बठिंडा. समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक फ्री वेक्सिन कैम्प का आयोजन डॉक्टर सोनिया गुप्ता जी की अगुवाई में सेहत विभाग के सहयोग से नौजवान वेलफेयर सोसाइटी फ्री कोविड सेंटर, किशोरी राम अस्पताल में किया गया। कैम्प के दौरान सेहत विभाग की और से आई टीम द्वारा 18 वर्ष से लेकर अधिक आयु वाले 200 लोगों की मौके पर ही रजिस्ट्रेशन करके कोविशील्ड की पहली तथा दूसरी डोज़ लगाई गई। कैम्प में वेक्सीन लगवाने वाले हर व्यक्ति के लिए संस्था द्वारा जूस तथा पानी का प्रबंध किया गया। संस्था द्वारा अब तक 19 वेक्सिनेशन कैम्प सेहत विभाग के सहयोग से लगाए जा चुके हैं जिसमें अब तक 4370 लोगों को फ्री वैक्सीन लगाई जा चुकी है। कैम्प के दौरान सेहत विभाग की तरफ से हरजिंदर कौर, जगदीश कौर, परनीत कौर की टीम द्वारा लोगों को वेक्सीन लगाई। कैम्प की देखरेख संस्था के वालंटियर राकेश कांसल, सफल गोयल, साहिब सिंह, राकेश जिंदल द्वारा की गई। इस मौके पर संस्था के सोनू माहेश्वरी, रोहित कांसल, अशोक निर्मल, हाइवे इंचार्ज सुखप्रीत सिंह, चन्द्र प्रकाश, कृष्ण बांसल, कमल वर्मा, हरप्रीत सिंह, नरिंदर बांसल आदि ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया।
फोटो -बठिंडा में नौजवान वैलफेयर सोसायटी की तरफ से आयोजित कैंप में वैक्सीनेशन करवाते लोग। फोटो-अशोक
No comments:
Post a Comment