बठिंडा। शहर में झपटमारों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। आएं दिन शहर के किसी ना किसी एरिया में महिलाओं से झपटमारी की वारदातें हो रही है। इन वारदातों को अंजाम देने वाले झपटमार सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो रहे है, लेकिन पुलिस इन्हें फिर भी पकड़ नहीं पा रही है। चूकिं पहले पुलिस शिकायत दर्ज होने का इंतजार करती है, अगर कोई शिकायत नहीं देता है, तो पुलिस कोई कार्रवाई भी नहीं करता है। ऐसा ही एक ताजा मामला बीती शनिवार को शहर के पटेल नगर में सामने आया है। जहां पर एक झपटमार सरेआम पैदल जा रही महिला के गले से चेन झपटकर फरार हो जाता है और वारदात एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है। इतना ही उक्त वारदात की फुटेज सोशल मीडिया पर खुद वायरल हो गई है, लेकिन संबंधित थाना कैंट पुलिस को इस वारदात की कोई जानकारी तक नहीं है। थाना कैंट प्रभारी एसआइ गुरमीत सिंह का कहना है कि उनके पास ना तो कोई शिकायत आई है और नहीं कोई पुलिस कंट्रोल रूम से उन्हें कोई जानकारी मिली है, जबकि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है। पुलिस का यह बयान इस बात को साबित करता है कि वह शहर में आएं दिन हो रही झपटमारी की वारदातों को लेकर कितना गंभीर है। ऐसे में सवाल उठने लगा है कि अगर कोई पीड़ित व्यक्ति पुलिस के पास शिकायत नहीं देता है, तो पुलिस कोई भी कार्रवाई नहीं करेगी। क्या पुलिस का कोई फर्ज नहीं बनता कि वह झपटमार को ढूंढे। ऐसे में हररोज हो रही वारदातों के कारण महिलाओं में डर का माहौल बना हुआ है। दरअसल, शनिवार देर शाम को सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज वायरल हुई। इसमें शहर के पटेल नगर में पैदल जा रही महिला का एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीछा किया जा रहा है। इसके बाद उक्त व्यक्ति का महिला के गले से चेन झपटकर मौके से फरार हो जाता है। हालांकि, महिला द्वारा शोर मचाते हुए झपटमार का पीछा करने की कोशिश करती है, लेकिन रात का अंधेरा होने के कारण वह भगाने में सफल रहता है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि उनके पास ऐसी घटना की कोई जानकारी या सूचना नहीं आई है।-
पाकिस्तान में फिदायीन हमला, PM शहबाज बोले- भारत ने कराया:रक्षा मंत्री का
अलग दावा- अफगानिस्तान जिम्मेदार; इस्लामाबाद कोर्ट कैंपस ब्लास्ट में 12 की
मौत
-
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट को लेकर
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अलग-अलग दावे किए
हैं। PM शहबाज ...
9 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें