कपूरथला (राजेश तलवाड़). कपूरथला के गांव लखन कला के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के गेट पर गांववासियों ने ताला जड़ दिया और बच्चे बाहर गर्मी में खड़े रहे।गांववासियों ने यह कदम स्कूल के अधिकतर शिक्षकों की ड्यूटी विभाग की ओर से एग्जाम में लगाए जाने से खफा होकर उठाया।इस की सुचना मिलते ही आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान गुरपाल सिंह इंडियन अपनी टीम के साथ मोके पर पहुंचे और शिक्षा विभाग के डीईओ बिक्रमजीत सिंह के साथ बातचीत की गेट खोलकर बच्चों को कक्षाओं में भेजा भिजवाया।इस दौरान गुरपाल सिंह ने बताया कि पिछले काफ़ी दिनों से स्कूल अध्यापकों की ड्यूटियों कहीं ओर दफ्तरों में लगाने के कारन बच्चों को पढ़ने में प्राबलम आ रही थी,जिसके बाद इंडियन ने डीईओ बिक्रमजीत सिंह के साथ बातचीत कर शिक्षकों की ड्यूटियों दोबारा इस स्कूल में बहाल करवाई।इंडियन ने कहा कि स्कूली शिक्षा को लेकर आप सरकार किसी तरह की ढील नहीं बरतेगी।उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा प्रणाली में बड़े बदलाव किए जाएंगे।सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को सभी तरह की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में जहां उच्च शिक्षा देने की रफ्तार तेज करेंगे।वहीं,सरकारी व निजी स्कूलों के ढांचों पर भी नजर रखेंगे।बच्चे देश का भविष्य हैं।बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए पंजाब सरकार हरसंभव प्रयास करेगी।जहाँ कही भी शिक्षकों कि कमी उसकी रिपोट तैयार कर शिक्षा मंत्री को भेजी जाएगी और शिक्षकों की कमी को दूर किया जायेगा।उन्होने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से पोस्ट मैटिक स्कालरशिप के तहत 1.90 लाख से अधिक विद्यार्थियों के खाते में 179 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं। वहीं,पढ़ाई में होशियार बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।उन्होंने युवाओं को नशे की दलदल से निकालने व खेलों की तरफ आकर्षित करने हेतु जल्द ही पंजाब सरकार योजना बनाएगी।हर जिले में स्पोर्ट्स कैंप लगाकर,अच्छे खेल ग्राउंड अपग्रेड कर आगामी दिनों में विभिन्न खेलों में कोच भर्ती करके युवाओं को कोचिंग कैंपों के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी एससी विंग के कोडिनेटर अनमोल कुमार गिल,सुरजीत सिंह विकी,आप नेता कमलप्रीत सिंह बाबा,इंदरपाल सिंह लखनकला, सरपंच सतनाम सिंह,सरपंच जीतराम,संत बाबा इंदरपाल सिंह,कुलदीप सिंह सोहल, रघबीर सिंह सोहल,अमरीक सिंह ढिलो,राजबिंदर सिंह नबरदार आदि उपस्थित थे।
पाकिस्तान में फिदायीन हमला, PM शहबाज बोले- भारत ने कराया:रक्षा मंत्री का
अलग दावा- अफगानिस्तान जिम्मेदार; इस्लामाबाद कोर्ट कैंपस ब्लास्ट में 12 की
मौत
-
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट को लेकर
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अलग-अलग दावे किए
हैं। PM शहबाज ...
9 घंटे पहले


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें