उन्होंने बताया कि 1.68 करोड़ से आदर्श नगर व वार्ड नंबर एक के सभी मोहल्ले, कालोनी में सड़क बनाने के अलावा इंटरलाकिग टायल लगाई जाएंगी। वार्ड नंबर तीन में 20 लाख की लागत से गुरु गोबिद सिंह नगर, हजुरा कपुरा कालोनी गली नंबर आठ से 9 की सड़कों में पीसी डाली जाएगी। वार्ड नंबर चार में 54 लाख की लागत से सभी गलियों में गुरु गोबिद सिंह नगर, टीचर कालोनी, शक्ति विहार में सड़कों में पीसी डाली जाएगी। इसके अलावा वार्ड नंबर पांच में 47 लाख की लागत से बाबा फरीद नगर व इसके साथ लगते मोहल्ले पर वार्ड नंबर आठ में 60 लाख से गुरु तेग बहादर नगर, परिदा रोड, बीबी वाला रोड, वार्ड नंबर 14 माडल टाउन फेस एक में सड़कों में 63 लाख की लागत से पीसी डाली जाएगी। इंडस्ट्रीयल एरिया में 3.22 लाख की लागत से नई सड़कें बनाई जाएगी। टाइप तीन सिविल स्टेशन में स्थित सरकारी क्वार्टरों में 12 लाख की लागत से इंटरलाक टायलें लगाने का कार्य किया जाएगा। वार्ड नंबर 15 में भाग रोड की गलियों में 8.80 लाख रुपए से इंटरलाक टायलें लगाई जाएगी, जबकि जिला प्रबंधकीय कंप्लेक्स में रंग रोगन के अलावा मरम्मत के लिए 35 लाख रुपए खर्चे जाएंगे।
वित्तमंत्री ने लोगों से मांग कि माडल टाउन फेस वन में स्थित वाटर वर्कस में गुरु की नगरी तक पाइप डालने के लिए 4.28 लाख रुपये की ग्रांट दे दी गई है। इसके अलावा भागू रोड गली नंबर 6 से 11 में डिस्पोजल थे। उस जगह को पार्क के रूप में लेगी। वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने पार्क निर्माण के लिए 9.93 लाख रुपये की ग्रांट दी। इस दौरान मेयर रमन गोयल, सीनियर डिप्टी मेयर अशोक कुमार, डिप्टी मेयर हरमंदर सिंह, केके अग्रवाल, टहल सिंह संधु, रजिदर सिंह, कौंसलर बलजीत कौर, सुखदेव सिंह, सुनील बंसल, राम विर्क, कौंसलर विवेक गर्ग, टहल सिंह बुट्टर, कौंसलर मनजीत कौर मादो राम शर्मा के अलावा सीनियर कांग्रेसी नेता भी शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें