बठिंडा. जिला पुलिस ने अफीम, भुक्की, नशीली गोलियों, लाहन व अवैध शराब की तस्करी करने वाले 11 लोगों को नामजद किया है। इसमें सभी आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है।
कोतवाली पुलिस के सहायक थानेदार परविंदर सिंह ने बताया कि दाना मंडी के पास उन्हें मुखबरी हुई थी कि राजस्थान से कुछ लोग अफीम की तस्करी कर यहां सप्लाई करते हैं। इसमें ट्रक चालकों के साथ कुछ अन्य लोगों को उक्त नशे की सप्लाई दी जाती थी। इसी सूचना पर पुलिस ने मौके पर नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर अनाज मंडी बठिंडा के नजदीक दो युवक सुभाष चंद्र व विनोद कुमार वासी श्रीगंगानगर राजस्थान को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो उनके पास एक पैकेट में करीब दो किलोग्राम अफीम बरामद की गई। उक्त नशा उक्त लोग राजस्थान से खरीदकर यहां लाए थे व आगे इसे 2.50 लाख रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से सप्लाई किया जाना था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। नथाना पुलिस के सहायक थानेदार ज्ञानचंद ने बताया कि बलजीत कौर वासी चक्क फतेह सिंह वाला को गांव में 130 नशीली गोलियों की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है।
बालियावाली पुलिस थाना के सहायक थानेदार चमकौर सिंह ने बताया कि सुखप्रीत सिंह, सुखविंदर लाल वासी बालियावाली से 140 नशीली गोलियां जब्त की गई जिन्हें मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। कोटफत्ता पुलिस के सहायक थानेदार गौरा सिंह ने बताया कि बनसो देवी वासी माइसरखाना को 250 ग्राम गांजा के साथ माइसरखाना के पास से गिरफ्तार किया गया है। वही कोटफत्ता पुलिस के सहायक थानेदार संदीप कुमार ने बताया कि सुरजीत सिंह वासी चिनारथल को उसके गांव में अवैध शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली 150 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है। तलवंडी साबों पुलिस के सहायक थानेदार गुरलैब सिंह ने बताया कि हरदीप सिंह वासी मंडी कलां, जगसीर सिंह वासी सैदके जिला मोगा को एक पिकअप गाड़ी में 25 बोतल हरियाणा मार्का शराब की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है।
रामा पुलिस के एसआई गुरप्रीत सिंह ने बताया कि चंद सिंह वासी गांव रामा को 100 ग्राम अफीन के साथ रामा से गिरफ्तार किया गया है। संगत पुलिस के एसआई मेजर सिंह ने बताया कि इकबाल सिंह वासी अतला कलां जिला मानसा को 7 किलोग्राम भुक्की घोड़ा ट्राला में तस्करी करते गांव डूमवाली के पास से गिरफ्तार किया गया है। दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार जगतार सिंह ने बताया कि जसवंत सिंह वासी डोडीपुरा को ड्रेन पुल अकलिया डोडीपुरा रोड के पास से 550 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
No comments:
Post a Comment