बठिंडा. कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इंडिया मार्कसवादी की जिला इकाई ने पैट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों, तीन खेती कानूनों क विरोध में रोष मार्च निकालकर केंद्र सरकार का पुतला जलाया। इस दौरान सिटू की अगुवाई में आगनवाड़ी वर्कर, एमईएस केट्रेक्ट यूनियन, पीसीएमएसआरयू, अंबुजा सिमेंट व एनएफएल में कार्यरत यूनियन के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सिटू के एमएम बहल ने कहा कि केंद्र सरकार लोगों के हितों से खिलवाड़ कर रही है। पैट्रोल व डीजलों की कीमतों में आए दिन बढ़ोतरी हो रही है।
वही तीन खेती कानूनों को जबरन किसनों पर थोपा जा रहा है। सरकार की इन्ही नीतियों के खिलाफ विभिन्न संगठन आंदोलन के रास्ते पर चल रहे हैं। इस दौरान कामरेड गुरदेव सिंह बाड़ी, इंद्रजीत सिंह सिटू प्रधान, प्रतिभा शर्मा आगनवाड़ी यूनियन, पीसीएमएसआरयू के गणेस कुमार, सिटू के एडवोकेट एमएम बहल, अंबुजा सिमेंट क श्रीनिवास, एनएफएल से हरबंस लाल, एमईएस से प्रदीप कुमार, हरदेव सिंह, स्त्री सभा से कुलदीप कौर, कुलजीत पाल सिंह भुल्लर ने हिस्सा लिया।
फोटो सहित-बीटीडी-4,5- तेल कीमतों व खेती कानूनों के विरोध में समागम कर विरोध जताते। फोटो-अशोक
No comments:
Post a Comment