बठिंडा. गांव माइसरखाना के तित्तसर साहिब की पार्किंग से कार चोरी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। पुलिस को शिकायत देकर बलवीर सिंह निवासी गांव ज्ञाना ने बताया कि बीती 26 मई को आरोपित गुलाब सिंह निवासी गांव सूच व कुलवंत सिंह निवासी गांव डिख ने उसकी कार नंबर डीएल-02सीजेड-8443 गुरुद्वारा तित्तसर साहिब की पार्किंग से चाेरी कर ले गए। कार में 96 हजार रुपये की नकदी भी थी। आरोपितों की पहचान गुरुद्वारा की पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हुई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर चोरी की गई कार व 96 हजार रुपये की नकदी बरामद कर मामला दर्ज किया गया।
नशीली गोलियां व हेरोइन समेत तीन गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से नशीली गोलियां व हेरोइन बरामद की है। जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना तलवंडी साबो के एसआइ अवतार सिंह के अनुसार बीती बुधवार को पुलिस टीम ने तलवंडी साबो में नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान शक के आधार पर स्विफ्ट कार नंबर पीबी-03एजे-4600 को रोककर उसमें सवार आरोपित हर्षवीर सिंह निवासी तलवंडी साबो व अमनदीप सिंह निवासी गांव माहीनंगल की तलाशी ली, तो उनके पास से 100 नशीली गोलियां व 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह थाना सदर रामपुरा के एएसआइ बलजीत पाल सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव कराड़वाला निवासी बिट्टू सिंह को 750 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित नशा तस्करी का काम करता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
-----
No comments:
Post a Comment