बठिंडा. बठिंडा शहर के परस राम नगर में एक युवती व उसके बच्चों को मकान की देखरेख कर रहे व्यक्ति की तरफ से बदमाशों के साथ मिलकर मारपीट करने के मामले में थाना कनाल पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसमें महिला सिमरन कौर वासी परसराम नगर ने पुलिस के पास दी शिकायत में बताया कि वह परसराम नगर में स्थित एक मकान में पिछले दो साल से किराये पर रह रही है। इस मकान की रजिस्ट्री आरोपी सतपाल, काका व नसीब वासी परसराम के पिता तरसेम लाल के नाम पर है।
वर्तमान में उक्त लोग मकान में कब्जा करना चाहते हैं व इसे लेकर आए दिन उसके साथ झगड़ा करने व मकान खाली नहीं करने पर देख लेने की धमकियां देते थे। इसी रंजिश में उक्त लोगों ने गत दिवस उसके किराये के मकान में कुछ असामाजिक तत्वों को लेकर आए व उसे किराए के दिए मकान से निकाल दिया और उसका सारा सामान सड़क पर फेंक दिया। महिला को गंभीर चोटें भी लगी हैं जिसे उसके परिवार के लोगों ने सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां कैनाल पुलिस ने महिला के बयान दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला ने एक कांग्रेसी नेता व उसके साथियों पर मारपीट करने, कपड़े फाड़ने व मोबाइल फोन तोड़ने के आरोप भी लगाए हैं। सरकारी अस्पताल में दाखिल सिमरन ने बताया कि उसने परस राम नगर गली नंबर 3 में कांग्रेसी नेता का मकान दो लाख 20 हजार रुपए में गहने पर लिया था।
लेकिन उक्त कांग्रेसी नेता लंबे समय से उसे माकन खाली करने का दबाव बना रहा था, जबकि उसने कहा कि उसके दो लाख 20 हजार रुपए दे दे, वो मकान खाली कर देगी लेकिन आरोपी ने उसके पैसे नहीं दिए और करीब जबरदस्ती मकान का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हो गए और सामान बाहर फेंकने लगे। आरोपी के साथ चार-पांच लोग थे, जब उसने उक्त लोगों की वीडियो बनानी शुरू की तो आरोपियों ने उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया और उसके साथ मारपीट कर बाहर कर दिया और उसकी टांग पर डंडे मारे और उसके साथ गालीगालौज किया। यही नहीं जब महिला थाना कैनाल गई तो उसे कुछ देर बाद पता चला कि उसका सारा उक्त लोगों ने सड़क पर फेंक दिया है। लेकिन पुलिस ने उसे थाने से आने नहीं दिया और रात 11 बजे तक थाने में एक कमरे में बिठाए रखा और उसके बाद उसे जाने दिया। उसके परिवार के लोगों ने उसे सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। सिमरन का आरोप है कि उक्त लोगों ने पुलिस की मिलीभगत से ये काम किया है।
No comments:
Post a Comment