बठिंडा. पतंजलि परिवार बठिंडा की तरफ से जड़ी-बूटी सप्ताह के अंतर्गत महानगर के विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण तथा औषधीय पौधों का वितरण किया गया। इसी कड़ी के अंतर्गत महिला पतंजलि योग समिति की राज्य कार्यकारिणी सदस्य वीना तथा जिला प्रभारी नवदीश गर्ग की अगुवाई मे पौधारोपण किया गया। सर्वप्रथम योग कक्षा के उपरांत श्रीराम वृद्ध आश्रम में वहां के अध्यक्ष जीवाराम गोयल तथा सचिव पवन मित्तल के सहयोग से पौधारोपण किया गया। तत्पश्चात नई बस्ती पार्क सुधार कमेटी के सहयोग से पार्क में पौधे लगाए गए तथा उसके बाद सिविल लाइन स्थित चिल्ड्रन पार्क में गिलोय, तुलसी, एलोवेरा आदि के पौधे वितरित किए गए।
भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी विजेंद्र शर्मा ने बताया कि हर वर्ष सावन अगस्त माह के प्रथम सप्ताह को पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के निर्देशानुसार हर जिले में जड़ी-बूटी सप्ताह मनाया जाता है तथा 4 अगस्त को आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिवस के अवसर पर जड़ी-बूटी दिवस मनाया जाता है। गत वर्षो की भांति इस बार भी रोज गार्डन के मुख्य द्वार पर प्रातकाल हजारों की संख्या में औषधीय पौधे निशुल्क वितरित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में उषा गर्ग, सुरेंद्र गर्ग, सुमन गर्ग, विजय कुमार, हरबिलास, यश गोयल, कांता चावला, पूर्ण चंद, धर्मपाल, राजेश कुमार, पुष्पा गोयल, प्रवीण गोयल, आदि ने भी सहयोग किया। सचिव पवन मित्तल जी ने पतंजलि के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि औषधीय पौधे हमें जीवन देते हैं प्रकृति तथा प्राणायाम एक दूसरे के पूरक हैं जो प्राणायाम करेगा योग करेगा वह प्रकृति से भी प्यार करेगा। जो प्रकृति से प्यार करेगा उसमें कोई विकृति नहीं आएगी। सभी संकल्प लें कि अपने आसपास इन जीवन दायिनी जड़ी बूटियों को लगाएंगे तथा खुशी के अवसरों पर इन जड़ी-बूटियों को उपहार स्वरूप भेंट में देंगे।
No comments:
Post a Comment