बठिंडा. बंगाल में लगातार हो रही हिंसा में टारगेट कर मारे जा रहे हिन्दू समाज व दलित वर्ग की आवाज उठाते हुए वनवासी कल्याण आश्रम बठिंडा इकाई की तरफ से राष्ट्रपति व बंगाल के राज्यपाल के नाम डिप्टी कमिश्नर बठिण्डा को मांग पत्र सौंपा गया। वनवासी कल्याण आश्रम के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश गर्ग ने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार द्वारा लगातार हिंदुओ पर अत्याचार करते हुए दलित समाज के लोगों को मारा जा रहा है। बहन बेटियों के साथ अत्याचार किये जा रहे हैं। उन्होने कहा की जब से बंगाल में चुनाव खत्म हुई हुए है लगातार हिंसा की घटनाएं बढ़ रही है। लोगों की रक्षा के लिए वहां की सरकार कोई कदम नहीं उठा रही व हिंसा को बढ़ने दिया जा रहा है। हिंसा में प्रभावित 17 से अधिक जिलों में ममता सरकार द्वारा कोई कड़ा एक्शन न लिया जाना बेहद निंदनीय है।
वनवासी कल्याण आश्रम की और से मांग करते हुए कहा गया कि बंगाल में राष्ट्रपति राज लगाया जाए। पीड़ित परिवारों को स्थायी मकान के साथ एक नौकरी दी जाए ताकि वो अपने घर का गुजारा कर सके व अपंग लोगों के लिए पेंशन लगाई जाए। इसी के साथ केंद्र सरकार द्वारा हिंसा की सच्चाई सामने लाने के लिए उच्च स्तरीय कमेटी स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम का गठन किया जाए ताकि घटनाओं का सच सामने आ सके। कैलाश गर्ग ने कहा कि ममता सरकार हिन्दूओ का पलायन करवाना चाहती है, जिसके चलते सभी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सत भूषण गुप्ता,सचिव अश्वनी बेरी, कोषाध्यक्ष टेकचन्द सिंगला, प्रेम नाथ गर्ग, तनसुख गोयल, रामलाल, रमेश ढंड रमेश बंसल,सन्दीप अग्रवाल व अन्य लोग उपस्थित थे
फोटो-- डीसी बठिंडा को मांग पत्र सौंपते वही मामले की जानकारी देते वनवासी कल्याण आश्रम के प्रतिनिधि। फोटो-अशोक
No comments:
Post a Comment