बठिंडा. प्रदेश के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने तीसरे दिन शहर बठिंडा का दौरा कर विभिन्न वार्डों में नुक्कड़ मीटिंगों को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान कई विकास प्रोजेक्टों की भी शुरुआत की। वही विभिन्न संस्थायों को लाखों रुपए के चैक बांटे गए। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने ब्राह्मण समाज के साथ अहम मीटिंग की और पेश आ रही मुश्किलों का हल करने का भरोसा दिया। इस मौके उन्होंने बठिंडा में भगवान परशुराम भवन बनाने की भी घोषणा की। इसके लिए प्रशासनिक आधिकारियों को उपयुक्त जगह देखने की हिदायतें दीं गई। इस घोषणा से ब्राह्मण समाज में ख़ुशी की लहर है। एक अन्य समागम के दौरान कांग्रेस पार्टी को उस समय बड़ा बल मिला जब दर्जनों परिवार अलग अलग पार्टियों को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। जिन्हें वित्तमंत्री की तरफ से पार्टी में शामिल करते कहा कि उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।
इस मौके उन्होंने अंगहीनों के लिए ट्राईसाइकिल, सिलाई मशीनों और पढ़ाई के लिए 26 लाख रुपए, बाल भवन के विकास के लिए 6 लाख रुपए, कुष्ट आश्रम की रिपेयर के लिए 2 लाख रुपए, सिरकी बाज़ार गौशाला के लिए 10 लाख रुपए, सिरकी बंद धर्मशाला के लिए 3 लाख रुपए, खेता सिंह बस्ती धर्मशाला के लिए 10 लाख रुपए, इन्दरप्रस्त कालोनी की गलियों को पक्का करने के लिए 20 लाख रुपए और किला रोड और बिजली की नई तारे डालने के लिए 11 लाख रुपए के चैक दिए गए। इस मौके मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि शहर बठिंडा उनका परिवार है जिसकी तरक्की और खुशहाली के लिए वह दिन रात मेहनत करेंगे और किसी भी परिवार को कोई समस्या पेश नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार लोक हितों की इमानदारी के साथ पहरेदारी करने के लिए वचनबद्ध है। इस मौके उनके साथ अरुण वधावन जिला कांग्रेस प्रधान, चेयरमैन केके अग्रवाल, चेयरमैन राजन गर्ग, काऊंसलर बलजिन्दर ठेकेदार,पवन मानी, चरनजीत भोला और बड़ी संख्या में काऊंसलर और इलाका निवासी उपस्थित थे।
फोटो- वित्तंत्री मनप्रीत सिंह बादल बठिंडा में विभिन्न विकास प्रोजेक्टों के लिए अनुदान प्रदान करते वही गोशाला में आयोजित समागम के दौरान प्रदेश सचिव पवन मानी के साथ गोसेवा करते।
No comments:
Post a Comment