बठिंडा: गुरु नानक देव चैरीटेबल ब्लड सैंटर की ओर से आर्शिवाद वैलफेयर सोसायटी के सहयोग से होटल बाहिया हाइटस में ईनाम वितरित समारोह का आयोजन किया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए ब्लड सैंटर के एमडी अजीत सिंह चौधरी ने बताया कि लोगों में रक्त को लेकर जागरूकता फैलाने के माध्यम से ब्लड सैंटर की ओर से पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता करवाई गई थी।
जिसमें शहर के तमाम लोगों ने भाग लिया था। जिस बाबत ही उक्त समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यातिथि डा. अतिन गुप्ता अपनी धर्मपत्नि डा दीपाली गर्ग भी मौके पर उपस्थित रही। उनके साथ बाहिया हाइटस के एमडी बिक्रम बाहिया, एक्स मनिस्टर चिरंजी लाल मौके पर उपस्थित हुए। जज की भूमिका निभाते हुए मैगनेट इंस्टीच्यूट से पिंकी शेवारामनी, बलैसिंग प्ले वे स्कूल शालू गुप्ता और सेंट जॉसफ से शीतल नंदन ने विजेताओं का नाम घोषित किया। स्लोगन में पहला प्राइज़ प्रयाजवल जैन और दूसरा मुस्कान को मिला, जबकि पेंटिंग में पहला प्राइज़ जानवी और दूसरा उत्कर्ष को मिला। इस मौके रक्तदाताओं ने अपने विचार सांझे किए। जिसमें बीरू बांसल, निलेश पठानिया, इंजी. विनय गर्ग, ललित शर्मा और सुखमंदर सिंह खंड ने अपने विचार सांझे किए। आर्शिवाद सोसायटी प्रधान ममता जैन ने ब्लड सैंटर के कार्यो की सराहना की।
फोटो - गुरु नानक देव चैरीटेबल ब्लड सेंटर ने करवाए पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता में विजेताओं को सम्मानित करते मुख्यातिथि।
No comments:
Post a Comment