-बरसाती पानी की निकासी के लिए करोड़ों रुपए खर्चने वाले वित्तमंत्री दें जवाब, शहर के हुए नुक्सान के लिए कौन जिम्मेदार: सरूप सिंगला
बठिंडा. शिरोमणी अकाली दल के पूर्व विधायक, विधानसभा हलका बठिंडा शहरी से उम्मीदवार सरूप चंद सिंगला ने वीरवार सुबह ही बरसात के पानी से जल-थल हुई गलियों के गंदे पानी में घुस कर लोगों को मिलकर उनकी मदद की। हालात परसराम नगर की गलियों में सामने आए जहां ऊंची बनीं सड़कों के कारण घरों में भी पानी घुस गया, यहां तक कर वित्तमंत्री के दावों की पोल खोलते हुए, पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने वित्तमंत्री के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा कि बरसाती पानी की निकासी के लिए वित्तमंत्री के करोड़ों रुपए खर्चने के दावों की विजीलैंस जांच हो, क्योंकि यह घपला टाईलों वाले घपले से भी बड़ा घपला है। सिंगला ने प्रैस बयान जारी करते हुए कहा कि वित्तमंत्री जवाब दें कि आज बरसाती पानी की निकासी न होने के कारण जो शहर का नुक्सान हुआ है, उसके लिए कौन जिम्मेदार है? छोटे-छोटे बच्चे घरों में से पानी निकाल रहे हैं और मुश्किलों का सामना करने के लिए मजबूर हैं। सिंगला ने परसराम नगर में सीनियर डिप्टी मेयर अशोक कुमार, शक्ति हाऊस रोड पर डिप्टी मेयर हरमंदर सिंह और राजू सरां एमसी की तरफ से वीडियो बना कर बरसाती पानी की निकासी के लिए किए गए बड़े प्रबंधों के दावों पर सवाल करते हुए, उन पार्षदों को आज सड़कों पर आने की सलाह दी और लोगों के हालातों और वित्तमंत्री के कार्यों बाबत जुबान खोलने की भी सलाह दी। सिंगला ने आरोप लगाया कि शहर के विकास के नाम पर करोड़ों रुपए के घपले हुए हैं, जिनकी उच्च स्तरीय जांच में बड़े खुलासे होंगे। सिंगला ने वीर कालोनी के हालात सार्वजनिक करते हुए नगर निगम बठिंडा की मेयर रमनगोयल से भी शहर निवासियों के हालातों के बारे स्पष्टीकरण देने की मांग की और कहा कि यदि वह शहर निवासियों की मदद नहीं कर सकते तो इस्तीफा दे दें।
सुबह जमकर बरसे बादल, शहर की सड़कों में भरे पानी से आवागम हुआ प्रभावित. -कई इलाकों में लोगों के घरों के अंदर तक घुसा पानी घरेलु सामान हुआ खराब
बठिंडा. वीरवार की सुबह बठिंडा में जमकर बादल बरसे इसके बाद शहर की प्रमुख सड़कों, बाजारों व नीचले इलाकों में पानी भर गया। कई इलाकों में तो पानी लोगों के घरों में भी दाखिल हो गया जिससे उनका घरेलु साजों सामान भीगकर खराब हो गया। वही नगर निगम की तरफ से शहर में पानी की निकासी को लेकर मानसून से पहले किए जा रहे दावों की भी पोल खुल गई। बठिंडा के सिरकी बाजार, पावर हाउस रोड, मिनी सचिवालय रोड की पिछले गलियों के इलावा परसराम नगर सरीखे इलाकों में बरसाती पानी दोपहर तक भरा रहा । हालांकि सुबह बरसात के बाद दोपहर 11 बज तक धूप निकलने से गर्मी का अहसास फिर से होने लगा लेकिन दोपहर बाद बादलों के बीच बूंदाबादी के कारण फिर से मौसम में तबदीली हो गई। दिन ता कापमान जहां 33 डिग्री के करीब पहुंचा वही रात का न्यूनतम तापमान भी 24 डिग्री सेलसियस रिकार्ड किया गया। बरसाती पानी के कारण सर्वाधिक परेशानी वाहन चालकों को झेलनी पड़ी। सिरकी बाजार में तो तीन फुट तक पानी भरने के बाद सभी दुकाने बंद रही जबकि लोग पानी के बीच बंद हुए वाहनों को घसीटकर ले जाते देखे गए। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 जुलाई तक आसमान में बादल छाने व बरसात का सिलसिला इसी तरह से जारी रहेगा।
फोटो - बठिंडा में वीरवार की सुबह हुई बरसात के बाद शहर में सिरकी बाजार, पावर हाउस रोड, मिनी सचिवालय रोड सरीखे इलाकों में भरा बरसाती पानी जिससे आवागन करने वाले लोगों को भरी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वही बाजारों में वाहन पानी के बीच में ही बंद हो गए।
No comments:
Post a Comment