बठिंडा. जिले में कोरोना की रोकथाम संबंधी किए जा रहे प्रयत्नों में और योगदान डालते हुए अंबूजा सीमेंट फांउडेशन के एरिया प्रोजैकट मैनेजर मानव मेटी व प्रोजैकट एगजीकियूटिव संजे कुमार की ओर से जिला प्रशासन को कोविड मेकशिफट अस्पताल के लिए 500 पर्सनल हाईजिन किटस भेंट की गई। यह सामान जिले के डिप्टी कमिशनर बी क्षीनिवासन को भेंट करने के लिए एसीएफ से संजे कुमार पहुंचे। यह सामान प्राप्त करने के लिए रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव दर्शन कुमार बांसल भी हाजर थे। उन्होने कंपनी अधिकारीयों का धन्यवाद करते हुए कहा कि कोरोना की रोकथाम में अंबूजा सीमेंट फांउडेशन समय समय पर जिला प्रशासन को राहत सामग्री देता है। एसीएफ अधिकारी संजे कुमार ने बताया कि कोविड मरीजों की देखभाल के लिए सिवल अस्पताल को भी सीएसआर के अंतर्गत सामान दिया गया है।
फोटो - जिला प्रशासन को कोविड मेकशिफट अस्पताल के लिए 500 पर्सनल हाईजिन किटस भेंट करते अंबुजा फाउडेंशन के पदाधिकारी।
No comments:
Post a Comment