कपूरथला(राजेश तलवाड़).नगर निगम कपूरथला के कई इलाके इन दिनों संक्रामक रोगों के मुहाने पर है।जगह-जगह कूड़े के ढेर से उठने वाले सड़ांध व दुर्गंध से लोगों को दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है। मोहल्ले में कुड़ा निस्तारण अथवा डंपिंग प्वाइंट की व्यवस्था न होने से जो जहां चाहता हैं वहीं कूड़ा फेंक देता है।आबादी के हिसाब से कूड़ेदान की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है।कस्बे में मुख्य बाजार सहित जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं,जिसके कारण लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है तथा गंदगी के कारण बीमारियां फैलने का डर लोगों को सताने लगा है।ऐसा ही एक लोगो के हक़ में समय समय पर आवाज उठाने वाले समाज सेवक और यूथ अकाली दल के राष्ट्रीय उपप्रधान अवि राजपूत के ध्यान में उस समय आया जब वह सुबह सैर कर रहे थे।उन्होंने ने शहर के वीआईपी एरिया नजदीक रणधीर स्कूल के सामने लगे कूड़े के ढेर और शहर की बदहाल हुई सफाई व्य्वस्था पर नगर निगम की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन उठाया था।जिसके बाद नगर निगम जो कुम्भ करनी नीद में सो रहा था,तुरंत उठ पड़ा और शहर के वीआईपी एरिया नजदीक रणधीर स्कूल के सामने लगे कूड़े के ढेर की सफाई व्य्वस्था को शुचार रूप दिया और जनता चेन की साँस ली।अवि राजपूत कहा कि सफाई व्यवस्था को सुचारु ढंग से चलना नगर निगम का प्रथम कर्तव्य है,लेकिन शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम घंभीर नहीं है।उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा सफाई अभियान नहीं चलाने के कारण जीना दूभर हो रहा है।शहर के कई वार्डों में तो हालात इस कदर खराब हैं कि नालियां कचरे से भरी पड़ी हुई हैं। पानी सड़कों पर बह रहा है।इसके चलते लोगों को आने-जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इस दौरान शहर वासिओ ने अवि राजपूत द्वारा लोगो के हक़ के लिए समय समय पर आवाज उठाने की जोरदार सरहाना की।
पाकिस्तान में फिदायीन हमला, PM शहबाज बोले- भारत ने कराया:रक्षा मंत्री का
अलग दावा- अफगानिस्तान जिम्मेदार; इस्लामाबाद कोर्ट कैंपस ब्लास्ट में 12 की
मौत
-
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट को लेकर
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अलग-अलग दावे किए
हैं। PM शहबाज ...
9 घंटे पहले


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें