जालंधर. भगत सिंह चौक के पास रविवार सुबह करीब 10.30 बजे बड़ा हादसा हो गया। यहां एक हार्डवेयर स्टोर के गोदाम में लगी लिफ्ट टूट गई। इससे धमाके जैसी आवाज आई। इस हादसे में दो कर्मचारी बुरी तरह से जख्मी हो गए और बाद में एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
सामान के साथ दोनों कर्मचारी भी लिफ्ट में चढ़े थे
शुरूआती जांच में सामने आया है कि भगत सिंह चौक के पास हार्डवेयर का काम करने वाले तिलकराज एंड संस कपूर ट्रेडर्स ने यहां गोदाम बना रखा था। सामने ही उनका स्टोर भी है। दो मंजिल के इस गाेदाम में पहली मंजिल से सामान लाने के लिए माल ढ़ोने वाली लिफ्ट बनाई गई थी। जब माल लेकर दोनों कर्मचारी दूसरी मंजिल से नीचे आ रहे थे तो उस वक्त लिफ्ट टूट गई और सामान व दोनों कर्मचारी धड़ाम से नीचे गिर गए। मरने वाला राजू राज नगर का रहने वाला है, जबकि जख्मी को अभी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ओवरलोड थी लिफ्ट या कोई दूसरी वजह, जांच कर रहे : SHO
इस बारे में SHO मुकेश कुमार ने कहा कि मौके का जाएजा ले लिया है। लिफ्ट ओवरलोड थी या कोई दूसरी वजह, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस जख्मी के बयान ले रही है ताकि हादसे की वजह के बारे में कुछ पता चल सके। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment