बठिंडा. एक व्यक्ति ने पंजाब एंड सिंध बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर जमीन की जाली जमाबंदी बनवाकर 20 लाख रुपए की बैंक लिमिट बनाकर उक्त राशि निकालकर हड़प कर ली। वही राशि निकालने के बाद बैंक की तरफ से तय राशि का न तो ब्याज दिया गया व न ही मूल राशि लौटाई गई। इसके बाद बैंक के ही प्रबंधन ने आरोपी लोगों के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत दी। इसमें फूल पुलिस थाना ने जांच पड़ताल के बाद दो लोगों के खिलाफ मामल दर्ज कर लिया है। पुलिस के पास मनोज कुमार ब्रांच मैनेजर पंजाब एंड सिंध बैक शाखा भाईरुपा ने शिकायत दी कि सुखदर्शन सिंह, रुपिंदर कौर वासी भाईरुपा ने कुछ समय पहले पंजाब एंड सिंध बैंक भाईरुपा की ब्रांच के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर जमीन की जाली जमाबंदी तैयार करवाकर बैंक के पास जमा करवा दी। इसमें जमीन की मूल कीमत भी 20 लाख रुपए बताई गई व बैंक से 20 लाख रुपए की केसीसी लिमिट बनवाकर राशि खातों में ट्रांसफर करवाकर निकलवा ली गई। मामले में जब बैंक ने ब्याज व मूल राशि नहीं लौटाने पर जांच की तो इसमें दी गई जमाबंदी जाली मिली। इस बाबत उक्त आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद मामले में उस समय केसीसी पास करने वाले प्रबंधन व कर्मचारियों के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी गई है।
रंजिशन खेत की पराली व पेड़ों में लगाई दो लोगों ने आग, केस दर्ज
बठिंडा. मौड थाना पुलिस ने रंजिशन खेत में खड़े पेड़ व पराली को आग लगाने वाले दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें पुलिस के पास मिट्ठू सिंह वासी घुम्मन खुर्द ने शिकायत दी कि गगनदीप सिंह वासी घुम्मन खुर्द व गगनदीप का साला वासी अनूपगढ़ मानसा उसके साथ रंजिश रखते थे। इसी रंजिश में उक्त लोगों ने गत दिनों उसके खेत में पड़ी पराली को आग लगा दी व आसपास लगे पेड़ों को भी जला दिया। इससे उसे आर्थिक नुकसान हुआ है। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी ही गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।फोटो सहित-बीटी-1,2-बठिडा में कनाल पुलिस थाना के कर्मियों की तरफ से युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई।
No comments:
Post a Comment