बठिडा : शनिवार को चार ओर कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली हार्ट अस्पताल में दाखिल भगता भाईका निवासी 55 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की शनिवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्हें बीती 22 अप्रैल को दाखिल करवाया था। इसी तरह दूसरी मौत सरकारी राजिदरा मेडिकल कालेज व अस्पताल पटियाला में दाखिल तलवंडी साबो निवासी 70 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की हो गई। उन्हें बीती 17 अप्रैल को दाखिल करवाया था। इसी तरह तीसरी मौत गुरु गोबिद सिंह मेडिकल कालेज फरीदकोट में दाखिल बठिडा के सुखपीर रोड निवासी 75 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की हो गई। उन्हें बीती 22 अप्रैल को कोरोना संक्रमित होने पर दाखिल करवाया गया था, लेकिन 23 अप्रैल की रात्रि उपचार दौरान मौत हो गई। इसी तरह चौथी मौत स्थानीय नामेदव रोड पर स्थित इंद्राणी अस्पताल में दाखिल नेशनल कालोनी निवासी 60 वर्षीय कोरोना पाजिटिव मरीज की भी शनिवार सुबह मौत हो गई। उन्हें भी बीती 14 अप्रैल को दाखिल करवाया था। इसके अलावा स्थानीय वीर कालोनी निवासी 75 वर्षीय एक सस्पेक्टेड कोरोना संक्रमित महिला मरीज की मौत हो गई। सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम के सदस्यों ने मनीकरण, जग्गा सिंह, संदीप गिल, गौतम गोयल व सुमीत ढींगरा ने सभी शवों का पूर्ण सम्मान के साथ परिजनों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
11 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें