बठिंडा. जिले में वीरवार को 11 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई। इसके बाद अब तक 849 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिले में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 4900 है। जिसमें अधिकतर लोग होम आइसोलेशन में है। सेहत विभाग के आंकड़ों के अनुसार मेडिकल टीम द्वारा अब तक 313721 लोगों के सैंपल लिए गए। वहीं मई माह के 26 दिनों में विभाग की टीम द्वारा 86813 लोगों के सैंपल लिए गए। जिसमें 16344 कोरोना संक्रमित मिले, वहीं 480 संक्रमितों की मौत हुई है। पीड़ितों की जो संख्या सामने आई जिसमें संक्रमण की दर यानी पॉजिटिविटी रेट 12 प्रतिशत रही और रिकवरी रेट 85.84 रही, वहीं मई माह के 26 दिनों में पॉजिटिविटी रेट 18.82 रही है। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों में मौत का आंकड़ा कम होते नहीं दिख रहा है। जिले में कोरोना वायरस के 4494 केस एक्टिव बताए जा रहे हैं।
वीरवार को मानवता की सेवा में समर्पित सहारा जन सेवा द्वारा कोरोना महामारी में कोरोना से होने वाले मृतकों का पी.पी.ई. किटस पहनकर पूर्ण सम्मान के साथ सभी धर्मों के अनुसार संस्कार किया जाता है कोरोना वारियर्स टीम कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कोरोना पॉजिटिव मृतकों का पूर्ण सम्मान और धार्मिक सामान के साथ संस्कार करते हैं सहारा कोरोना वारियर्स टीम जग्गा सहारा, गुरविंदर बिंदी, हरबंस सिंह, सुमित ढींगरा, टेक चंद, सूरजभान गुनी, राजेंद्र कुमार, हरदीप सिंह, विशाल कुमार, मिश्रा, अर्जुन, तिलक राज, कमल गर्ग, गौतम गोयल, मणिकरण शर्मा, संदीप गिल, संदीप गोयल, सिमर गिल, आशु गोयल, नितिश सेन, शिवम राजपूत, आर्यन मेहरा, शाम मित्तल टीम द्वारा बठिंडा जिला के गांवो और तहसीलों में जाकर संस्कार किया जाता है।
मृतकों की सूची--
1- सुखमेल सिंह पुत्र रूप सिंह उम्र 46 वासी मोगा जो दिल्ली हार्ट अस्पताल में दाखिल था
2- सत्येंद्रा नाथ बसंता पुत्र पूर्ण चंद्रा बसंता उम्र 55 वासी रामा मंडी जो निवारण अस्पताल बठिंडा में दाखिल था
3- निछत्तर सिंह पुत्र भजन सिंह उम्र 60 वासी फुल्लो मिट्ठी जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल था
4- सुखदर्शन सिंह उम्र 63 वासी डूमवाली जो बोम्बे गैस्ट्रो मे दाखिल था
5- मनजीत कौर पत्नी जसविंदर सिंह उम्र 60 वासी वांडी जो सिविल अस्पताल बादल में दाखिल थी
6- मिट्ठू सिंह पुत्र दिलीप सिंह उम्र 65 वासी भोखडा जो सिविल अस्पताल बठिंडा मे दाखिल था
7- अमृत सिंह पुत्र गंडा सिंह उम्र 75 वासी गुरु सर सहने वाला जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल था
8- सीता सिंह पुत्र कर्मजीत सिंह उम्र 62 साल वासी रामपुरा फूल जो अपेक्स अस्पताल रामपुरा में दाखिल था
9- जीतो कौर पत्नी मिट्ठू सिंह उम्र 65 वासी अली के जो फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में दाखिल थी
10- रंजीत सिंह पुत्र इंदर सिंह उम्र 60 साल वासी कलाल वाला जो गोल्ड मेडिका अस्पताल में दाखिल था
11- परसराम नगर गली नंबर 2 में रहने वाली महिला संगीता (43 वर्ष) पुत्र काली दास जो कोरोना पोजटिव थी कि घर पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर राकेश जिंदल, मोनू शर्मा, राजविंदर धालीवाल, जगदीप सिंह एम्बुलैंसे सहित मौके पर पहुंचे तथा सहित मौके पर पहुंचे शव को श्मशान भूमि में पहुंचा कर प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया।
लगातार तीसरे दिन एकांतवास, नए पाजीविट और एक्टिव मामलों में आई गिरावट: डिप्टी कमिशनर
बठिंडा: डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने बताया कि जिला निवासियों को राहत वाली अहम खबर यह है कि लगातार तीसरे दिन कोरोना प्रभावित मरीज़ों की मौत, घरेलू एकांतवास, नए पाजीविट और एक्टिव मामलों की दर में गिरावट आई है। बीते 24 घंटों दौरान कोरोना के साथ 13 की मौत, 351 नए केस आए और 544 करोना प्रभावित मरीज़ ठीक होने के उपरांत घर वापस लौट गए हैं। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि कोविड -19 के अंतर्गत अब तक कुल 317426 सैंपल लिए गए, जिन में से 38003 पॉजिटिव केस आए, जिस में से 32871 कोरोना प्रभावित मरीज़ करोना वायरस पर फतेह हासिल करके घर वापस लौट गए। इस समय जिले में कुल 4281 केस एक्टिव हैं । इस समय 3866 करोना पॉजिटिव घरेलू एकांतवास में हैं।
No comments:
Post a Comment