बठिंडा. रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव अमनदीप गर्ग दीपू की माता कमलेश रानी पत्नी मोहन लाल गर्ग का देहांत हो गया। उनकी मौत पर टीबीडीसीए के जिला प्रधान अशोक बालियांवाली व समस्त टीम ने गर्ग परिवार के साथ दु:ख सांझा किया है। अशोक बालियांवाली ने बताया कि स्व. कमलेश रानी की आत्मिक शांति के लिए श्री गरुड़ पुराण के पाठ का भोग 20 जून, रविवार को दोपहर 1 से 2 बजे तक श्री माता वैष्णो देवी मंदिर, पटेल नगर, बठिंडा में डाला जाएगा। इस दौरान अशोक बालियांवाली के अलावा टीबीडीसीए के वित्त सचिव रमेश गर्ग, प्रीतम सिंह विर्क, आरसीए के महासचिव शमशेर सिंह, सुरेश तायल, एडवोकेट गुरविंदर सिंह, विजय कुमार, केश राज, गुरजिंदर सिंह साहनी, शाम लाल व भट्टी रोड पर स्थित समस्त केमिस्टों ने स्व. कमलेश रानी को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
16 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें