बनी हुई है। थाना प्रभारी बस अड्डा चौंकी मनप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने कालिया नामक युवक की पहचान कर ली है लेकिन अभी वह फरार है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पाकिस्तान में फिदायीन हमला, PM शहबाज बोले- भारत ने कराया:रक्षा मंत्री का
अलग दावा- अफगानिस्तान जिम्मेदार; इस्लामाबाद कोर्ट कैंपस ब्लास्ट में 12 की
मौत
-
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट को लेकर
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अलग-अलग दावे किए
हैं। PM शहबाज ...
9 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें