कांग्रेस की दमनकारी नीति नही होगी सहन: सन्दीप अग्रवाल
बठिंडा. देश में जिले को स्वच्छता में पहले नम्बर पर लाने वाले सफाई टिपर यूनियन द्वारा पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। शुक्रवार को चल रहे प्रदर्शन को भारतीय जनता पार्टी ने धरना स्थल पर पहुंच कर समर्थन दिया। भाजपा के प्रदेश सचिव सुखपाल सिंह सरां ने कहा कि लंबे समय से शहर में से कूड़ा उठा रहे टिपर आउटसोर्स सफाई मुलाजिमों को प्रदेश सरकार कि गलत नीतियों के चलते बेहद कम तनख्वाह पर काम करना पड़ रहा है। इससे उनके परिवारों का गुजारा होना बेहद मुश्किल है। सुखपाल सिंह सरां ने कहा कि सूबे की कांग्रेस सरकार की तरफ से प्रदेश को सफाई व्यवस्था में चमकाने वाले कर्मियों के साथ किया जा रहा व्यवहार बेहद शर्मनाक है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार सभी मुलाजिमो की पक्की नौकरी का नोटिफिकेशन तुरन्त प्रभाव से जारी करे व सफाई कर्मियों की तनख्वाह बढ़ाई जाए। वही उनकी हर जायज मांगो को माना जाए। भाजपा के प्रदेश सचिव सरां ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार सफाई कर्मियों की जायज मांगो को मानने में देरी करेगी तो सफाई सेवक यूनियन की काल पर भारतीय जनता पार्टी सफाई सेवक योद्धाओं के साथ मिलकर विधानसभा का घेराव करेंगे। सरां ने कहा कि इस संघर्ष में भारतीय जनता पार्टी सफाई सेवक टिपर यूनियन का समर्थन करती है।
इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि हर फ्रंट पर फेल हुई कांग्रेस आउटसोर्सिंग सफाई सेवको के हकों व हितों को दबाकर दमनकारी नीति अपना रही है,जिसे पंजाबवासी सहन नहीं करेंगे, व ऐसे दमनकारियों का डट कर विरोध करेंगे। वही टिपर सफाई सेवक ड्राइवर यूनियन के चल रहे धरने में केंटर यूनियन ने भी अपना समर्थन दिया, केंटर यूनियन के प्रधान भोला सिंह ने कहा कि सभी ड्राइवरों को उनके हक मिलने चाहिए, व सरकार इनकी मांग पूरी करे।
फोटो - बठिंडा में टिपर सफाई सेवक यूनियन के संघर्ष का समर्थन करते भाजयुमों के प्रधान संदीप अग्रवाल व अन्य।
No comments:
Post a Comment